*अखिल भारतीय परशुराम एकता समिति के द्वारा सीएम का नाम सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को चंदन शर्मा के हत्यारों के गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सौंपा*
सुल्तानपुर,अखिल भारतीय परशुराम एकता समिति के द्वारा मुख्यमंत्री का नाम सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को चंदन शर्मा के हत्यारों के गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय परशुराम एकता समिति के महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति मिश्र ने बताया कि जयसिंहपुर थाना क्षेत्र चंदन शर्मा की कार से कुचल कर हत्या के मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस के पकड़ से बाहर आखिर क्यों है। कहीं इसमें पुलिस बड़ी मिलीभगत तो नहीं है।वहीं भारतीय परशुराम एकता समिति के प्रदेश संगठन मंत्री सौरभ मिश्र विनम्र ने पीड़ित परिवार को 25 लाख मुआवजा के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग कि है। उन्होंने पुलिस विभाग पर आरोप करते हुए जयसिंहपुर थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने कि मांग कि है।पीड़ित सोनू तिवारी बरौला निवासी ने बताया कि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर पीड़ित को न्याय दिलाने के कर पोस्ट किया था।
आरोपी के भाई के द्वारा उनके और ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी कि थी जिस प्रकरण में कूरेभार थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद भी अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है। प्रदर्शन के दौरान शीतला प्रसाद पांडेय, बृजेन्द्र मिश्र, अंकित मौर्य, चंदन तिवारी, जितेंद्र साईं, अनूप मिश्र, अंशु, अनिल मिश्र, रवि, मनीष मिश्र, आकाश शर्मा, दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Aug 07 2025, 12:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
26.6k