बरौली के ज़र्जर बसनहीं पुल मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)। ब्लाक क्षेत्र के जर्जर बरौली बसनहीं पुल मार्ग बनाने हेतु ग्रामीणों ने उसकर पंसरवा मोड़ से पदयात्रा करके निर्माण की मांग को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस स दौरान हाथ में थाली चम्मच पीटते हुए बरौली उसकर मोड़ तक सरकार व जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन को जगाने के लिए सपा नेता रवि प्रकाश के नेतृत्व में पद यात्रा निकाल कर विरोध किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। पद यात्रा को संबोधित करते हुए युवा नेता रवि प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश की जनता को धोखा एवं गुमराह करने का काम किया है पिछले आठ सालों से बरौली बसनहीं पुल मार्ग टूटी एवं जर्जर पड़ी हुई है लेकिन लगातार धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन के बावजूद भी सरकार, जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन के कान तक जूं नहीं रेंग रहा है। चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर अगर दो हफ़्ते के अंदर सड़क का काम चालू नहीं हुआ तो बरौली उसकर मोड़ पर भूख हड़ताल करने का काम किया जाएगा जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन एवं यहाँ के जनप्रतिनिधियों की होगी। इस दौरान मौक़े पर पहुचे भीमपुरा थाना थानाध्यक्ष को बलिया जिला अधिकारी महोदय के नाम ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा इस मौके पर रवि प्रकाश यादव, अभिनव यादव विद्रोही, मिलिंद यादव, गोलू यादव,दीपक,अवनीश मिश्रा,अजय , अनीश गुलाबचंद भारती,मनीष, सौरभ, अभय, सोनू , अच्युतानंद राजाराम, विशाल ,अभय सिंह , अभिमन्यु, श्रवण, संदीप, पवन,विवेकानंद आदि रहे।
Aug 06 2025, 20:36