देवघर- के मोहनपुर में तिरंगा यात्रा को लेकर एक अति महत्वपूर्ण बैठक।
देवघर: भारतीय जनता पार्टी मोहनपुर प्रखंड के विवाह भवन में  तिरंगा यात्रा को लेकर एक अति महत्वपूर्ण बैठक हुई इस बैठक की अध्यक्षता विभूति झा ने की हर घर तिरंगा को लेकर बैठक की प्रभारी रीता चौरसिया सह प्रभारी के रूप में पंकज सिंह भदोरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वंदे मातरम के गीत के साथ बैठक की शुरुआत हुई मंडल की प्रभारी रीता चौरसिया ने कहा हर घर तिरंगा को लेकर कार्यक्रम करना है और एक विशाल तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रीय भक्ति का जुनून जागना है। और 15 अगस्त को अपने घर के छत पर सुबह में तिरंगा लगाना है और शाम में तिरंगा को उतार लेना है। तिरंगा ही हमारी शान है तिरंगा ही भारत की जान है तिरंगा ही हिंदुस्तान की पहचान है कार्यक्रम सह प्रभारी पंकज सिंह भदोरिया ने कहा राष्ट्रव्यापी एक कार्यक्रम हर घर तिरंगा कार्यक्रम को मोहनपुर प्रखंड के सभी जनता के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाना है और राष्ट्रभक्ति की जोत को पूरे मोहनपुर प्रखंड में जलाना है साथ पंकज सिंह भदोरिया ने कहा आप सभी भारतीय जनता पार्टी की देवतुल्य कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जाकर अपने-अपने बुथों पर जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों को बतलावे और जनता जनार्दन को इस बार फिर केंद्र में और झारखंड राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का काम करें इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जगन्नाथ यादव सुनील यादव महेंद्र प्रताप शाह बबलू घोष शालिग्राम सिंह सुरेंद्र यादव बिंदी रावत बिरजू टाटी उषा दास राजेश यादव सौरभ सुमन यादव अशोक यादव पुतुल देवी गंगा सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
देवघर-के कांवरिया पथ पर मैथन पावर लिमिटेड की सौजन्य से समाज सेवी संस्था परसन द्वारा शिविर का समापन।
देवघर: के कांवरिया पथ पर आज दिनांक 08 अगस्त 2025 को मैथन पॉवर लिमिटेड के सौजन्य से समाजसेवी संस्था परसन द्वारा श्रावणी मेले में कार्यरत पुलिस कर्मियों हेतु दस दिवसीय स्वास्थ्य शिविर की समापन किया गया। समापन के अवसर पर आए अतिथि के रूप में झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के देवघर शाखा अध्यक्ष मान सिंह मुर्मू ने धन्यवाद करते हुए कहा की इस शिविर से हमलोगों को काफ़ी राहत मिल जाती है। व्यवस्थाओं के सीमित रहने के कारण इस तरह का शिविर लगना सभी पुलिसकर्मियों के लिए राहत भरा रहता है। पुलिस मेंस एसोसिएशन के देवघर शाखा के सचिव मुकेश कुमार मिश्रा ने शिविर को बहुत अच्छा बताते हुए आग्रह किया कि अगले साल से यह शिविर पूरे सावन महीने के लिए लगाया जाए। शिविर के संचालक सह भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यक्रम समन्वयक सौरभ कश्यप ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी संस्था के माध्यम से 610 पुलिस कर्मियों को मुफ्त चिकित्सकीय सलाह के साथ साथ मुफ्त दवाएं दी गई। चिकित्सक के रूप में जाने माने चिकित्सक डॉ डी के मंडल अपनी सेवा पुलिसकर्मियों को दिए। शिविर के समापन में छोटू कुमार, उपेंद्र कुमार, लालधर महतो, जीवन प्रसाद, उमर अली सहित पुलिस मेन्स एसोसिएशन के अन्य लोग उपस्थित रहे।
देवघर-श्रावणी मेला को लेकर लगाए गए बरनवाल सेवा शिविर का आज हुआ समापन।
