राघोपुर में फौजी अखिलेश यादव की माता  स्वर्गीय मुन्नी देवी की तेरहवीं कार्यक्रम में दी गई श्रद्धांजलि
संजीव सिंह बलिया। रसड़ा ब्लॉक के राघोपुर गांव में आज आयोजित अखिलेश यादव की  परम पूजनीय माता स्वर्गीय मुन्नी देवीकी तेरहवीं का कार्यक्रम श्रद्धा और सम्मान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, रिश्तेदार और स्थानीय गणमान्य लोग एकत्र हुए, जिन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। कार्यक्रम में कई सम्मानित बीजेपी, बसपा,सपा,सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी नेता व गणमान्य लोग उपस्थित होकर उनकी ओर से परिवार के दुख में सहभागिता निभाई। राघोपुर गांव में आयोजित इस तेरहवीं कार्यक्रम में परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ पूजा-पाठ और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अखिलेश यादव की माता के निधन से गांव में शोक की लहर थी, और इस अवसर पर लोगों ने एकजुट होकर परिवार का साथ दिया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को याद किया।कई गणमान्य लोगों ने इस अवसर पर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “यह दुखद क्षति हम सभी के लिए अपूरणीय है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।” उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम में सामाजिक और राजनैतिक महत्व भी जोड़ा। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को एकता का प्रतीक बताया। एक ग्रामीण ने कहा, “ऐसे दुख के समय में समाज का साथ परिवार के लिए बहुत बड़ा सहारा होता है। कई बीजेपी नेता का आना और परिवार के साथ समय बिताना सराहनीय है।”कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों ने अखिलेश यादव, दिग्विजय यादव,अजय यादव, जगधारी यादव रामकुंवर यादव,प्रदीप यादव,संदीप यादव , शिक्षिका किरन यादव के परिवार के प्रति अपनी एकजुटता दिखाई और सामाजिक मूल्यों की मिसाल पेश की। इस अवसर पर सभी ने यह कामना की कि ईश्वर परिवार को इस दुख से उबरने की शक्ति दे।
एनपीएस, यूपीएस और निजीकरण को बंद कर ओपीएस के लिए अटेवा बलिया ने निकाला रोष मार्च
संजीव सिंह बलिया!NPS/UPS तथा निजीकरण एवं स्कूलों के मर्जर के विरोध में अटेवा बलिया का रोष मार्च अटेवा डेस्क,बलिया* NMOPS केंद्रीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु के आह्वान पर देश के प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर आज होने वाले मार्च के क्रम में अटेवा पेंशन बचाओ मंच, बलिया के तत्वावधान तथा जिला संयोजक समीर कुमार पाण्डेय एवं महामंत्री  राकेश कुमार मौर्य के संयुक्त नेतृत्व में जनपद के सैकड़ो शिक्षकों कर्मचारियों ने नई पेंशन व्यवस्था(NPS)/ यूनिफाइड पेंशन व्यवस्था(UPS) को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, निजीकरण एवं स्कूलों के मर्जर के विरोध में " रोष मार्च " निकाला गया। मार्च विकास भवन, बलिया से कुंवर सिंह चौराहा, टीडी कॉलेज होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचा। इस "रोष मार्च " में हजारों की संख्या में शिक्षको एवं कर्मचारीयों के अलावा विभिन्न संगठनों एवं संघों के कर्मचारी एवं शिक्षक नेताओं ने पूरे जोर-जोर से प्रतिभाग किया। इस " रोष मार्च " में जनपद के प्रत्येक विभागों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं मार्च में नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उनके नारों से कलेक्ट्रेट परिसर गूंज उठा। अटेवा बलिया द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अटेवा जिला महिला संरक्षक चित्रलेखा सिंह, जिला कोषाध्यक्ष संजय पाण्डेय, जिला प्रवक्ता विनय राय, जिला संगठन मंत्री मलय पांडेय(अध्यक्ष DPA) द्वय जिला मीडिया प्रभारी पंकज कुमार सिंह,संजीव कुमार सिंह, जिला मंत्री गणेश सिंह, राजीव