*परिवार परामर्श केन्द्र में 01 जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजीः-*

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछडे जोड़ों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 01 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार सिंह, महिला थाना प्र0नि0अनीता यादव, यशोदानंदन त्रिपाठी, शशि भारती, राजमंगल मौर्य, म0आ0 श्वेता सिंह ,म0आ0 नेहा सिंह, म0आ0 श्रीतम यादव, म0आ0 रिया व म0आ0 पूनम पाल आदि उपस्थित रही।

*115 राजनीतिक दल अब नहीं रहेंगे पंजीकृत राजनीतिक दल*

*गोण्डा - उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 9 अगस्त 2025 के अपने आदेश द्वारा भारत निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2019 से लगातार 6 वर्षों तक विधानसभा एवं लोकसभा का कोई भी चुनाव न लड़ने वाले और उत्तर प्रदेश में स्थित अपने पंजीकृत पते पर वजूद न रखने वाले 115 राजनीतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग ने पंजीकृत राजनीतिक दलों की सूची से बाहर कर दिया है। सूची से बाहर निकल गए 115 राजनीतिक दल लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29 बी एवं धारा 29 सी के साथ पठित आयकर अधिनियम 1961 के सुसंगत प्राविधानों एवं चुनाव चिन्ह (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के अंतर्गत राजनीतिक दलों को मिलने वाले किसी भी लाभ को प्राप्त करने के हकदार नहीं रहेंगे। राजनीतिक दलों को सूची से बाहर करने के भारत निर्वाचन आयोग के आदेश से क्षुब्ध कोई भी पक्ष आदेश की तिथि से 30 दिनों के भीतर आयोग को अपील कर सकता है।

गोण्डा की ट्रांसजेंडर बहनों ने आयुक्त को बांधी राखी

देवीपाटन मंडल गोण्डा। 9/10 अगस्त 2025 रक्षाबंधन पर्व के मौके पर शनिवार को मण्डलायुक्त सभागार में शहर की ट्रांसजेंडर बहनों ने आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील को राखी बांधकर भाईचारे और स्नेह का संदेश दिया। आयुक्त ने सभी बहनों को पौधा भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान गोण्डा की प्रमुख ट्रांसजेंडर बहन गौरी व उनकी दर्जनों शिष्या शामिल थीं। आयुक्त ने सभी ट्रांसजेंडर को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज आप सबका स्नेह और मंगलकामनाएं पाकर मैं अभिभूत हूं।

हम लोग आपकी सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। रक्षाबंधन का पर्व सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपसी विश्वास, सम्मान और स्नेह का प्रतीक है। सभी ट्रांसजेंडर बहनों का यहां आना और राखी बांधना मेरे लिए गर्व और आनंद का क्षण है।

राखी बांधने के बाद सभी बहनों ने आयुक्त एवं अन्य सभी लोगों को खुशहाली और आपसी सद्भाव के लिए आशीर्वाद दिया। इस दौरान ट्रांसजेंडर बहन गौरी कहा कि देवीपाटन मण्डल में शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि ट्रांसजेंडर बहनों ने आयुक्त कार्यालय पहुंचकर आयुक्त को राखी बांधकर पर्व को खास ढंग से मनाया है।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर आयुक्त, अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

आयुक्त के परिवारजनों ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वितरित की मिठाइयां

बुजुर्गों ने आयुक्त व उनके परिवारजनों को दिया आशीर्वाद

रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील उनकी धर्मपत्नी गरिमा भूषण एवं अन्य परिवारजन पंतनगर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे। सभी ने बुजुर्गों से मुलाकात की उनका हाल-चाल जाना और उन्हें मिठाई भेंट की। सभी बुजुर्गों ने परिवारजनों को स्वस्थ व दीर्घायु जीवन होने का आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान आयुक्त ने वृद्धा आश्रम में साफ-सफाई के साथ भोजन व नास्ता की जानकारी ली।

आयुक्त ने संचालक को भोजन व नास्ता मेन्यू के अनुसार देने तथा स्वास्थ्य की जांच समय समय पर कराने के निर्देश दिए। वृद्धाश्रम में मौजूद एक बुजुर्ग मां ने तुलसीदास की रामायण की प्रति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जिस पर आयुक्त की धर्म पत्नी गरिमा भूषण ने रामायण की प्रति हर हाल में आश्रम पहुंच जाने का आश्वासन दिया। आयुक्त के परिवार जनों के आने से वृद्धा आश्रम के सभी बुजुर्ग काफी प्रसन्न दिखाई दिये उन्होंने कहा की आप लोग हमेशा ऐसे ही यहां आते रहिए।

