केरल और पश्चिम बंगाल इस्लामिक राष्ट्र बनने की तैयारी में, राष्ट्रपति शासन लगाए केंद्र : गोपाल राय


पूरे देश में धर्मांतरण माफियाओं का जाल,इस्लामिक राष्ट्र बनाना उनका लक्ष्य

लखनऊ। लखनऊ  में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि केरल और पश्चिम बंगाल आज खतरनाक मोड़ पर खड़े हैं। दोनों राज्य मुस्लिम राष्ट्र के रूप में खुद को भारत से अलग करने की साजिश रच रहे हैं। यही वजह है कि यहां लव जिहाद और हिंदुओं के खिलाफ हिंसा तेजी से बढ़ रही है।

गोपाल राय ने आरोप लगाया इन राज्यों में जो घटनाएं हो रही हैं, वे किसी संयोग का नतीजा नहीं, बल्कि सुनियोजित रणनीति का हिस्सा हैं। 1947 में भी ठीक यही माहौल बनाया गया था, जिसके बाद देश का विभाजन हुआ और पाकिस्तान बना। आज केरल और बंगाल में वही तस्वीर दोहराई जा रही है।

उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि अगर अब भी समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यह देश के लिए दूसरा विभाजन साबित हो सकता है। सरकार को चाहिए कि तुरंत इन दोनों राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाए, ताकि वहां की देशविरोधी ताकतों को कुचला जा सके।

गोपाल राय ने कहा कि हिंदू समाज को अब और चुप नहीं रहना चाहिए। हमारे संगठन का मिशन है कि देशभर में जागरूकता अभियान चलाकर हर हिंदू को इस खतरे के बारे में बताया जाए। हम गांव-गांव, शहर-शहर जाकर लोगों को सच्चाई बताएंगे और उन्हें एकजुट करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि केरल और बंगाल में यह सिर्फ कानून-व्यवस्था का संकट नहीं है, बल्कि भारत की अखंडता, संप्रभुता और अस्तित्व के लिए सीधा खतरा है। अगर हिंदू समाज अब भी नहीं जागा, तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी।

वही नालंदा से आए पीड़ित मोतीलाल चौधरी ने बताया की उनकी बेटी ऋतु लापता है  एवं आगरा में जो धर्मांतरण गैंग पकड़ा गया है वहां देखा गया है व पीड़िता के पिता का कहना है कि हमारी बेटी को छांगुर गैंग द्वारा गायब किया गया है |


इसी दौरान पीड़ित प्रदीप कुमार गुप्ता कानपुर निवासी ने बताया कि पुराना सिद्धिपुर धाम नागेश्वर मंदिर की जमीन पर लैंड जिहाद का कार्य चल रहा है जिसमें कई मुसलमान ने कब्जा कर लिया है |

प्रीतम रैकवार ललितपुर से पीड़ित ने बताया कि सत्तार खान शाहरुख खान गफ्फार खान पुत्रग़ण करीम खान दरवाजा तोडकर उनके घर में जबरन घुस गए और उनकी पत्नी को उठा ले गए उनके साथ सामूहिक दुषकर्म किया और धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं एवं अन्य पीड़ितों ने अपनी अपनी समस्या बताई |

बांगलोर के निवसिनी शारदा चौहान की 22 वर्षीय बेटी निर्मला चौहान को थाना नेलमंगला टाउन से वार्ता कर एवं मा० मुख्य मंत्री कर्नाटक को पत्र भेजकर यू पी पुलिस की सहायता से एक सप्ताह के अंदर निर्मला चौहान को बरामद करवाकर उसके माता के सुपुर्द करावा दिया गया |

सनातन हेल्पलाइन' पर सूचना मिलते ही देवरिया से लापता 16 वर्षीय हर्षिता सिंह को हमारे द्वारा सकुशल लखनऊ के मोहनलालगंज से बरामद करवाकर आरोपी युवक को पकड़वाया और नाबालिग को पुलिस को सौंपा दिया गया | दिल्ली से नन्द किशोर गांधी ने बताया की उनकी जमीन पर लैंड जिहाद का मामला संज्ञान में आया जिसे हमारे द्वारा संबन्धित अधिकारियों से वार्ता कर कब्जा मुक्त कराया गया |