गुप्ता जिला कार्यकारिणी सदस्य, अजय सिंह अध्यक्ष जिला श्रमिक समन्वयक समिति, राजेश पाण्डेय अध्यक्ष रा. क. महासंघ, अविनाश उपाध्याय महामंत्री जिला श्रमिक समन्वयक समिति, सत्येंद्र सिंह अध्यक्ष पशुपालन विभाग, डॉ सुशील तिवारी अध्यक्ष विकास भवन संघ,चंद्रशेखर यादव अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ प्रशांत सिंह महामंत्री विकास भवन संघ, अजय सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, ज्ञान प्रकाश जिला सह संयोजक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,शशिकांत तिवारी महामंत्री रेलवे बलिया, मुकेश सिंह सेक्रेटरी पोस्ट संघ, राजेश तिवारी महामंत्री पी डब्लू डी, श्याम नारायण सिंह अध्यक्ष एल ए संघ,धनंजय चौबे अध्यक्ष एक्स-रे टेक्नीशियन, योगेन्द्र नाथ पांडे अध्यक्ष रा. क. सं. परिषद, प्रमोद सिंह अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, रंजय कुमार कार्यकारी अध्यक्ष रा. क. महासंघ, हेमन्त सिंह,रा. क. संयुक्त परिषद,अशोक सिंह जिला मंत्री डी पी ए,लाल साहब यादव एकजुट अध्यक्ष, किरण भारती अध्यक्ष प्राथमिक महिला संघ, रंजना पांडेय, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, मंदाकिनी द्विवेदी, कविता सिंह, संध्या पाण्डेय, रिंकी यादब,मीनू गौतम,माया राय,शर्मीला सिंह,विजेता सिंह,प्रियंका सिंह,सावित्री यादव,अन्नू राजकुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष एकजुट, अभिषेक राय पूर्व अध्यक्ष अटेवा बलिया, बीरेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष गड़वार, राम जी वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष,बांसडीह, क्रांतिदेव सिंह अध्यक्ष ब्लॉक नवानगर, जयदीप यादव संरक्षक सीयर,मदन यादव ब्लॉक मंत्री नवानगर, राकेश सिंह अध्यक्ष ब्लॉक नगरा, मुकेश गुप्ता अध्यक्ष पंदह, अंकुर द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष हनुमानगंज, विनय कुमार विशेन, ब्लॉक अध्यक्ष चिलकहर, ब्रज भूषण कुमार गौतम, अध्यक्ष सोहाव, मुन्नू राम, अध्यक्ष रसड़ा अजय चौबे ब्लॉक अध्यक्ष बेलहरी,ओम प्रकाश सिंह ब्लॉक मंत्री रेवती, संजय खरवार कोषाध्यक्ष बांसडीह, हरेंद्र कुमार ब्लॉक उपाध्यक्ष बांसडीह, उपेंद्र सिंह सचिव चंद्रशेखर मैराथन, रामप्रवेश चौधरी सक्रिय सदस्य पंदह, सत्येंद्र राय,प्राथमिक संघ,विजय सिंह, अकीर्लुरहमान, राम बदन राम, राहुल कुमार, विक्रम यादव अध्यक्ष सफाई कर्मी, रमेश सिंह,पंकज कुमार,प्रमोद सिंह,पुष्पेंद्र सिंह,अमरेंद्र सिंह, सिद्धार्थ सिंह श्रीनेत,चंदन सिंह,निर्भय सिंह,मुकेश सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
बलिया में हवाई अड्डा हेतु अपर मुख्य सचिव ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से मांगी आख्या
मप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से जिले में हवाई अड्डा स्थापित किए जाने के सम्बंध में अपर मुख्य सचिव ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से प्री-फेसिबिलिटी स्टडी कराकर आख्या राज्य सरकार को जल्द उपलब्ध कराने को कहा है। रसड़ा से बसपा के विधायक उमाशंकर सिंह ने प्रदेश सरकार से बलिया जनपद में हवाई अड्डा स्थापित करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री से बताया था कि बलिया में एयरपोर्ट की स्थापना से केवल बलिया ही नहीं, बल्कि पूर्वांचल के मऊ और गाजीपुर के अलावा बिहार राज्य के सीमावर्ती जिले के लाखों नागरिकों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निदेशक नागरिक उड्डयन ने अनुसचिव नागरिक उड्डयन विभाग (उत्तर प्रदेश) को पत्र लिखकर बलिया जनपद में प्री-फेसिबिलिटी स्टडी कराकर हवाई अड्डा स्थापित करने के लिए निर्णय लेने की बात कही थी।:इसी क्रम में 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को इस सम्बंध में शीघ्र आख्या देने को कहा है। उल्लेखनीय है कि प्री-फेसिबिलिटी स्टडी किसी संभावित परियोजना का प्रारम्भिक चरण विश्लेषण होता है। जो उसकी व्यवहारिकता तय करने के साथ ही यह निर्धारित करने में मदद करता है कि क्या इसके और विस्तृत अध्ययन की जरूरत है। यह तकनीकी आवश्यकताओं, बाजार क्षमता, वित्तीय निहितार्थ और संभावित चुनौतियों जैसे प्रमुख पहलुओं का प्रारम्भिक मूल्यांकन प्रदान करता है। इससे निर्णय करने वालों को परियोजना आगे बढ़ाने में मार्गदर्शन मिलता है।
