5000 से ऊपर भक्तों की भीड़ जुटी: सावन माह शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर फल्गु महा आरती का आयोजन किया गया
![]()
भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण
गया जी : बिहार के गया जी में सावन माह शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को फल्गु सेवा समिति के बैनर तले फल्गु महा आरती का आयोजन किया गया. यह फल्गु महा आरती विष्णुपद स्थित देवघाट फल्गु नदी किनारे किया गया. 5000 से ऊपर भक्तों की भीड़ जुटी और फल्गु महा आरती में शामिल हुआ. फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्नालाल पाठक धोकरी की अध्यक्षता में फल्गु महा आरती का कार्यक्रम संपन्न किया गया. हिंदू सनातन धर्म के अनुसार सावन पूर्णिमा का दिन शुभ दिन है. इस दिन बहनों अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधते हैं इस दिन को ही रक्षाबंधन के रूप में मनाया जाता है. आज का दिन ब्राह्मण वर्ग श्रावणी उपाकर्म करते हैं. यह ब्राह्मणों का विशेष पर्व होता है और सावन माह श्री महादेव को समर्पित होता है. आज पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पांच गयापाल ब्रह्मामण केशव पाठक, रंजन बिट्ठल, मानस भैया, अनुराग गुर्दा, श्रीशंत सेन के द्वारा फल्गु महा आरती संम्पन किया गया। आज के इस पावन दिवस पर गया जी में 5000 हजार की संख्या से ऊपर भक्तों का आगमन हुआ. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन श्री विष्णु व महादेव का पूजन, यजन करने से ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है। नारायण विष्णुपाद श्री फल्गु जी कृपा से इस विश्व का कल्याण हो. हम सभी का मंगल हो फल्गु सेवा समिति यही कामना करती है. आज इस महा आरती मे विशेष अतिथि के रूप मे कई गणमान्य पाधरे.
मौके पर बिनोद लाल मेहरवर, मनी लाल बारीक़, गौतम गायब, द्वारिका बाबू बिट्ठल, कमल बारीक़, आशीष कटरियार, अजय कटरियार शशी हल, मुन्नू दुबे, माधव धोकडी, गोपी धोकडी, शम्भू गुर्दा, बैजू चौधरी, बाबू गुर्दा ,मुन्ना गुर्दा, जीतू गुर्दा, छोटू बारीक़ एवम गोकूल दुबे शामिल रहे. फल्गु महा आरती के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया.
Aug 10 2025, 19:22