आयुक्त के औचक निरीक्षण से विभागों में मचा हड़कंप

*देवीपाटन मण्डल - देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने विकास भवन गोण्डा के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। आयुक्त के सुबह-सुबह हुये इस औचक निरीक्षण से विकास भवन व कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों में हड़कम्प मच गया। निरीक्षण के दौरान अपर कमिश्नर उपस्थित रहे।

आयुक्त ने विकास भवन में स्थापित मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला पंचायत राज अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा कार्यालय, राज्य कर कार्यालय में स्थित विभिन्न कार्यालय व अनुभाग एवं कलेक्ट्रेट गोण्डा स्थित खनन कार्यालय, मुख्य कोषाधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, व जिला निर्वाचन अधिकारी सहित आयुक्त कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति का भौतिक सत्यापन व निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 17 अधिकारी व 42 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाये, यदि उनका स्पष्टीकरण सन्तोषजनक नही होता है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। 

इस मौके पर आयुक्त ने कहां की शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी समय से कार्यालय में पहुंचे परन्तु कई अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जो कि किसी भी प्रकार से सही नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में निरीक्षण के दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अनुपस्थित नहीं मिलना चाहिए । समस्त अधिकारी व कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंचे एवं कार्यालय के समय उपस्थित रहे।

आयुक्त ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि यदि किसी भी कर्मचारी द्वारा छुट्टी ली जाती है तो उसका एप्लीकेशन स्वीकृत करते हुये रजिस्टर में अंकित करें और यदि कोई भी कर्मचारी क्षेत्र में गया है तो उसको को भी अंकित किया जाये। यदि कोई भी कर्मचारी समय से कार्यालय में नही पहुॅचता है तो उसको अनुपस्थित करते हुये आवश्यक कार्यवाही करें। कार्यालय के कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक सप्ताह उपस्थिति पंजिका को अवलोकित किया जाये।

थाना परसपुर पुलिस ने अवैध देशी तमंचा के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज विनय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना परसपुर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान अवैध देशी तमंचा के साथ आरोपी अभियुक्त शिवांश सिंह पुत्र समरजीत सिंह नि0 ग्रा0 धोबही गजसिंहपुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा को डेहरास नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

04.08.2025 को थाना परसपुर के उ0नि0 सौरभ वर्मा मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु रात्रि गश्त व क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर की सूचना पर डेहरास नहर पुलिया के पास से अभियुक्त शिवांश सिंह पुत्र समरजीत सिंह नि0 ग्रा0 धोबही गजसिंहपुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद मिसफायर कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना परसपुर पर मु0अ0स0- 325/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

डीएम ने की बाढ़ तैयारियों की समीक्षा बैठक

गोण्डा। 04 अगस्त,2025

जिलाधिकारी गोंडा प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ की पूर्व तैयारी एवं बचाव कार्यों की विभागवार गहन समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

इस बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बाढ़ संभावित एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में समय से पहले सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा के समय लापरवाही अथवा सुस्ती किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने स्तर पर तत्काल कार्य योजना बनाकर उसके अनुरूप प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने चेतावनी दी कि निरीक्षण के दौरान यदि किसी भी विभाग की लापरवाही, संसाधनों की कमी या कार्य में उदासीनता पाई गई, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जलस्तर मापने वाले यंत्रों की सक्रियता, राहत शिविरों की स्थापना, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, नावों की व्यवस्था, पशुओं के चारे एवं स्वास्थ्य सेवाओं की पूर्व तैयारी को प्राथमिकता दिए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें एवं राहत कार्यों की भौतिक सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सतर्क है, लेकिन सभी विभागों का समन्वय और सजगता अत्यंत आवश्यक है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, परिवहन विभाग, जिला पूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग सहित सभी अधिकारियों से की गई तैयारी के संबंध में गहन समीक्षा की है।

बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान यदि कहीं कोई कमी पाई गई तो संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, सीडीओ श्रीमती अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

