देवघर-रेडक्रॉस द्वारा आयोजित नेहरू पार्क में श्रावणी सेवा शिविर का हुआ समापन।
देवघर:
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर द्वारा राजकीय श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर नेहरू पार्क स्थित में संचालित सेवा शिविर का विधिवद समापन मंगलवार को शाम में हुआ। जानकारी देते हुए रेडक्रॉस चेयरमैन जीतेश राजपाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से रेडक्रॉस द्वारा श्रावणी मेला के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ जी के नगरी में जलार्पण हेतु पधारे देवतुल्य श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी न रहे इसी के निमित्त हमारे द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें रेडक्रॉस सदस्यों सहित समाज के अन्य गणमान्य लोगों का सराहनीय सहयोग रहता है। इस शिविर के माध्यम से श्रद्धालुओं के बीच पेयजल, शीतलपेय, फल, सहित अन्य फलाहार सामग्री का अनवरत वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सारवां रजनीश कुमार ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस समर्पण, मनोयोग और मनोभाव से श्रावणी मेला में रेडक्रॉस द्वारा सेवा शिविर के माध्यम से देवतुल्य श्रद्धालुओं की सेवा की जाती है।
इसके लिए पूरी रेडक्रॉस कमिटी को कोटि कोटि धन्यवाद और बाबा बैद्यनाथ जी से प्रार्थना है कि आप सभी ऐसे ही सेवा भाव में लगे रहे और आगामी वर्षों में इससे भी वृहत सेवा शिविर का आयोजन करें। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रेडक्रॉस वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल ने बताया कि सैंकड़ों किलोमीटर की पैदल कांवड़ यात्रा करने के पश्चात बाबा बैद्यनाथ जी की नगरी में पधारे हुए देवतुल्य श्रद्धालुओं की सेवा और सुविधा हेतु रेडक्रॉस सहित समस्त शहरवासियों द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है।
ताकि श्रावणी मेला का सुगम और सफल संचालन हो सके और आने वाले समय में हमलोग द्वारा और वृहत पैमाने पर सेवा शिविर का आयोजन होगा। आज के समापन शिविर में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सारवां रजनीश कुमार, रेडक्रॉस चेयरमैन जीतेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल,कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, देवनन्दन झा, सुरेशानंद झा,संजय मिश्रा, विजय प्रताप सनातन,राजीव कुमार झा,आजीवन सदस्य आलोक मल्लिक, ज्योति कुमारी, प्रशांत झा, कुमार, पंकज कुमार, संजीव कुमार, सचिन, अभिषेक कुमार, कौशल कुमार, राजनंदन कुमार, नितिश कुमार, राहुल, मिंटू कुमार,अक्षय, सूरजभान, राज सिंह,नितिश चौधरी सहित अन्य सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही।
Aug 06 2025, 23:16