देवघर: श्रावणी मेला को लेकर कांवरिया पथ भूतबंगला खिजुरिया में बरनवाल समाज की ओर से लगाए गए मासव्यापी सेवा शिविर का शुक्रवार शाम को समापन हो गया।शिविर संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पंकज बरनवाल ने बताया कि एक माह तक कांवरियों की निस्वार्थ भाव से समाज के लोगों ने सेवा की।इस दौरान शिविर में आए कांवरियों को निःशुल्क पेयजल , निम्बूशरबत,चाय,फलाहार और रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी। उन्होंने बताया कि देवघर का बरनवाल समाज सामाजिक क्षेत्र में काफी सक्रिय है और शिविर में उनका काफी सहयोग मिला। जिसमें बरनवाल समाज की महिलाएं भी काफी बढ़-चढ़कर श्रद्धालुओं की सेवा की शिविर समापन के समय अविनाश बरनवाल, रबीन बरनवाल, सुधांशु बरनवाल,राजेश बरनवाल, विश्वनाथ बरनवाल, श्याम बरनवाल, विनय बरनवाल,परमानंद बरनवाल, सौरव कश्यप, लल्लू बरनवाल, आशीष बरनवाल, मंटू बरनवाल,प्रहलाद बरनवाल,सागर कुमार,रोहित बरनवाल,अजय कुमार एवं सैकड़ों बरनवाल उपस्थित थे।
देवघर- बाबा बैधनाथ वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सरकारी विद्यालयों में चलाएं गए क्विज प्रतियोगिता।
देवघर: बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संस्था के केंद्रीय सचिव डॉ मनोज कौशिक अचार्य के निर्देश पर सरकारी विद्यालयों में चलाए जा रहे क्विज एवं अन्य प्रतियोगिता अभियान के तहत बुधवार को देवघर प्रखंड के मध्य विद्यालय सातर में संस्था के वरिष्ठ सदस्य राजीव कुमार की उपस्थिति में सैकड़ो बच्चों के बीच जूस, नारियल पानी, तेल, मधु, स्केच कलम, वॉटर बॉटल, टूथपेस्ट इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया। प्रतिदिन स्कूल नियमित रूप से आने वाले बच्चों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती सरिता कुमारी राणा, शिक्षक श्री अमरेश झा ,शिक्षिका वंदना कुमारी एवं कौशर अली उपस्थित रहे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालय के बच्चों में प्रतियोगिता कराकर इस प्रतियोगी युग में बच्चों को तैयार करने के लिए संस्था का यह एक कदम बच्चों का सामान्य ज्ञान एवं समान विज्ञान का ज्ञानवर्धन करना उद्देश्य है।
देवघर-ब्रह्मा कुमारीज देवघर शाखा द्वारा मीडिया बंधुओं के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार
देवघर: ब्रह्माकुमारीज देवघर के स्थानीय सेवा केंद्र आनंद भवन में आज बुधवार को मीडिया बंधुओं के साथ रक्षाबंधन मनाया गया. केन्द्र संचालिका रीता दीदी ने रक्षाबन्धन का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि हम बच्चे अभी पावन बनने की प्रतिज्ञा करते हैं. उसका ही यादगार यह राखी बंधन है।पहले ब्राह्मण लोग जाकर राखी बाँधते थे।वास्तव में यह अभी की बात है। हम परम पिता परमात्मा से प्रतिज्ञा करते हैं कि हम कभी विकार में नहीं जाएंगे और पवित्र बन कर आने वाले सतयुगी विश्व का मालिक बनेंगे. पौलिमी बहन ने आज के समय में मीडिया के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज के समय में मीडिया का स्थान अति महत्वपूर्ण है. इसलिये उनकी जिम्मेवारी भी अधिक बढ़ जाती है. इसके पश्चात् रीता दीदी द्वारा मीडिया बंधुओं को आत्मस्मृति का तिलक लगाया गया एवं पवित्रता के प्रतीक स्वरूप राखी बांधी गई एवं मुख मीठा कराया गया. फिर मीडिया बंधुओं को परमात्मा की स्मृतिस्वरूप उपहार दिये गये. आगामी 4 दिनों तक रक्षाबंधन का कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज द्वारा मनाया जाएगा. कार्यक्रम संचालन सत्नारायण भाई ने किया।इसके अलावा सुनील भाई, श्रवण भाई ,बिरजू भाई , मनीष भाई , मेघा भान पूनम बहन सीमा बहन एवं अन्य उपस्थित रहें।
देवघर-गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला के तीन छात्र सीबीएससी नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
