बलिया:शिक्षामित्र धर्मेंद्र राय के आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर, परिवार में मचा कोहराम
संजीव सिंह बलिया!शिक्षा क्षेत्र दुबहर के
शिक्षामित्र का आकस्मिक निधन, शोक की लहर शिक्षामित्र के आकस्मिक निधन से शिक्षामित्रों में शोक की लहर दौड़ गई,वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।शिक्षा क्षेत्र दुबहर केप्राथमिक विद्यालय बसरिकारपुर में कार्यरत शिक्षामित्र धर्मेंद्र राय का सोमवार को हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। मिलनसार और सहज स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले धर्मेंद्र राय के निधन की खबर मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं उनके परिवार में चीख-पुकार और करुण-क्रंदन का माहौल है।
मूल रूप से हल्दी थाना क्षेत्र के बजरहां गांव निवासी धर्मेंद्र राय की पहली नियुक्ति बेलहरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बजरहां में हुई थी। बाद में समायोजन के तहत वह दुबहर ब्लॉक के बसरिकारपुर विद्यालय में कार्यरत हो गए।
अचानक हुए इस हादसे ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। धर्मेंद्र राय अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटे समेत पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके असामयिक निधन से परिजन गहरे सदमे में हैं और गांव में शोक की गहरी छाया फैल गई है।इनके निधन पर प्राथमिक
शिक्षामित्र संघ दुबहर के ब्लॉक अध्यक्ष लालजी वर्मा महामंत्री मो0वसीम  इनके अलावा प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,मंडल कोषाध्यक्ष दिलीप प्रसाद,मंडल प्रवक्ता श्यामनंदन 'मंटू' मिश्र, जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, महामंत्री अमृत सिंह,अमित सिंह'चुन्नू' ,शशिभान सिंह,चन्द्रभानु सिंह, अमित'चेला' मिश्र,शशिकांत  चौबे,कंचन सिंह,डिम्पल  सिंह सहित कई अन्य महिला शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताया है। धर्मेंद्र की सरलता और सहयोगी भावना को लेकर उनके सहकर्मी और ग्रामीण उन्हें हमेशा याद  रखेंगे!
अन्तिम सोमवारी पर शिवालयों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष चौथी व अन्तिम सोमवारी को श्रद्धालुओं की भक्ति उस समय भारी पड़ा जब रात से ही वर्षा की तेज बुदों ने थमने का नाम नहीं ले रहा था ऐसे मे भी शिवमय हुए श्रद्धालुओं का सैलाव उमड़ पड़ा। भोर से ही क्षेत्र के मठ मन्दिर शिवालयों पर देवों के देव बाबा भोलेनाथ के दर्शन पूजन जलाभिषेक हेतु श्रद्धालुओं की भींड़ सुबह से उमड़ पड़ी। नगर पंचायत के प्राचीन मन्दिर पूरब मुहल्ला, बाजार स्थित शिव भोलेनाथ के शिवालय सहित चंडेश्वर शिव मन्दिर इसारी सलेमपुर, सधुवाइन कुटी शंकर मन्दिर शिवालय कोठियां, बाबा कामेश्वर नाथ पाडेयपुर, कोदई,

नर्वदेश्वर नाथ मन्दिर ढेकवारी, ताड़ीबड़ागांव, नरहीं, खनवर, चाडीसराय संम्भल, परसिया रुपपुर, कोठीया स्थित बाबा भोलेनाथ सहित क्षेत्र के तमाम शिवाल‌यो पर शिव भक्तों की भारी भीड़ जुटी। इस मौके पर अल सुबह से श्रद्घालुओ की लम्बी कतार लग गयी। श्रदधालु भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को अक्षत, जल, दूध, बेलपत्र, धतुरा भांग, फल, फूल, मेवा मिष्ठान के साथ बाबा भोले नाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। मन्दिरो में श्रद्घालु बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक के बीच समस्त श्रद्धालु भक्त जलाभिषेक किया। इस दौरान भगवान भोले नाथ के जयकारे से क्षेत्र भक्ति भावना से सराबोर रहा। इस मौके पर महिलाओं व पुरुषों ने व्रत धारण किया। इस मौके पर पुलिस चक्रमण करती रही।
सुपापाली गांव के पास नहर टुटने से फसलें हुई जलमग्न भारी क्षति