हर घर तिरंगा" कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक

गोण्डा। 04 अगस्त,2025

गोंडा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करता है, बल्कि आमजन में देशप्रेम और एकता की भावना को भी मजबूत करता है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तिरंगे की आपूर्ति, वितरण और प्रचार-प्रसार की सभी व्यवस्थाएं शीघ्रातिशीघ्र सुनिश्चित कर ली जाएं। इसके साथ ही उन्होंने नगर निकायों, ग्राम पंचायतों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य संस्थानों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त संख्या में राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। तिरंगे के वितरण के लिए स्थानीय विक्रेताओं, स्वयं सहायता समूहों की सहायता ली जा रही है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक सरकारी कार्यालय, विद्यालय, अस्पताल तथा सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराने की व्यवस्था की जाए।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रभात फेरी, वॉल पेंटिंग, तिरंगा यात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे।

अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर अभियान को जन आंदोलन का रूप दें और सुनिश्चित करें कि जनपद का प्रत्येक नागरिक इस कार्यक्रम में भागीदारी करे। उन्होंने कहा कि यह अभियान हमारी राष्ट्रीय अस्मिता, एकता और गौरव का प्रतीक है, जिसे पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाना चाहिए।

"हर घर तिरंगा" का कार्यक्रम तीन चरणों में मनाया जाएगा।प्रथम चरण 2 अगस्त से 8 अगस्त द्वितीय चरण 9 अगस्त से 12 अगस्त तथा तृतीय चरण 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा जिसके लिए सभी संबंधित वाक्य अधिकारी ने तैयारियां पूर्ण कर ली है।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला कृषि अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक ही परिवार के दस लोगों की मृत्यु

गोण्डा। समाजवादी पार्टी के नेता सूरज सिंह ने विधानसभा क्षेत्र गोंडा सदर के सीहागांव में एक ही परिवार के 10 लोगों की मृत्यु पर परिजन से भेंट कर उनका दुःख बाँटा।

सूरज सिंह के घर पहुँचते ही उन्हें देखकर परिवार में बचे हुए लोग रोने लगे। परिजनो की चीख-चीत्कार देख सूरज की आँखों में भी आँसू आ गए। बोलेरो गाड़ी से बच निकली रिंकी कसौधन (18 वर्ष) बीएससी की छात्रा ने कहा कि मैं नीट की तैयारी कर रही थी, मेरी माँ (बीना) ने मुझसे प्रवेश परीक्षा पास करने का वादा लिया था, इतना कहते ही वह ज़ोर ज़ोर से रोने लगी। सूरज सिंह ने भविष्य में नीट उत्तीर्ण करने में मदद का भरोसा दिलाया।अभिषेक कसौधन (9 वर्ष) जोकि बोलेरो में आगे बैठा था, उसने रोते हुए कहा कि अगर सेंटर लॉक न हुआ होता तो मैं सबको बचा लेता।

रामललन वर्मा की पत्नी भी हादसे में मृत हो गयीं, रामललन ने बताया कि मैं गाड़ी में ही था, गाड़ी को बचाने में गाड़ी कंट्रोल से बाहर होकर नहर में जा गिरी। गाड़ी में आगे होने के कारण गेट खोलकर मैं गाड़ी के ऊपर आ गया और झुककर हाथ और पैर से पानी में लोगों को टटोलता रहा, लेकिन नीचे कोई मूवमेंट नहीं था क्यूँकि पानी गाड़ी से डेढ़ फिट ऊपर बह रहा था।

रामरुप जिनकी पत्नी एक लड़की और लड़के की मृत्यु हो गयी, उन्होंने कहा कि अब हम किसके लिए जियेंगे।

सूरज सिंह ने कहा कि गोण्डा के इतिहास की यह पहली घटना है, जिसमें एक ही परिवार के दस लोगों की मृत्यु हुई। यह घटना अहमदाबाद के विमान हादसे से कम नहीं, परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी। दुर्घटना की जानकारी तत्काल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को दे दी गयी है।

इस मौके पर शिवसम्पत, जयचंद्र सिंह, जेपी श्रीवास्तव, दीपू यादव, संजय साहू, सोमनाथ तिवारी, मेराज अहमद, लिटिल, पवन यादव, विजय पासवन, रामप्रीत, संजय पटेल, मैन चौधरी, बंशराज, अलखराम, भगवती, दुर्गा चौबे, कलाम, पवन वर्मा, जनार्दन हरिराम वर्मा आदि मौजूद रहे।

एलबीएस कॉलेज में पीजी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश 5 अगस्त से होंगे