राखी बांधकर वापस लौट रही महिला और उसके पुत्र पर धारदार हथियार से हमला
लखनऊ । राजधानी के बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र के ग्राम कठवारा में शनिवार को रक्षाबंधन के दिन एक महिला और उसके पुत्र पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

कठवारा में अपने भाई जितेंद्र गौतम को राखी बांधने आई थीं

पुलिस के अनुसार इटौंजा थाना क्षेत्र के बगहा गांव निवासी अंजू (पत्नी राम लखन गौतम) अपने पुत्र मोहित के साथ ग्राम कठवारा में अपने भाई जितेंद्र गौतम को राखी बांधने आई थीं। भाई को राखी बांधने के बाद दोनों वापस इटौंजा लौट रहे थे। इसी दौरान शिवपुरी रोड पर गांव के ही निवासी विनीत (पुत्र लल्लू) ने अपने साथी सुरेश (पुत्र सुंदर) के साथ मिलकर अंजू और मोहित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

बलरामपुर अस्पताल में दोनों का चल रहा उपचार

हमले में अंजू और मोहित बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बलराम अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी

सूचना पर बीकेटी थाना पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इटौंजा में 18 वर्षीय युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर दी जान
लखनऊ । राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक 18 वर्षीय युवक द्वारा पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक की पहचान मुकुंदपुर मजरा गोहानखुर्द निवासी रोबिन श्रीवास्तव पुत्र गजराज के रूप में हुई है। शनिवार शाम करीब 5:30 बजे ग्रामीणों ने देखा कि गांव के बाहर स्थित एक नीम के पेड़ पर युवक रस्सी के सहारे लटका हुआ है। तुरंत यह सूचना इटौंजा थाना पुलिस को दी गई।

आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में मौजूद फील्ड यूनिट टीम को भी बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रारंभिक जांच के बाद शव को नीचे उतरवाया। परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा भरने की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों से पूछताछ के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। अचानक हुई इस घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं और मृतक के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
लखनऊ में स्ट्रीट डॉग से कुकर्म, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

लखनऊ । राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देनेे वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक द्वारा स्ट्रीट डॉग के साथ अमानवीय कृत्य किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना पत्रकारपुरम इलाके की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।

खाने की लालच देकर अपने पास स्ट्रीट डॉग को बुलाता था युवक

आरोपी की पहचान विनयखंड निवासी सोनू विश्वकर्मा के रूप में हुई है। वीडियो में वह रात के समय एक स्ट्रीट डॉग को खाने का लालच देकर पास बुलाता है और फिर उसके साथ गलत हरकत करता है। स्थानीय लोगों ने यह शर्मनाक कृत्य देखकर कड़ा विरोध जताया, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला।

एनजीओ की टीम ने तुरंत कुत्ते की मेडिकल जांच कराई

घटना का वीडियो 'आसरा द हेल्पिंग हैंड्स' नामक एनजीओ के पास पहुंचा। एनजीओ की टीम ने तुरंत कुत्ते की मेडिकल जांच कराई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में यह मामला 7 अगस्त का निकला।शनिवार को पुलिस ने वीडियो साक्ष्य के आधार पर सोनू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया।इंस्पेक्टर गोमती नगर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
रक्षाबंधन मनाकर लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत
लखनऊ । राजधानी में रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 53 वर्षीय महिला की जान चली गई। हादसा लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर इंदिरा नगर स्थित गोयल हाइट्स के पास बनी सर्विस लेन पर हुआ। पुलिस के अनुसार आलमबाग के सेक्टर डी निवासी सुशीला देवी अपने मायके गई थीं, जहां उन्होंने अपने भाई को राखी बांधी और दोपहर बाद घर लौट रही थीं। इसी दौरान, बीबीडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोयल अपार्टमेंट के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुशीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