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। मालीपुर -सुपापाली गांव के पास शनिवार को दोहरीघाट पंप कैनाल की नहर टूट गई। इससे किसानों की धान की फसल डूब गई है। किसानों का कहना है कि धान के अलावा अन्य फसल नष्ट हो जाएंगे। तीन दिन से अधिक पानी खेत में जमा होने से किसानों की क्षति हो जाएगी। मालीपुर सुपापाली नहर सुपापाली गांव के पास दस फीट की चौड़ाई में टूटी नहर का पानी किसानों के खेतों में अनवरत गिर रहा है। इसके चलते 200 एकड़ धान एवं अन्य फसलों की खेती जलमग्न हो गई है। नहर को टूटे 24 घंटे बीतने के बाद भी सिंचाई विभाग लापरवाह बना हुआ है। बारिश भी लगातार हो रही उसके बाद नहर में अत्यधिक जल भराव के वजह से नहर जगह जगह-जगह टूट जा रही है। किसान धर्मेंद्र कुमार, रमेश यादव, रामाशीष पटेल, संतोष कुमार, सूर्यप्रकाश सिंह, रोशन कुमार का करना है कीदूसरे दिन भी सिचाई विभाग को कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। नहर का कटान और तेजी से बढ़ रहा। अगर इसको जल्द से जल्द नहीं बांधा गया तो गांवों में भी पानी पहुंच सकता है। नहर विभाग कि लापरवाही किसानों में रोष व्याप्त है।
ग्राम इंदासों में सामाजिक अंकेक्षण की बैठक में सचिव, रोजगार सेवक और टी.ए. रहे गैरहाजिर
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर नगरा!   04 अगस्त 2025: विकास खंड नगरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत इंदासों में दिनांक 04 अगस्त 2025 को सामाजिक अंकेक्षण (Social Audit) टीम की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा और ग्रामीणों की शिकायतों पर चर्चा की जानी थी। हालांकि, इस बैठक की गंभीरता के बावजूद ग्राम पंचायत के सचिव संजय सिंह रोजगार सेवक पार्वती पाण्डेय तकनीकी सहायक (T.A.) मनोज सिंह बैठक से नदारद रहे। इनकी अनुपस्थिति को लेकर ग्रामीणों एवं सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों में नाराजगी देखी गई। बैठक में सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा पंचायत से जुड़ी कई आवश्यक जानकारियाँ जुटाई जानी थीं, जैसे: •जॉब कार्ड वितरण की स्थिति •पेंशन योजनाओं में पारदर्शिता •मजदूरी भुगतान में समयबद्धता बैठक में ग्राम प्रधान राजेश कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
नशे में बाइक फिसली, युवक गंभीर रूप से घायल — ताड़ी बड़ा गांव की घटना
संजीव सिंह बलिया!नगरा: बलिया जनपद के ताड़ी बड़ा गांव में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शाम लगभग 6 बजे ताड़ी बड़ा गांव चट्टी के समीप उस समय हुई जब एक युवक नशे की हालत में बाइक चला रहा था और अचानक उसकी बाइक फिसल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक की हालत काफी नाजुक थी। राहगीरों ने तुरंत मानवीयता दिखाते हुए घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों का कहना है कि युवक इतनी अधिक नशे की हालत में है कि वह अपना नाम और पता तक स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहा है, जिससे उसकी पहचान और उसके परिजनों से संपर्क करने में मुश्किलें आ रही हैं। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में नशे की हालत में वाहन चलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है और नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन से लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में नशे की बिक्री पर सख्ती से रोक लगे और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए, जिससे इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
नगरा बलिया में कृषि विभाग द्वारा विकास खंड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन डवाकरा हॉल में संपन्न