लोकतन्त्र सेनानी मुनिश्वर भाई की मनायी गयी जयन्ती
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। लोकतन्त्र सेनानी समाजवादी चिन्तक मुनिश्वर भाई कुशवाहा की पुण्यतिथि बृहस्पतिवार को स्थानीय गांधी आश्रम परिसर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के नेता चंद्रशेखर सिंह सहित डा. विद्या सागर उपाध्याय, पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, जनार्दन तिवारी, उमाशंकर राम, उमेश पाण्डेय, केपी यादव, उमेश वर्मा, रामदरश यादव, दिनेश्वर सिंह कुशवाहा, दिग्विजय सिंह, संजय पाण्डेय आदि ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने चन्द्रशेखर सिंह ने ने कहा कि मुनिश्वर भाई एक कुशल समाजिक कार्यकर्ता के रुप में गांधी वादी नेता रहे। उनके साथ बहुत समय तक काम करने का अवसर रहा। उनका व्यक्तित्व सरल और मधुर भाषी रहा। संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया तथा डा. शशि प्रकाश कुशवाहा ने आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।
बलिया:बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन के लिये शिक्षक- कर्मचारी 1 अगस्त को निकालेंगे रोष मार्च: राकेश कुमार सिंह
संजीव सिंह बलिया!एन पी एस/यूं पी एस व निजीकरण/मर्जर के खिलाफ अटेवा/एन एम ओ पी एस द्वारा एक अगस्त 2025 को राष्ट्र व्यापी रोष मार्च के क्रम में अटेवा बलिया द्वारा जिला मुख्यालय के विकास भवन पर अपराह्न 2:30 बजे आयोजित रोष मार्च को सफल बनाने के लिए अटेवा नगरा इकाई की बैठक ब्लाक अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुई!
जिसमें अटेवा के बैठक के रूप में प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा' ने शिक्षक कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनपीएस/ यूपीएस व निजीकरण देश व देश की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए अभिशाप है हम सभी इस अभिशाप से देश को मुक्त होने तक संघर्ष करेंगे । एनपीएस/ यूपीएस व निजीकरण देश व देश की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए अभिशाप है हम सभी इस अभिशाप से देश को मुक्त होने तक संघर्ष करेंगे!
वही जुझारू संघर्षशील प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव ने सभी शिक्षक कर्मचारियों को एक अगस्त के कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील करते हुए पुरानी पेंशन की महत्ता पर प्रकाश डाला,
बिशिष्ट वेलफेयर एसोसिएशन नगरा के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप राही ने सभी को निजीकरण और मर्जर से होने वाले व्यापक दुष्परिणामों से सचेत कराते हुए रोष मार्च में सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा।
शिक्षक नेता विनोद भारती ने कहा कि रोष मार्च को सफल करने के लिए 1अगस्त को सभी शिक्षक कर्मचारियों को एकत्रित होकर प्रतिभाग करना होगा।

बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सह संयोजक पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि जिले के सभी शिक्षक कर्मचारी स्कूल विलय, निजीकरण और एनपीएस, यूपीएस का पुरजोर विरोध करेंगे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुदीप कुमार तिवारी ने कहा कि एक अगस्त को मुख्यालय तक निजीकरण रोष मार्च निकाला जाएगा। पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने का आह्वान किया!