अज्ञात वाहन की पुलिस ने शुरू की तलाश

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बीबीडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसा करने वाले वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।परिवार के सदस्यों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, घर में कोहराम मच गया। रक्षाबंधन जैसे शुभ दिन पर हुई इस दुर्घटना ने पूरे परिवार और रिश्तेदारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। वहीं पुलिस वाहन की चालक की तलाश में जुट गई है।
सपा नेता आजम खां के करीबी पूर्व आईएएस अब्दुल समद पर भ्रष्टाचार का शिकंजा, आय से 113 प्रतिशत अधिक संपत्ति का आरोप
लखनऊ । गाजियाबाद के पूर्व नगर आयुक्त और सपा नेता आज़म खां के करीबी माने जाने वाले सेवानिवृत्त आईएएस अब्दुल समद पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। विजिलेंस आगरा सेक्टर थाने में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उनकी आय से करीब 2.97 करोड़ रुपये अधिक पाए गए
वर्ष 2022 में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने विजिलेंस को उनके खिलाफ खुली जांच के आदेश दिए थे। विजिलेंस इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार दुबे की विस्तृत जांच में सामने आया कि गाजियाबाद नगर आयुक्त रहते हुए अब्दुल समद ने अपनी वैध आय की तुलना में 113% अधिक खर्च किया। जांच रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने सभी स्रोतों से कुल 2.62 करोड़ रुपये की आय अर्जित की, जबकि उसी अवधि में 5.59 करोड़ रुपये की संपत्ति और खर्च किए गए। यानी उनकी आय से करीब 2.97 करोड़ रुपये अधिक पाए गए।
लखनऊ, आजमगढ़ और जौनपुर में है इनकी संपत्तियां
जब उनसे अतिरिक्त संपत्ति और खर्च के बारे में दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। विजिलेंस को यह भी पता चला कि उनके पास लखनऊ, आज़मगढ़ और जौनपुर में संपत्तियां हैं। हालांकि इनका जिक्र दर्ज मुकदमे में नहीं किया गया है, लेकिन जांच में इन बिंदुओं को भी शामिल किया जाएगा। गाजियाबाद में उनकी पोस्टिंग के दौरान डस्टबिन, कंप्यूटर और स्ट्रीट लाइट की खरीद में अनियमितताओं के आरोप लगे थे। कई फैसलों को मनमाना और अपारदर्शी बताया गया।
अब्दुल समद पहले भी विवादों में रहे
अब्दुल समद पहले भी विवादों में रहे हैं। मार्च 2023 में विशेषाधिकार हनन के मामले में उन्हें विधानसभा में पांच पुलिसकर्मियों के साथ रात 12 बजे तक कैद की सजा मिली थी। यह मामला 2004 का था, जब वे कानपुर में सीओ (पीपीएस) पद पर तैनात थे और विधायक सलिल बिश्नोई से कथित दुर्व्यवहार के कारण विवाद हुआ था। बाद में उन्होंने सदन में माफी मांग ली थी और पीसीएस से आईएएस बने।
उत्तर प्रदेश मे बारिश से अभी राहत नहीं , 30 जिलों में यलो अलर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के उत्तर से दक्षिण तक के लगभग 30 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रयागराज, वाराणसी, बदायूं, कानपुर, उन्नाव समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम और उत्तरी उड़ीसा में बने चक्रवाती परिसंचरण के चलते 11 अगस्त से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का नया दौर शुरू होने के संकेत हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले एक हफ्ते तक बारिश से राहत के आसार नहीं हैं।

इन जिलों में है भारी बारिश की संभावना:
बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कत्रौज, कानपुर नगर व देहात, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, महोबा, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र।

प्रशासन ने सभी संबंधित जिलों में सतर्कता बरतने और स्थानीय लोगों से सावधानी बनाए रखने की अपील की है। नदी किनारे और जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
रक्षाबंधन स्पेशल ट्रैफिक एडवाइजरी: लखनऊ में सुगम सफर के लिए यह इंतजाम

लखनऊ । रक्षाबंधन पर राजधानी की सड़कों पर भीड़ और वाहन दबाव को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। नागरिकों की सुरक्षित और सुविधाजनक आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा, जबकि अलग-अलग जोन में निर्धारित पार्किंग स्थल भी तय किए गए हैं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल और महिला सुरक्षा के लिए पिंक पेट्रोल की तैनाती की गई है।

