*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने की नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा।*
सुलतानपुर। जनपद में सबसे सक्रिय एवं व्यापारी हितों की रक्षा के लिए सदैव अग्रणी रहने वाला एक मात्र संगठन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के २ वर्ष पूर्ण होने के पश्चात प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के दिशा निर्देशन में कोर कमेटी की बैठक क्षेत्रीय प्रभारी अवध क्षेत्र अमर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें जिला प्रभारी प्रवीन्द्र भालोटिया ने पुनः विजय प्रधान को जिलाध्यक्ष व अंबरीश मिश्रा को वरिष्ठ जिला महामंत्री के लिए प्रस्तावित किया, जिसको प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के अनुमोदन पश्चात क्षेत्रीय प्रभारी अमर बहादुर सिंह ने मनोनीत किया, तत्पश्चात नव मनोनीत जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ जिला महामंत्री ने जिला कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, जिला संगठन महामंत्री अमरचंद साहू, जिला उपाध्यक्ष गोपाल जी सोनी, विनय सिंह, पारितोष गुप्ता, नारायण राय, अंकुर तिवारी, रमेश कसौधन को मनोनीत किया। इसके साथ ही जिला संगठन मंत्री आदित्य अग्रहरी,व विक्रांत दूबे को मनोनीत किया। जिला मंत्री के लिए चन्द्रदेव मिश्रा, दीपक जायसवाल, आशुतोष झा, दिनेश कसौधन व जिला मीडिया प्रभारी सर्वेश सिंह एवं विधिक प्रकोष्ठ में जयशंकर दूबे, कुलदीप श्रीवास्तव व राहुल श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया। प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय ने सभी जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की नीतियों व कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए सभी से संगठन एवं व्यापरीयों के हितों में ही कार्य करने का आग्रह किया।
Aug 07 2025, 07:24