उप कृषि निदेशक ने किसानों के बारे में दिए महत्वपूर्ण जानकारियां
उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह ने जनपद के कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि संयुक्त कृषि निदेशक (अभियंत्रण), उ०प्र० कृषि भवन, लखनऊ द्वारा दिनांक 27 जून 2025 से 12 जुलाई 2025 तक कृषि यंत्रीकरण के विभिन्न योजनान्तर्गत जिन कृषक बन्धुओं द्वारा कृषि यंत्रों एवं अन्य की बुकिंग की गयी थी, उसमें से एकल बुकिंग (01 लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 01 बुकिंग) को निदेशालय द्वारा कंफर्म कर दिया गया है तथा सम्बन्धित कृषक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचना मैसेज के द्वारा प्राप्त करा दिया गया है, जिसमें यंत्र क्रय कर बिल अपलोड करने की अंतिम तिथि भी निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि नियत तिथि के अन्दर ही वांछित कृषि यंत्र का क्रय सुनिश्चित करते हुए नियमानुसार विभागीय पोर्टल पर बिल एवं फोटो सत्यापन हेतु अपलोड करना सुनिश्चित करें। विलम्ब की स्थिति में आपकी बुकिंग स्वतः निरस्त हो जायेगी तथा बुकिंग धनराशि जब्त हो जायेगी।
Aug 02 2025, 12:59