इन मार्गो पर रहेगा डायवर्जन

1. चारबाग जाने वाले वाहन अलीगंज, सर्वोदय नगर, समतामूलक, 1090 चौराहा, लालबत्ती, करियप्पा होते हुए कैंट रोड का उपयोग करें।
2. अमीनाबाद जाने के लिए लाटूश रोड, बटलर रोड या कलेक्ट्रेट रोड का उपयोग करें।
3. हजरतगंज की ओर जाने के लिए सिकंदरबाग चौराहा से परिवर्तन चौक होते हुए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।

यहां पर खड़ा कर सकते हैं अपना वाहन

हजरतगंज जोन:
1. क्लार्क्स अवध होटल के सामने (हजरतगंज मुख्य बाजार)
2. संगीत नाटक अकादमी पार्किंग
3. महात्मा गांधी मार्ग मल्टीलेवल पार्किंग (MG Road)
4. विद्यांत कॉलेज के सामने ओपन पार्किंग

चौक/अमीनाबाद जोन

5. अमीनाबाद गांधी आश्रम पार्किंग
6. गुलाला घाट पार्किंग (चौक के पास)
7. टीला वाली मस्जिद के पास पार्किंग
8. राम आसरे पार्क के पास ओपन ग्राउंड पार्किंग

चारबाग/आलमबाग जोन

9. चारबाग रेलवे स्टेशन पार्किंग (नगर निगम के अंतर्गत)
10. आलमबाग बस अड्डा ओपन ग्राउंड पार्किंग
11. रेलवे रोड ओपन पार्किंग (कैंट रोड)

अलीगंज क्षेत्र

12. कपूरथला पार्किंग (निकट कपूरथला चौराहा)
13. समाज कल्याण निदेशालय के पास ओपन पार्किंग
14. भूतनाथ मार्केट मल्टीलेवल पार्किंग (इंदिरा नगर)

गोमतीनगर क्षेत्र

15. विभूति खंड ओपन पार्किंग (Near Janeshwar Mishra Park)
16. फन रिपब्लिक मॉल के पास सार्वजनिक पार्किंग
17. रेलनगर पार्किंग – गोमती नगर स्टेशन के पास

विशेष मल्टीलेवल पार्किंग

18. कैसरबाग मल्टीलेवल पार्किंग (एमजी रोड के निकट)
19. अल्फा प्लाजा मल्टीलेवल पार्किंग (अलीगंज)

विशेष ट्रैफिक व्यवस्था

1.भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती।
2.महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिंक पेट्रोल और महिला पुलिस कर्मी विशेष रूप से सक्रिय रहेंगी।
3.इमरजेंसी सेवाएं (एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि) के लिए ट्रैफिक को तत्काल रास्ता देने की व्यवस्था।

ट्रैफिक पुलिस का नागरिकों से अनुरोध

ट्रैफिक पुलिस द्वारा निर्धारित मार्गों और निर्देशों का पालन करें, सड़क पर वाहन धीमी गति से चलाएं और धैर्य बनाए रखें। अनावश्यक रूप से भीड़ वाले क्षेत्रों में वाहन न ले जाएं । पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को पार्क करें तथा यातायात नियमों का पालन करें सुरक्षित रहें ।
रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर लखनऊ ट्रैफिक पुलिस आप सभी को शुभकामनाएं देती है। सुरक्षित रहें, संयमित चलें।
मेरे खून का एक एक कतरा हिंदू बहन-बेटियों के सुरक्षा के लिए समर्पित : गोपाल राय