राकेश कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष नगरा ने बैठक में आये हुए सभी शिक्षक कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रोष मार्च में शामिल होने की अपील किया।
जय युवा जय अटेवा ✊
युद्ध नहीं जिनके जीवन में वे भी बहुत अभागे होंगे।
या तो प्रण को तोड़े होंगे या तो रण से भागे होंगे।
बलिया:बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन के लिये शिक्षक- कर्मचारी 1 अगस्त को निकालेंगे रोष मार्च: राकेश कुमार सिंह
संजीव सिंह बलिया!एन पी एस/यूं पी एस व निजीकरण/मर्जर के खिलाफ अटेवा/एन एम ओ पी एस द्वारा एक अगस्त 2025 को राष्ट्र व्यापी रोष मार्च के क्रम में अटेवा बलिया द्वारा जिला मुख्यालय के विकास भवन पर अपराह्न 2:30 बजे आयोजित रोष मार्च को सफल बनाने के लिए अटेवा नगरा इकाई की बैठक ब्लाक अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुई जिसमें अटेवा के बैठक के रूप में प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा' ने शिक्षक कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनपीएस/ यूपीएस व निजीकरण देश व देश की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए अभिशाप है हम सभी इस अभिशाप से देश को मुक्त होने तक संघर्ष करेंगे । एनपीएस/ यूपीएस व निजीकरण देश व देश की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए अभिशाप है हम सभी इस अभिशाप से देश को मुक्त होने तक संघर्ष करेंगे वही जुझारू संघर्षशील प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव ने सभी शिक्षक कर्मचारियों को एक अगस्त के कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील करते हुए पुरानी पेंशन की महत्ता पर प्रकाश डाला, बिशिष्ट वेलफेयर एसोसिएशन नगरा के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप राही ने सभी को निजीकरण और मर्जर से होने वाले व्यापक दुष्परिणामों से सचेत कराते हुए रोष मार्च में सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। शिक्षक नेता विनोद भारती ने कहा कि रोष मार्च को सफल करने के लिए 1अगस्त को सभी शिक्षक कर्मचारियों को एकत्रित होकर प्रतिभाग करना होगा। बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सह संयोजक पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि जिले के सभी शिक्षक कर्मचारी स्कूल विलय, निजीकरण और एनपीएस, यूपीएस का पुरजोर विरोध करेंगे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुदीप कुमार तिवारी ने कहा कि एक अगस्त को मुख्यालय तक निजीकरण रोष मार्च निकाला जाएगा। पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने का आह्वान किया राकेश कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष नगरा ने बैठक में आये हुए सभी शिक्षक कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रोष मार्च में शामिल होने की अपील किया।
जय युवा जय अटेवा ✊
युद्ध नहीं जिनके जीवन में वे भी बहुत अभागे होंगे।
या तो प्रण को तोड़े होंगे या तो रण से भागे होंगे।
तकनीकी शिक्षा समग्र विकास की रीढ़ है। -----किरन सिंह