देवघर: भंडारकोला स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने एक बार पुनः विद्यालय का नाम रोशन किया है। जौनपुर में आयोजित सीबीएसई द्वारा आयोजित जोनल प्रतियोगिता के ताइक्वांडो प्रतिस्पर्धा में डीएवी के तीन विद्यार्थी विजयी होकर नेशनल स्तर पर अपना दम खम दिखाएंगे। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की सौम्य भारद्वाज, प्रिया कुमारी और आवेद्य सिन्हा भाग लेंगे ।यह प्रतियोगिता इटावा में आयोजित होगी। विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने बच्चों की इस जीत पर खुशी जाहिर की और कहा कि मैं आशा करता हूं कि ये बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीत कर आयेंगे।
देवघर- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा 1 शोक सभा का आयोजन किया गया।
देवघर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा आज बुधवार शाम 6:00 बजे आई एम ए हाॅल देवघर में झारखंड के महानायक दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों एवं चिकित्सकों ने श्री सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
देवघर-रेडक्रॉस द्वारा आयोजित नेहरू पार्क में श्रावणी सेवा शिविर का हुआ समापन।
देवघर: इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर द्वारा राजकीय श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर नेहरू पार्क स्थित में संचालित सेवा शिविर का विधिवद समापन मंगलवार को शाम में हुआ। जानकारी देते हुए रेडक्रॉस चेयरमैन जीतेश राजपाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से रेडक्रॉस द्वारा श्रावणी मेला के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ जी के नगरी में जलार्पण हेतु पधारे देवतुल्य श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी न रहे इसी के निमित्त हमारे द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रेडक्रॉस सदस्यों सहित समाज के अन्य गणमान्य लोगों का सराहनीय सहयोग रहता है। इस शिविर के माध्यम से श्रद्धालुओं के बीच पेयजल, शीतलपेय, फल, सहित अन्य फलाहार सामग्री का अनवरत वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सारवां रजनीश कुमार ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस समर्पण, मनोयोग और मनोभाव से श्रावणी मेला में रेडक्रॉस द्वारा सेवा शिविर के माध्यम से देवतुल्य श्रद्धालुओं की सेवा की जाती है। इसके लिए पूरी रेडक्रॉस कमिटी को कोटि कोटि धन्यवाद और बाबा बैद्यनाथ जी से प्रार्थना है कि आप सभी ऐसे ही सेवा भाव में लगे रहे और आगामी वर्षों में इससे भी वृहत सेवा शिविर का आयोजन करें। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रेडक्रॉस वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल ने बताया कि सैंकड़ों किलोमीटर की पैदल कांवड़ यात्रा करने के पश्चात बाबा बैद्यनाथ जी की नगरी में पधारे हुए देवतुल्य श्रद्धालुओं की सेवा और सुविधा हेतु रेडक्रॉस सहित समस्त शहरवासियों द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है। ताकि श्रावणी मेला का सुगम और सफल संचालन हो सके और आने वाले समय में हमलोग द्वारा और वृहत पैमाने पर सेवा शिविर का आयोजन होगा। आज के समापन शिविर में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सारवां रजनीश कुमार, रेडक्रॉस चेयरमैन जीतेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल,कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, देवनन्दन झा, सुरेशानंद झा,संजय मिश्रा, विजय प्रताप सनातन,राजीव कुमार झा,आजीवन सदस्य आलोक मल्लिक, ज्योति कुमारी, प्रशांत झा, कुमार, पंकज कुमार, संजीव कुमार, सचिन, अभिषेक कुमार, कौशल कुमार, राजनंदन कुमार, नितिश कुमार, राहुल, मिंटू कुमार,अक्षय, सूरजभान, राज सिंह,नितिश चौधरी सहित अन्य सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही।
देवघर- DAV पब्लिक स्कूल भंडारकोला ने चौथे सोमवारी को कमरे के सेवा की।