गोंडा, 04 अगस्त। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में परास्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश 5 अगस्त से प्रारंभ होंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने बताया कि महाविद्यालय की वेबसाइट पर मेरिट सूची जारी कर दी गई है। कला संकाय के अंतर्गत शिक्षाशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी राजनीतिशास्त्र, मध्यकालीन इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, सैन्य विज्ञान, मनोविज्ञान और भूगोल तथा वाणिज्य संकाय के अंतर्गत एम.कॉम.; विज्ञान के अंतर्गत भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञान और जंतु विज्ञान में पीजी कक्षाओं में प्रवेश दिनांक 5 अगस्त से 8 अगस्त तक प्रत्येक कार्य दिवस में 10:00 बजे सुबह से 4:00 बजे अपराह्न तक किए जाएंगे।

प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. बी.पी. सिंह ने जानकारी दी कि पी.जी. कक्षाओं में प्रवेश हेतु प्रवेशार्थी अपने मूल अंकपत्रों, प्रमाण पत्रों के साथ एक-एक छायाप्रति लेकर संबंधित विभाग में आकर प्रवेश ले लें। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग के पश्चात अभ्यर्थियों को 24 घंटे के अंदर शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। प्रो. बी.पी. सिंह ने बताया कि यदि किसी प्रवेशार्थी के ई-मेल पर आवेदन के अस्वीकृत होने की सूचना पहुंची है, तो उसका कारण भी अंकित किया गया है। ऐसे आवेदक निराकरण के लिए महाविद्यालय के संबंधित विभाग में संपर्क कर सकते हैं। यदि अस्वीकृति का कारण अस्थायी होगा, तो उन्हें प्रवेश अवश्य दिया जाएगा।

*परिवार परामर्श केन्द्र में 02 जोड़ा एक साथ रहने को हुए राजीः-*

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछडे जोड़ों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 02 जोड़ों को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण

महिला थाना प्र0नि0अनीता यादव, यशोदानंदन त्रिपाठी, शशि भारती, राजमंगल मौर्य, म0आ0 ज्योति राजभर ,म0आ0 नेहा सिंह आदि उपस्थित रही।

गोंडा में दर्दनाक हादसा, नहर में गिरी बोलेरो, 11 श्रद्धालुओं की मौत, तीन को सुरक्षित बाहर निकाला

गोंडा । उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र में उस समय हुआ, जब मंदिर से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। कुछ ही देर में पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया गया। हालांकि, जब तक रेस्क्यू शुरू होता, 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी थी। तीन अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम

बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु पास के किसी मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर मातम पसरा है और हर ओर चीख-पुकार सुनाई दे रही थी। देर रात तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, शवों की तलाश जारी, गांव में पसरा मातम

गोंडा के इटियाथोक क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ, पुलिस बल और स्थानीय गोताखोरों की टीमों ने तेजी से राहत व बचाव अभियान शुरू किया।प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है।घटना के बाद जैसे ही यह दुखद समाचार सीहागांव पहुंचा, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि मृतक सभी एक ही गांव के रहने वाले थे। एक साथ 11 लोगों की मौत की खबर ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और घटनास्थल व अस्पताल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी है।

प्रशासन मृतकों के परिजनों को पूरी सहायता उपलब्ध कराएगा: डीएम

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि राहत व बचाव का काम लगातार जारी है। प्रशासन मृतकों के परिजनों को पूरी सहायता उपलब्ध कराएगा। लापता व्यक्ति की तलाश में एनडीआरएफ और स्थानीय टीमें जुटी हुई हैं।वहीं एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और हादसे की जांच की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ के जरिए हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

पृथ्वी नाथ जल चढ़ाने जा रहे 11 लोगों की मौत

गोण्डा। गोंडा जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा बहुता मजरा रेहरा में एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव से खरगूपुर के पृथ्वी नाथ मंदिर जल चढ़ाने बोलेरो से जा रहे 11 लोगों की नहर में बोलेरो के चले जाने से डूबने से मौत हो गई है। रास्ता जा रहे राहगीरों ने सरयू नहर में बोलेरो गाड़ी को डूबता देख तत्काल स्थानीय थाने की पुलिस और स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान को सूचना दी। मौके पर पहुंची इटियाथोक थाने की पुलिस द्वारा मृतक पुरुष महिलाओं और बच्चों के शव को बाहर निकाल लिया गया है। बोलेरो में 15 लोग सवार थे।

उद्योग व्यापार मंडल युवा नगर गोंडा के तत्वावधान में त्रिलोकीनाथ अग्रवाल की बारहवीं पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया

गोन्डा। अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल गोंडा की ओर से व्यापारी संघर्षों के प्रतीक व्यापारी ह्रदय सम्राट स्वर्गीय त्रिलोकीनाथ अग्रवाल की पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में त्रिलोकी इंटरप्राइजेज स्टेशन रोड गोंडा पर मनाया गया।

इस अवसर पर गोंडा के सभी व्यापारी संगठनों के व्यापारी नेताओं, प्रतिष्ठित समाजसेवी अधिवक्ता और वरिष्ठ पत्रकारिता जगत के सम्मानित पत्रकार बंधुओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए व संस्मरण सांझा करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि त्रिलोकी जी मूल रूप से व्यवसाई परिवार में 4 जनवरी 1968 को उनका जन्म हुआ बचपन से ही वह समाजसेवी गतिविधियों में शामिल रहे उनके पिता रतन लाल अग्रवाल जी अनाज के व्यवसाई थे, उनकी रूचि बचपन से ही समाजसेवा में रही थी ,छोटे बड़े सभी प्रकार की व्यवसायियों की समस्याओं के लिए उन्होंने अपने रचनात्मक दायित्व का निर्वहन किया।कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का स्वर्गीय त्रिलोकीनाथ अग्रवाल जी के दोनों पुत्रों राहुल अग्रवाल और ऋषभ अग्रवाल ने आभार जताया।

इसी क्रम में वरिष्ठ व्यापारी नेता जिला प्रभारी हामिद अली ने कहा कि उन्होंने व्यापार मंडल के लिए अपना जीवन समर्पित कर रखा था व व्यापार मंडल उनके बिना अपने आप को अपूर्ण महसूस करता है ।जिसकी भरपाई हो पाना संभव नहीं रहा जिलाअध्यक्ष भूपेंद्र प्रकाश आर्य ने बताया 19 जून 1986 में गोंडा जनपद में वे व्यापार मंडल के संगठन मंत्री के रूप में मनोनीत हुए व्यापार मंडल का विस्तार गोंडा मुख्यालय तक ही नहीं वरन जनपद के छोटे-बड़े कस्बों में भी उन्होंने किया । जिस कारण उन्होंने प्रांतीय स्तर पर संगठन मंत्री संयुक्त महामंत्री व निष्पक्ष रुप से प्रदेश के महामंत्री पद को भी सुशोभित किया विभिन्न पदों पर रहते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अमित छाप छोड़ी विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने भी उनके क्षमता को देखते हुए विभिन्न पदों से उनको अलंकृत क्रिया परंतु वह निष्पक्ष रुप से व्यापारी संघर्षों के लिए लगातार अपना योगदान देते रहे ।

व्यापारी नेता आदित्य पाल ने कहा स्व०त्रिलोकी नाथ अग्रवाल जिसे उन्होंने राजनीति का ककहरा सीखा व उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करना आरंभ किया नगर प्रभारी अतीक अहमद मीनाई ने बताया नवीन सब्जी मंडी परिसर अग्रवाल जी की ही देन है ।वरिष्ठ व्यापारी राजीव रस्तोगी ने व्यापारी नेता को नमन करते हुए कहा कि उनका अतुलनीय योगदान हम सबके लिए प्रेरणादाई है। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष समाज सेवी जसपाल सिंह सलूजा ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे जगदीश रायतनी, हामिद अली राईनी, भूपेंद्र आर्य, अतीक मनाई,अतीक हरमन, धनंजय त्रिपाठी, अमरनाथ गुप्ता, वरदान मल्होत्रा, सपा नेता नरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद स्वर्गीय सत्यदेव सिंह के सुपुत्र विवेक सिंह (गुड्डू भैया), रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव, विशाल अग्रवाल, जसपाल सलूजा, कौशल किशोर पाठक, कैलाश लाधवानी, महिला व्यापारी निशु सेठ, रीना सिंह, अंकुर गर्ग,दिवाकर सोमानी,मंसूर शम्सी,मकसूद शमसी,संदीप मल्होत्रा, जिंदर सिंह नवाबगंज, दिलीप अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी, प्रिंस चौरसिया, जगत राम अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल।हर वर्ष 2 अगस्त को व्यापार मंडल प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है व इसकी जिम्मेदारी युवा व्यापार मंडल की टीम को दी गई है ।

भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष विशाल अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।