"रक्षाबन्धन भाई-बहनों का स्नेह का पर्व है. एक-दूसरे को सम्मान देने का पर्व है. बहनों का रक्षा करने का पर्व है. सचमुच यह मेरे लिए अत्यंत खुशी का पल है कि आज रक्षाबंधन का पर्व बुजुर्ग जनों के साथ मनाने का अवसर मिला. आप लोग हमारी विरासत हो, आप लोगों के अनुभव, समझ व त्याग का सम्मान करना हमारी संस्कृति है।

बालगृह बालिका में आयुक्त ने मनाया रक्षाबंधन पर्व

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आयुक्त अपने परिवारजनों के साथ पोर्टरगंज स्थित बालगृह बालिका भी पहुंच जहां उन्होंने बालिकाओं के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को राखी, मिष्ठान व विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ वितरित किए। आयुक्त ने सभी बालिकाओं को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आयुक्त ने इस अवसर पर रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, प्रेम, स्नेह और विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी प्रेम, सम्मान और सहयोग की भावना बनाए रखने के लिए ऐसे पर्व अहम भूमिका निभाते हैं।

बालिकाओं ने भी आयुक्त व उनकी धर्मपत्नी गरिमा भूषण व पुत्री के साथ मिलकर रक्षाबंधन मनाया और अपनी खुशी व्यक्त की। इस पहल से बालगृह का माहौल उत्साह और उल्लास से भर गया। इस अवसर पर चीफ कोऑर्डिनेटर उपेंद्र श्रीवास्तव सहित संस्था के अन्य कर्मी मौजूद रहे।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मंत्री जल शक्ति श्री स्वतंत्र देव सिंह, विधायक तरबगंज व डीएम द्वारा राहत सामग्री का किया गया वितरण

गोंडा।10 अगस्त 2025।

जनपद गोंडा के तहसील तरबगंज अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम ऐलीपरसौली एवं ब्यौंदा माझा में आज उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दौरा कर बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उनके साथ तरबगंज के विधायक प्रेम नारायण पांडेय एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन भी उपस्थित रहीं।

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत एवं बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए तथा प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावितों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद प्रदान की जा रही है।

ग्राम ऐलीपरसौली एवं ब्यौंदा माझा में बाढ़ के कारण कई परिवार प्रभावित हुए हैं। इन गांवों में पहुंचकर मंत्री, विधायक तथा जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री किट वितरित की। प्रत्येक राहत किट में आवश्यक खाद्य सामग्री, दवाइयाँ, पीने का साफ पानी, साबुन, सैनिटरी नैपकिन, टॉर्च, मोमबत्ती इत्यादि शामिल थे।

मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा प्रशासन द्वारा नाव, मेडिकल टीमें, राशन एवं पेयजल आपूर्ति के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रत्येक बाढ़ प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की सराहना की। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि राहत शिविर स्थापित कर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है तथा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

यह दौरा बाढ़ पीड़ितों में विश्वास और सुरक्षा की भावना स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ। प्रशासन पूरी तत्परता से स्थिति पर नियंत्रण रखने हेतु कार्यरत है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, उपजिलाधिकारी तरबगंज विश्वामित्र, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*राखी का त्यौहार मेरा पसंदीदा पर्व मसूद खां*

गोण्डा। आज रक्षाबंधन के पर्व पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गोण्डा मसूद आलम खां ने गोंडा शहर के महारानी गंज स्थित दलित बस्ती में पहुंचकर बहनों से राखियां बंधवाई व उपहार भेंट किया। इस अवसर पर मसूद आलम खां ने कहा -

जो उनका काम है वह अहले सियासत जाने

मेरा पैगाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे।

*हमने हमेशा खुशियां बांटने का काम किया है, भाईचारा को बढ़ाने का काम किया है। हम सभी धर्मों के त्यौहार का सम्मान करते हैं, लेकिन हिंदू धर्म का रक्षाबंधन पर्व मेरा पसंदीदा त्योहार है। यह त्यौहार भाई-बहन के रिश्तों को अटूट बनाता है। इस अवसर पर साथ में खुर्शीद अजहरी, अनिल चौधरी, आसिफ लारी, फरमान खान सभासद, सुरेश वाल्मीकि, राजेश गौतम, अनिल राजपूत, विक्रम मौर्य, शरिक मैनेजर, सहित काफी संख्या मे लोग लोग मौजूद रहे।