संजीव सिंह बलिया| शिक्षा क्षेत्र नगरा में पड़ने  वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव( नगरा )जनपद बलिया के विवेकानंद परिसर में आज किरण सिंह समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री तथा खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल तथा अन्य संसाधनों के शैक्षणिक उपयोग हेतु स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया तथा पर्यावरणविद् शैलेंद्र प्रताप यादव के विशेष सहयोग से "एक पौधा मां के नाम" कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया ।कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि किरण सिंह जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों के सहयोग से शिक्षा को गति प्रदान करने के लिए स्मार्ट क्लास योजना आरंभ किया गया है इससे ग्रामीण अंचल के बच्चे तकनीकी कौशल प्राप्त कर देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने शासन द्वारा चलाई जा रही बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित सभी योजनाओं को विस्तार से प्रस्तुत किया तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षक कितना बेहतर कर सकते हैं इस पर प्रकाश डाला ।पर्यावरणविद शैलेंद्र प्रताप यादव ने कहा कि धरती की हरियाली से ही "वसुदधैव कुटुंबकम" की संकल्पना को साकार किया जा सकता है। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक गीत नृत्य एवं प्रहसन प्रस्तुत किया। इस हेतु मुख्य अतिथि किरण सिंह तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कृष्णा देवी द्वारा प्रतिभागी बच्चों को कलम, पेंसिल तथा कॉपी लेकर उत्साहवर्धित किया गया।कार्यक्रम में भारतीय सैनिक नीरज कुमार द्वारा बच्चों में राष्ट्रसेवा एवं अनुशासन हेतु आदर्श कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस हेतु मुख्य अतिथि द्वारा अंगवस्त्र ,पुष्प गुच्छ तथा माल्यार्पण कर सैनिक का स्वागत किया गया । कार्यक्रम में अभिभावक, शिक्षक एवं बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि किरन सिंह जी को स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से  रामकृष्ण मौर्य,राम प्रताप गौतम ,प्रमिला कुमारी, सोनू सिंह, मनोज कुमार कनौजिया ,राम प्रवेश,बच्चा लाल , शशिभूषण कुशवाहा,जगमोहन यादव सहित अन्य शिक्षकों ने योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन मेहेक कक्षा 8 तथा कृष्णा राज कक्षा 6 ने किया।
दूध उत्पादन बढ़ाने पर विशेषज्ञों ने पशुपालको को दिए टीप्स
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! क्षेत्र के डीहवा गांव में ज्ञानधारा पशु आहार संस्था द्वारा राम मंदिर परिसर में आयोजित किसान बैठक में पशु दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने पर विचार विमर्श हुआ. बैठक में जनरल मैनेजर दुर्गे अवस्थी ने किसानों को महंगे पशु आहार के कारण हो रहे नुकसान से आगाह किया. उन्होंने बताया कि वर्तमान में किसान कम प्रीमियम दामों वाले आहारों पर निर्भर हैं. इससे उनकी आय घटी है. स्थानीय संसाधनों के अनुकूल टिकाऊ संसाधनों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. पूर्व संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉक्टर जेएन पांडे ने किसानों को राहत भरी खबर सुनाई और पशु आहार के साथ जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे पशुपालकों को काफी बचत होगी. बच्चा देने वाले गायों को जरूरी प्राथमिक दवाईया उपलब्ध होगी. डॉक्टर पांडे के अनुसार इससे नवजात पशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी साथ ही किसानों का आर्थिक बोझ भी घटेगा संयुक्त रणनीति से पशुपालन लागत में कमी आएगी और दूध उत्पादन बढ़ेगा इससे किसानों की शुद्ध आय में वृद्धि होने का अनुमान है बैठक में एजीएम रजनीश सिंह, अमित दुबे, राजेंद्र गुप्ता, रोहित गुप्ता, सहित विभागीय अधिकारी और सैकड़ो किसान मौजूद रहे. किसानों ने इस पहल को आत्मनिर्भर पशुपालन की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया. ज्ञान धारा संस्था अगले महीने तक गांव-गांव पशु आहार नमूने व ट्रेनिंग कैंप लगाएगी.