लखनऊ । रक्षा बंधन के पावन अवसर पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को देशभर से आई 51 हिंदू बहनों ने राखी बांधकर सम्मानित किया। यह आयोजन मात्र एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि उन बहनों की सामूहिक कृतज्ञता और विश्वास का प्रतीक बना, जिन्होंने गोपाल राय को नारी सुरक्षा, धर्म रक्षण और सांस्कृतिक चेतना के सशक्त प्रहरी के रूप में स्वीकार किया है। बहनों ने यह स्पष्ट रूप से कहा कि यह राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि एक संकल्प है — उन हाथों की रक्षा का, जिन्होंने नारी सम्मान की पुनर्स्थापना के लिए अथक संघर्ष किया है। यह दृश्य भावनात्मक भी था और लोगों के बीच गोपाल राय के कार्यों के प्रति बढ़ते सम्मान को दर्शाता था, जहां उन्हें एक सामाजिक और धार्मिक नेतृत्वकर्ता के रूप में देखा गया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने गोपाल राय के उन कार्यों की सराहना की, जिनकी गूंज अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुनाई देने लगी है। उन्होंने लव जिहाद से पीड़ित सैकड़ों हिंदू बहनों की घर वापसी करवाई और उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर दिया। छांगुर जैसे जिहादी तत्वों के चंगुल से सैकड़ों हिंदू परिवारों को मुक्त कराकर उन्होंने उन्हें भयमुक्त जीवन की ओर अग्रसर किया। देशद्रोही छांगुर को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका रही। धमकियों और दबावों के बावजूद उन्होंने कभी झुकने का नाम नहीं लिया और पूरी मजबूती के साथ सनातन धर्म की रक्षा में डटे रहे।

गोपाल राय ने ‘सनातन हेल्पलाइन सेवा’ की शुरुआत कर संकट में फंसे सनातनियों को तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई। उन्होंने धर्मांतरण के विरुद्ध खुला मोर्चा लेते हुए हजारों लोगों को पुनः सनातन धर्म की ओर लौटाया। युवाओं को जागरूक कर उन्हें संगठित किया और उनके भीतर अपने धर्म, संस्कृति और अस्तित्व के प्रति चेतना जागृत की। लखनऊ से मुर्शिदाबाद तक निकाली गई ‘सनातन आक्रोश यात्रा’ के माध्यम से उन्होंने यह संदेश दिया कि अब अन्याय के विरुद्ध हर सनातनी एकजुट होकर खड़ा होगा।

विकसित उत्तर प्रदेश” की दिशा में ईसीसीई पर राज्य स्तरीय परामर्श बैठक सम्पन्न
लखनऊ। आगामी नवम्बर माह में प्रस्तावित 5वें राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन की तैयारियों के तहत महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा योजना भवन, लखनऊ में "प्रारंभिक बचपन की देखभाल एवं शिक्षा, पोषण एवं माता-बाल देखभाल" विषय पर राज्य स्तरीय परामर्श बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्घाटन विभाग की कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, प्रमुख सचिव श्रीमती लीना जोहरी, सचिव श्रीमती बी. चंद्रकला एवं शिक्षा विभाग की महानिदेशक श्रीमती कंचन वर्मा भी उपस्थित रहीं।

बैठक में प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। बैठक का उद्देश्य ECCE, पोषण एवं देखभाल सेवाओं पर जमीनी अनुभवों, सुझावों व नवाचारों को समेकित कर राष्ट्रीय मंच पर उत्तर प्रदेश की मजबूत नीति प्रस्तुति सुनिश्चित करना था।

मंत्री बेबी रानी मौर्य ने अपने संबोधन में कहा, "बच्चे ही भविष्य की पूंजी हैं, उन पर किया गया निवेश ही विकसित उत्तर प्रदेश का मार्ग प्रशस्त करेगा।" उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों पर नियमित 3 घंटे की ECCE गतिविधियों के संचालन और प्री-स्कूल किट के प्रभावी उपयोग के निर्देश दिए। राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने "पोषण भी पढ़ाई भी" प्रशिक्षण के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन पर बल दिया।

प्रमुख सचिव लीना जोहरी ने आंगनवाड़ी केंद्रों की अवस्थापना सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय व विद्युतीकरण में सुधार हेतु निर्देशित किया। इससे बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण मिल सकेगा।

बैठक में Unicef, राकेट लर्निंग और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। Unicef के श्री ऋत्विक पात्रा ने विकलांग बच्चों की पहचान और “ख़ुशी की चौपाल” के आयोजन पर जोर दिया। राकेट लर्निंग की शुखना ने "आधारशिला" गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के बौद्धिक विकास में सहयोग की जानकारी दी।

बैठक में मिले सुझावों को संकलित कर एक समेकित रिपोर्ट महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार को भेजी जाएगी, जो राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश की प्रस्तुति का आधार बनेगी।