देवघर: डीएवी भंडारकोला ने चौथे सोमवार को कांवरियों की सेवा की स्थानीय खिजुरिया तोरण द्वार के समीप गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के शिक्षक शिक्षिकाओं और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने हरेक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कांवर यात्रा करने वाले कांवरियों की सेवा की। विद्यालय परिवार ने ताजे फल, फ्रूटी , मिनरल वाटर और लस्सी का वितरण किया। दर्द का स्प्रे लगाकर भी थके कांवरियों के दर्द को कम करने का प्रयास किया गया।लगभग 150 की संख्या में लोग सेवा कार्य में लगातार लगे रहे। डीएवी भंडारकोला के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने इस अवसर पर कहा कि डीएवी वैदिक धर्म की परिकल्पना पर चलता है और इसमें मानव सेवा का अपना विशेष स्थान है।यह निस्वार्थ भाव से दूसरों की सहायता करने की प्रेरणा देती है। दूसरों के दुख-दर्द को समझकर उनकी मदद करना सच्ची मानवता का प्रतीक है। सेवा कार्य करने से एक ओर दूसरों को लाभ पहुँचता है, तो दूसरी ओर हमें आत्मिक संतोष और खुशी भी प्राप्त होती है। देवतुल्य श्रद्धालुओं की सेवा करना ईश्वर की सच्ची पूजा है। इस अवसर पर रेड रोज स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार पांडे भी मौजूद थे।
देवघर- एम्स के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू आज देवघर पहुंची।
देवघर: एम्स के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज देवघर पहुंचे सबसे पहले देवघर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया जहां से वह सड़क मार्ग से देवघर एम्स पहुंची राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के साथ झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मंत्री इरफान अंसारी एम्स के अध्यक्ष एनके अरोड़ा देवघर एम्स के डायरेक्टर सौरव वार्ष्णेय एम्स के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के धुंन से की गई इसके बाद छात्रों के बीच प्रशस्ति पत्र और मेडल वितरण किया गया। राष्ट्रपति महोदया के हाथों सभी एमबीबीएस पास छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया गया मौके पर अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि देवघर महादेव और शक्ति की नगरी है शिव और शक्ति का यह स्थान बेहद पावन धरती है और अभी सावन का महीना भी चल रहा है इस पावन महीने में अपने आप में एक गर्व की बात है उन्होंने पावन धरती को नमन करते हुए कहा कि यहां पर भगवान भोलेनाथ और माता सती का कृपा की धारा भी बह रही है इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2018 25 मई को सिंदरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एम्स की घोषणा की थी उसे वक्त में राजपाल के तौर पर वहां उपस्थित थी ऐसा लग रहा है कि यह जैसे कल की बात हो और आज एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में भी मौजूद रही काफी हर्ष की बात है एम्स की विकास यात्रा में विशेष संबंध रहा है। इसके अलावा कल्चर ऑफ एक्सीलरेशन का शुभारंभ देवघर एम्स में होना काफी गर्व की बात है इसके लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भी बधाई दी है जिन्होंने पदक हासिल किया है इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज के इस समारोह में मंच पर बेटियों की संख्या काफी ज्यादा थी छात्राओं की संख्या आज बढ़ रही है ऐसे बेटियों को विशेष शुभकामनाएं और उनके परिजनों को विशेष बधाई दी है उन्होंने कहा कि देवघर एम्स हमेशा अपनी विकास की गाथा लिखा इसके लिए शुभकामनाएं हैं वहीं देवघर एम्स से पास आउट छात्र ने बताया कि यह काफी हर्ष और गर्व की बात है आज पहले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति महोदय के हाथों सम्मानित होने का अवसर मिला आगे एक कुशल डॉक्टर बन मरीजों की सेवा करने का लक्ष्य है।