नगरा में धूमधाम से निकला महावीरी झण्डा जुलूस
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नाग पंचमी के पावन अवसर पर मंगलवार को नगर पंचायत नगरा में विभिन्न अखाड़ों द्वारा लाग झांकियों के साथ महावीरी झंडा जुलूस उत्साह भरे माहौल में अध्यात्मिक वातावरण में परम्परागत ढंग से धूमधाम निकाला गया। जुलूस की शोभा जहां देवी-देवताओं की सुंदर झांकियों ने बढ़ाई, वहीं अखाड़ों के साहसी युवाओं के जयघोष के बीच हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। जुलूस की शुरुआत नगर के प्राचीन दुर्गा मंदिर से सिकन्दर पुर मार्ग के काली मन्दिर से होकर सन चिरयिया माई मन्दिर से बाजार के दुर्गा चौक हनुमान चौक होते गड़वार मोड़ फिर वापस बाजार होकर घोसी रोड से वापस बेल्थरा मार्ग से वापस पुनः सिकन्दर रोड तक पहुंच कर समापन हुआ। जुलूस में श्रीबाजार महावीरी झंडा समिति, आदर्श दल महावीरी झंडा समिति, श्रीबजरंग दल महावीरी झंडा समिति समेत कुल चार समितियों ने डीजे गाजे-बाजे के साथ भ्रमण किए। डीजे पर बजते देशभक्ति गीतों पर युवाओं ने जमकर उछल-कूद किया। हर नुक्कड़, हर चौराहे पर ‘जय श्रीराम’, ‘जय हनुमान’, ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों ने माहौल को भक्ति और देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस आयोजन मे प्रमुख रूप से उमाशंकर राम, राजीव सिंह चंदेल, निर्भय प्रकाश, सूर्य प्रकाश सिंह, मुन्ना गणपति, मन्नू गोंड, जयनाथ दास, विशाल मद्धेशिया, धर्मराज सिंह विक्की, मुन्ना सोनी, राजू सोनी, कृष्ण कुशवाहा, सन्तोष पाण्डेय आदि की सक्रिय भागीदारी रही। शान्ति सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन ने भी जुलूस के दौरान सुरक्षा के बन्दोबस्त हेतु थानाध्यक्ष रत्नेश दुबे ने मय फोर्स कमान संभाल रखें थे।
बच्चों को साइबर अपराध का बन रहा निशाना, गृह मंत्रालय ने जताई चिंता
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर !नई दिल्ली, 29 जुलाई 2025: गृह मंत्रालय ने देशभर में बढ़ते साइबर अपराधों, विशेषकर बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों पर गहरी चिंता जताई है। हाल ही में लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री बंदी संजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2018 से 2022 के बीच बच्चों के विरुद्ध साइबर अपराधों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा प्रकाशित "भारत में अपराध" रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 में जहां ऐसे कुल 232 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 2022 में इनकी संख्या बढ़कर 1823 हो गई है। सबसे अधिक बढ़ोत्तरी इन अपराधों में देखी गई: साइबर पोर्नोग्राफी और बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री: 2018 में 44 से बढ़कर 2022 में 1171 मामले। साइबर स्टॉकिंग और बदमाशी: 2018 में 40 से बढ़कर 2022 में 158 मामले। ब्लैकमेलिंग और उत्पीड़न: 2018 में केवल 4 जबकि 2022 में 74 मामले। राज्य सरकारें ज़िम्मेदार, केंद्र दे रहा सहयोग: भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत 'पुलिस' और 'लोक व्यवस्था' राज्य के विषय हैं। हालांकि, केंद्र सरकार 'भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र' (I4C) और विभिन्न वित्तीय सहायता योजनाओं के माध्यम से राज्यों को साइबर अपराध की रोकथाम में सहयोग दे रही है। महत्वपूर्ण पहलें: राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP): नागरिक अब https://cybercrime.gov.in पर महिला और बच्चों से जुड़े साइबर अपराधों की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 1930 भी 24x7 सहायता के लिए सक्रिय है। पूर्वोत्तर राज्यों में विशेष जागरूकता अभियान: CBSE और ISEA द्वारा स्कूलों में जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। डाक विभाग के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर जागरूकता: साइबर स्वच्छता संदेशों का प्रचार किया गया। शिक्षा पाठ्यक्रम में भी शामिल होगी साइबर स्वच्छता: I4C और NCERT मिलकर पाठ्यक्रम में साइबर सुरक्षा और स्वच्छता पर अध्याय जोड़ने की प्रक्रिया में हैं। इसके अलावा, दो लाख से अधिक NCC, NSS और NYKS छात्र भी साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। गृह मंत्रालय के अनुसार, बच्चों की डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी स्तरों पर समन्वित प्रयास ज़रूरी हैं। यह कदम न केवल कानून व्यवस्था को सशक्त बनाएंगे, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी साइबर दुनिया में सुरक्षित रहने की दिशा में तैयार करेंगे।