ओमप्रकाश वर्मा ! नगरा बलिया में कृषि विभाग द्वारा विकास खंड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगरा ब्लॉक परिसर के डवाकरा हॉल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का सीधा प्रसारण वाराणसी से किया गया। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित किसानों ने इस प्रसारण को देखा। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष नगरा श्री सूर्य प्रकाश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों को संबोधित किया और सम्मान निधि के प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर शशि भूषण सिंह, अशोक गुप्ता, पृथ्वी पाल सिंह, धर्मराज सिंह और विकी सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
झमाझम बारिश से खिल उठे किसान, धान के खेतों में लौटी जान, उमस से बेहाल लोगों को भी राहत
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया) ! 3 अगस्त। रविवार की भोर से ही बलिया के नगरा क्षेत्र में झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिसने पूरे इलाके का मौसम ही बदल दिया। तेज बारिश के चलते सुबह उठने पर लोगों को सड़कों पर पसरा सन्नाटा देखने को मिला। चार दिन की चिलचिलाती गर्मी और उमस से परेशान लोगों को आखिरकार राहत मिल ही गई। जहां शहर और कस्बों में बारिश से कुछ देर के लिए दिक्कतें जरूर हुईं, वहीं गांवों में किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई। खेतों में पानी भरने से धान की फसल को संजीवनी मिल गई है। किसान गदगद हैं कि यह बारिश बिल्कुल सही समय पर हुई है, जब धान के पौधों को इसकी सबसे अधिक जरूरत थी। रविवार सुबह से लगातार हो रही बारिश से इलाके का अधिकतम तापमान गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है, जो शनिवार को 33 डिग्री सेल्सियस के करीब था। तापमान में गिरावट से आम लोगों को उमस से राहत मिली है। स्थानीय बाजारों की बात करें तो सुबह 8 बजे तक लगातार हुई बारिश के कारण दुकानें नहीं खुल सकीं। कई जगह जलजमाव हो गया। सड़कों पर सवारी ढोने वाले ऑटो और टेंपो चालक भी सवारी का इंतजार करते नजर आए। हालांकि रविवार होने के कारण सरकारी दफ्तरों की ओर जाने वाले लोगों की संख्या कम ही रही। इस बारिश ने सबसे ज्यादा मुस्कान किसानों को दी है। पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण खेतों में दरारें पड़ गई थीं, और धान के पौधे मुरझाने लगे थे। नहरों में भी इस साल पर्याप्त पानी नहीं आया, जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई थीं। नगरा के किसान रमेश चंद ने बताया, “यह बारिश अमृत से कम नहीं है। नहरों के सहारे खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा था। अब खेत लबालब हो गए हैं।” किसान राम जी यादव का भी यही कहना है, “यह बारिश बिलकुल वक्त पर आई है। धान के साथ-साथ सब्जियों के लिए भी फायदेमंद होगी।” किसान दिवाकर बताते हैं, “कई किसान खाद डाल चुके हैं और कुछ ने कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया है। बारिश से खाद सीधे जड़ों तक पहुंच जाएगी और पौधे मजबूत होंगे।” इस बार धान की रोपाई कई इलाकों में समय से हो गई थी, लेकिन पानी की कमी के कारण पौधों की बढ़त में दिक्कत आ रही थी। अब बारिश के पानी से खेतों में नमी बढ़ेगी और फसल की वृद्धि तेजी से होगी। गांवों के रास्ते जरूर कीचड़ से भर गए हैं, लेकिन किसानों की खुशी के आगे ये परेशानियां छोटी पड़ रही हैं। महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए। खेतों में हल चलाते किसान अब नई उम्मीदों के साथ अपनी फसल को लेकर आश्वस्त हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह बारिश जहां आम जनता के लिए राहत बनकर आई है, वहीं किसानों के लिए जीवनदायिनी साबित हुई है। अगर अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही मौसम बना रहा, तो इस साल बलिया के खेतों से अच्छी पैदावार की उम्मीद की जा सकती है।