*थाना नवाबगंज पुलिस ने 03 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-255/2025, धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण-01. राजेश उर्फ रिक्की पुत्र राम सुरेश निवासी ग्राम बढ़ईपुरवा कल्यानपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा, 02. राजकुमार पुत्र किशुनदेव निवासी ग्राम राम स्वरूपपुरवा कल्यानपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा, 03. राम बाबू पुत्र तुलसीराम निवासी ग्राम बनरही थाना मनकापुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे/निशानदेही से चोरी की 07 अदद बैट्री व 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी अजय गुप्ता पुत्र स्व0 राम फेर गुप्ता निवासी ग्राम मंगुरा बाजार थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा द्वारा थाना नवाबगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि कटरा शिवदयालगंज में किराये के मकान में रहता हूं, तथा दि0 13.07.2025 रात्रि अज्ञात चोरो द्वारा घर के बाहर खड़ी मेरी बैट्री रिक्शा को चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। दिनांक 08.08.2025 को वाहन चेकिंग/रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 01. राजेश उर्फ रिक्की पुत्र राम सुरेश निवासी ग्राम बढ़ईपुरवा कल्यानपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा 02. राजकुमार पुत्र किशुनदेव निवासी ग्राम राम स्वरूपपुरवा कल्यानपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को किशुदासपुर मोड़ पुलिया के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद चोरी की बैट्री व चोरी की आपाचे मोटरसाईकिल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बरामद अपाची मोटरसाइकिल को उन्होंने 15 दिन पूर्व जनपद बस्ती से चोरी किया तथा बरामद बैटरी को 8 दिन पूर्व कटरा कस्बे में ई-रिक्शा से चोरी कर कबाड़ी राम बाबू को बेचने जा रहे थे। पूर्व में भी कई वाहनों से बैटरियां चोरी कर राम बाबू को बेच चुके हैं। लगभग 20-25 दिन पूर्व कनकपुर से ई-रिक्शा की 4 बैटरियां चोरी कर ₹3500 में बेची थीं, निशानदेही पर कबाड़ी की दुकान से 06 चोरी की बैटरियां बरामद हुईं। कबाड़ी संचालक राम बाबू को भी चोरी के माल की खरीद-फरोख्त में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-282/2025 धारा 317(2), 317(4) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर, मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

*थाना नवाबगंज पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार-*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 116/2025 धारा 319(2),318(3),316(2), 336(3), 338 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुनील कुमार यादव पुत्र रामकिशुन यादव निवासी ग्राम धुसवा मौजा दुल्लापुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को ग्राम धुसवा दुल्लापुर से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी अमित कुमार त्रिपाठी पुत्र देवेन्द्र नाथ तिवारी, निवासी ग्राम ठठिया, नवाबगंज गिर्द, जनपद गोण्डा द्वारा दिनांक 20.11.2024 थाना नवाबगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षी अनिल यादव एवं सुनील यादव पुत्रगण राम किशुन, निवासी ग्राम धुसवा दुल्लापुर तथा तिलकराम पुत्र मिश्री लाल, निवासी ग्राम तुलसीपुर माझा, थाना नवाबगंज, जनपद गोण्डा ने उन्हें ग्राम दुर्गागंज, तहसील तरबगंज, जनपद गोण्डा स्थित गाटा सं. 1432 की भूमि दिलाने का आश्वासन देकर फर्जी दस्तावेज (खसरा-खतौनी एवं आधार कार्ड) दिखाए। आरोपियों के कहने पर प्रार्थी ने केशवराम नाम से खोले गए खाते मे 2,50,000/-रू0 ट्रांसफर किए, साथ ही ₹2,50,000/- नगद दिए। बाद में पता चला कि खातेधारक केशवराम पुत्र बाबूलाल, निवासी ग्राम माझा कला, थाना कैण्ट, जनपद अयोध्या हैं, न कि वास्तविक भूमिधर। इस प्रकार आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेज बनाकर लगभग ₹5 लाख की धोखाधड़ी की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 09.08.2025 को थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त सुनील कुमार यादव को ग्राम धुसवा मौजा दुल्लापुर से गिरफ्तार कर लिया गया। थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का लिया जायजा-*

