देवरिया क्लब में जनपद स्तरीय आकांक्षा हाट का भव्य शुभारंभ, डीएम ने किया स्टॉलों का अवलोकन
M N पाण्डेय
देवरिया। नीति आयोग के तत्वावधान में सोमवार को देवरिया क्लब परिसर में जनपद स्तरीय आकांक्षा हाट का भव्य आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने हाट का औपचारिक उद्घाटन किया और विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन करते हुए उत्पादों की खरीदारी भी की। ‘वोकल फॉर लोकल’ की थीम पर आधारित इस हाट का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों एवं समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को प्रोत्साहन देना एवं उनके विपणन को बढ़ावा देना है। उद्घाटन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रत्यूष पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उप श्रम आयुक्त, उप कृषि निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कुल 20 स्टॉल लगाए गए, जिनमें आईसीडीएस, ओडीओपी, कृषि, स्वास्थ्य, लीड बैंक, आरसेटी, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन स्टॉप सेंटर सहित विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय किया गया।
डीएम दिव्या मित्तल ने स्टॉल पर उपस्थित कारीगरों एवं समूह की महिलाओं से संवाद कर उनके कार्यों की सराहना की, जिससे प्रतिभागियों में उत्साह का संचार हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय उद्यमों को बाजार मिलता है और आत्मनिर्भरता की दिशा में सार्थक कदम बढ़ता है।
आकांक्षा हाट में आज पहले दिन राखी, तिरंगा, सजावटी वस्तुएं, विभिन्न प्रकार के अचार, मुरब्बा, सिरका, नमकीन, चिप्स, पापड़, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और फूड स्टॉल्स पर मोमोज, पकौड़ी, चाय आदि की जमकर बिक्री हुई। पहले दिन कुल ₹7700 के उत्पादों की बिक्री दर्ज की गई।यह हाट आगामी 07 अगस्त तक देवरिया क्लब परिसर में आमजन के लिए खुला रहेगा।
Aug 04 2025, 17:56