गोंडा में आईपीएस अभिषेक दावाच्या को सीओ कर्नलगंज का कार्यभार, पुलिस उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
गोंडा। जनपद में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। हाल ही में स्थानांतरित होकर आए 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक दावाच्या को सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज के पद पर नियुक्त किया गया है।
पदभार ग्रहण के साथ ही पुलिस उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र का पुनर्निर्धारण किया गया है। इसके तहत विनय कुमार सिंह, जो अब तक सीओ कर्नलगंज थे, उन्हें सीओ सदर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, राजेश कुमार सिंह, पूर्व सीओ सदर, को अब सीओ यातायात का कार्यभार सौंपा गया है।
अभिषेक दावाच्या मूल रूप से जयपुर, राजस्थान के निवासी हैं। वे बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में स्नातक हैं और यह उपाधि उन्होंने आईआईटी भुवनेश्वर से प्राप्त की है। युवा आईपीएस अधिकारी के रूप में उनकी नियुक्ति से क्षेत्र में पुलिसिंग को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।















Aug 08 2025, 18:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k