*मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा की 7वीं बैठक एवं जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की दूसरी बैठक हुई आयोजित*
सुलतानपुर,मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा की 7वीं बैठक एवं जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की दूसरी बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक/बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे एक माह के अन्दर विद्यालय में संचालित समस्त वाहनों को समस्त प्रपत्र, फिटनेस, परमिट एवं मानक के अनुरूप कराकर ही वाहन को सचालन करने के निर्देश दिये गये एवं 01 माह के अन्दर स्कूल वाहनों के चालको/परिचालको के नेत्र परीक्षण / स्वास्थ्य परीक्षण कराने और ड्राइवरों के ड्राइविगं लाइसेन्स/चरित्र सत्यापन कराने के निर्देश दिये गये, साथ ही मार्ग पर अवैध कट बन्द करने, हाइवे पर ई-रिक्शा का संचालन रोकने हेतु एवं जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट के त्वारित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागो को निर्देशित किया गया।
बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुश्री अलका शुक्ला, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी अरूण कुमार, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर आशुतोष कुमार,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डा० लाल जी, यात्री/मालकर अधिकारी शैलेन्द्र कुमार तिवारी,यूपीडा राम जगत तिवारी, जटा शकंर यादव, ए०के० सिंह एन०एच०आई वाराणसी, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, इमरान अहमद,प्रतिनिधि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी,एम०पी० मिश्रा, यश कान्वेन्ट स्कूल,बृजेश आल सेन्टस स्कूल आदि स्कूल के प्रधानाचार्य उपस्थित रहें।
Aug 01 2025, 14:33