तमंचा के साथ रील बनाना पड़ा युवक को महंगा हुआ गिरफ्तार गया जेल
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के युवक को पुलिस ने अवैध असलहा के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उल्लेखनीय है कि उप निरीक्षक अमित यादव मय हमराह सिपाही रत्नेश कुमार व सिपाही बृजमोहन के साथ क्षेत्र के गोठाई तिराहे पर मौजूद थे, तभी मुखबिर खास की सूचना पर सोशल मीडिया पर अपना फोटो तमंचा के साथ डालने वाले नगरा थाना क्षेत्र के अखिलेश यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी जुड़नपुर को गड़वार जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया। 21 वर्षीय अमित के पास से एक तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।
नगर के होनहार अमर बहादुर सिंह ने B.Lib में प्राप्त की विश्वविद्यालय में टॉप रैंक
संजीव  सिंह बलिया !नगरा: नगर पंचायत नगरा के वार्ड संख्या 13 निवासी अमर बहादुर सिंह पुत्र श्री अरविंद बहादुर सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया (JNCU) से बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (B.Lib) की परीक्षा में विश्वविद्यालय टॉप कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अमर बहादुर सिंह की यह सफलता कड़ी मेहनत, निरंतर लगन और परिवार के आशीर्वाद का परिणाम है। वह शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पण और ईमानदारी से यह मुकाम हासिल किया। उनकी इस सफलता से नगरवासियों में गर्व और खुशी की लहर है। परिवारजनों और शुभचिंतकों ने मिठाई बाँट कर खुशी मनाई। अमर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और मित्रों को दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में वह पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में शोध और नवाचार के साथ समाज को शिक्षित करने की दिशा में काम करना चाहते हैं।
कोठिया प्राथमिक विद्यालय में आवागमन के लिए खेत व मेढ़ का है सहारा
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। शिक्षा क्षेत्र नगरा के कोठिया प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ने जाने के लिए रास्ता के नाम पर खेतों के बीच से मेढ है जिससे आवागमन करने पर अभिभावकों और बच्चों में अनहोनी की डर की स्थिति का भय बनी रहती है। स्कूल तक आवागमन में बच्चों, शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रधानाध्यापक विमला देवी ने बताया कि विद्यालय का भवन निर्माण 2003 का हुआ है। रास्ता के नाम पर खेत व मेढ़ है। स्कूल आवागमन वाले जरुरत मन्द छात्रों अभिभावकों शिक्षकों और बच्चों को खेत व मेढ़ के सहारे है। जहां विद्यालय आवागमन में विद्यालय काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। विद्यालय में 125 बच्चों का नामांकन है अभिभावकों ने कई बार रास्ते के लिए खंड शिक्षाधिकारी व एसडीएम को अभिभावकों ने कई बार पत्र दिया, अभी तक हल नहीं निकल सका है। गांव के लोगों ने बताया कि रास्ते की जमीन सरकारी है, लेकिन उस पर दूसरे लोग कब्जा जमा रखे हैं। वह रास्ता नहीं निकलने देना चाह रहे हैं। अभिभावक व ग्रामीणों में रामनाथ चौहान, उदयी साधु, राजेश, भूपेश, इन्द्रजीत चौहान, पुष्पराज चौहान ने बताया कि तहसील के अधिकारी यदि इसे गंभीरता से लें तो समस्या का निदान हो सकता है। विद्यालय में खेल का मैदान नहीं है। बिजली, पानी और शौचालय आदि की व्यवस्था ठीक है।