गोण्डा। रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा थाना को0 नगर क्षेत्रांन्तर्गत विभिन्न प्रमुख चौराहों, कस्बों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई तथा उन्हे सतर्क व मुस्तैद रहते हुए भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने, महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व के दौरान जनपद के सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। सभी थानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करने, स्थानीय नागरिकों से संवाद बनाए रखने तथा प्रत्येक स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए कहा गया है। इस दौरान आमजन से अपील की गई कि वे रक्षाबंधन पर्व को शांति, सौहार्द एवं भाईचारे के वातावरण में मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। साथ ही किसी भी समस्या या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल थाने, पुलिस कंट्रोल रूम (112) या सोशल मीडिया के आधिकारिक माध्यमों पर दें, जिससे त्वरित पुलिस कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय सहित अन्य अधि0/कर्मचारी मौजूद रहे।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ राहत सामग्री का किया गया वितरण

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ऐलीपरसौली एवं नकहरा में बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को वितरित किया गया लंच पैकेज व राहत किट

गोंडा।जनपद के तहसील तरबगंज एवं तहसील करनैलगंज अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर राहत कार्य संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज ग्राम ऐलीपरसौली (तहसील तरबगंज) एवं ग्राम नकहरा (तहसील करनैलगंज) में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरण का कार्य संपन्न हुआ।

ग्राम ऐलीपरसौली में आयोजित कार्यक्रम में विधायक तरबगंज श्री प्रेमनारायन पांडेय के द्वारा प्रशासन द्वारा तैयार की गई बाढ़ राहत सामग्री किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री प्रेम नारायन पांडेय ने कहा कि सरकार हर आपदा की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है और प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्यों में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।

इसी प्रकार तहसील करनैलगंज अंतर्गत ग्राम नकहरा में विधायक करनैलगंज श्री अजय सिंह द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री किट वितरित की गई। विधायक श्री अजय सिंह ने कहा कि शासन-प्रशासन मिलकर सभी प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।

प्रशासन द्वारा वितरित राहत सामग्री किट में सूखा राशन, पीने का पानी, मोमबत्ती, माचिस, चादर, साबुन, दवाइयां एवं अन्य आवश्यक वस्तुएँ सम्मिलित थीं।

राहत वितरण कार्यक्रम में तहसील स्तरीय अधिकारी, लेखपाल, ग्राम प्रधान, पुलिस विभाग एवं अन्य विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने राहत सामग्री पाकर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे समय में सरकार द्वारा की गई यह मदद उनके लिए संबल प्रदान करने वाली है।

प्रशासन द्वारा बताया गया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है और ज़रूरत के अनुसार लगातार सहायता पहुँचाई जा रही है। मेडिकल टीम, नावें तथा अस्थायी राहत शिविर भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

बाढ़ राहत सामग्री किट वितरण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी तरबगंज विश्वामित्र, उपजिलाधिकारी करनैलगंज यशवंत राव, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन

गोण्डा। 08 अगस्त,2025

गांधीपार्क स्थित टाउनहॉल में काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित कर देश की स्वतंत्रता संग्राम की वीरगाथा को स्मरण किया गया।

इस गरिमामय अवसर पर जिलाधिकारी गोंडा प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन एवं भाजपा के प्रभारी जिलाध्यक्ष यशवंत लाल सोनकर ने अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों के अदम्य साहस, बलिदान और देशप्रेम को नई पीढ़ी तक पहुँचाना।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अपने संबोधन में कहा कि काकोरी कांड भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण अध्याय है, जिसने युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी सहित सभी क्रांतिकारियों को नमन करते हुए कहा कि उनके बलिदान को सदैव स्मरण रखा जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत करने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को शहीदों के विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम में संस्कृति विभाग, लखनऊ एवं स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए, जिसने माहौल को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। 'सरफ़रोशी की तमन्ना' जैसे गीतों एवं नृत्य-नाटिकाओं ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

यह आयोजन जनपद के नागरिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना तथा स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक प्रयास रहा।

समारोह के अंत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानपत्र व स्मृति चिह्न भेंट किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षक, छात्र एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर अशोक कुमार गुप्ता, जेल अधीक्षक अपूर्वव्रत पाठक, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद, जिला सूचना पर्यटन अधिकारी वंदना पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।