देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो', समर्थकों ने लगाए नारे तो कांग्रेस सांसद ने दिया ये जवाब
#mainrajanahihoonrajabannabhinahichahtahoonsaysrahulgandhi
![]()
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका के टैरिफ को लेकर सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को वार्षिक कानूनी सम्मेलन-2025 को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजतंत्र को लेकर बड़ी बात कही। कांग्रेस नेता ने कहा कि वे राजा के कॉन्सेप्ट के खिलाफ हूं। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति बराबर होता है और किसी की भी राजा बनाने की सोच सही नहीं है।
राहुल गांधी ने वार्षिक कानूनी सम्मेलन-2025 के कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम में राहुल के संबोधन के दौरान समर्थकों और राहुल को चाहने वालों ने उनके लिए नारेबारी की। जैसे ही राहुल गांधी ने अपना संबोधन शुरू किया, विज्ञान भवन हॉल में मौजूद दर्शकों ने 'देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो' के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर राहुल ने कहा कि मैं राजा नहीं हूं। राजा बनना भी नहीं चाहता हूं। मैं राजा के कॉन्सेप्ट के खिलाफ हूं।
देश को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की नींव वकीलों ने रखी थी। अगर वकील नहीं होते, तो देश को न आज़ादी मिलती और न ही संविधान बन पाता। गांधी, नेहरू, पटेल, अम्बेडकर सब वकील थे, आप सब कांग्रेस की बैकबोन हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो देश आपने बनाया है, आज उसी को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है, और इसे रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है।
लोकसभा चुनाव में धांधली के सबूत जल्द पेश करेंगे- राहुल गांधी
नई दिल्ली में आयोजित कांग्रेस पार्टी के वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव 2025 में बोलते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि उनकी पार्टी जल्द ही यह सबूत पेश करेगी कि लोकसभा चुनाव में धांधली हुई थी। उन्होंने कहा, हम आने वाले कुछ दिनों में आपको यह साबित करके दिखाएंगे कि लोकसभा चुनाव कैसे और किस तरह से रिग किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी बहुत मामूली बहुमत से सत्ता में आई है।
15 सीटें कम होती मोदी पीएम नहीं बन पाते- राहुल
राहुल ने कहा कि 2014 से ही मुझे लगता था कि चुनाव प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ है। गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश में एक भी सीट नहीं मिलना मुझे चौंकाता था। तब मैं कुछ नहीं बोलता था क्योंकि मेरे पास सबूत नहीं थे। लेकिन महाराष्ट्र में कुछ ऐसा हुआ। जिसने मुझे सोचने पर मजबूर किया। हम लोकसभा में बंपर जीते लेकिन विधानसभा में जबरदस्त रूप से हार गए। चुनावी गड़बड़ी का जो डाटा हमारे पास है, हम रिलीज करेंगे, यह एटम बम जैसा है। राहुल ने कहा कि जो बूथ स्तरीय सूची की कॉपी दी जाती है, वो स्कैन नहीं हो सकती है। 6.5 लाख लोग वोट करते हैं और 1.5 लाख वोट फेक हैं। अगर 10 -15 सीटें कम आती तो मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बनते। मेरे पास राफेल डील को लेकर सबूत थे कि पीएमओ और एनएसए ने कैसे उस डील को प्रभावित किया।
Aug 02 2025, 16:17