यूएस ने भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ को टाला, 1 नहीं 7 अगस्त से होंगे लागू
#uswhitehouseannounces25percenttariffonindia
![]()
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से कई देशों पर टैरिफ का ऐलान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत समेत 92 देशों पर नए टैरिफ लगा दिए हैं। ट्रंप ने गुरुवार को इस आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि ये टैरिफ इन देशों पर 7 अगस्त से लागू हो जाएगी। ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, लेकिन 7 दिन बाद ही इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया था। कुछ दिनों बाद ट्रंप ने 31 जुलाई तक का समय दिया था। इसके बाद ट्रंप सरकार ने 90 दिनों में 90 सौदे कराने का टारगेट रखा था। हालांकि अमेरिका का अब तक सिर्फ 7 देशों से समझौता हो पाया है।
27 यूरोपीयन यूनियन देशों पर टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई अन्य देशों पर टैरिफ का ऐलान किया था। पहले ये टैरिफ 1 अगस्त से लागू होना था, लेकिन अब यह 7 अगस्त से लागू होगा। गुरुवार को व्हाइट हाउस ने उन देशों की सूची जारी की, जिन पर अमेरिकी सरकार ने टैरिफ लगाया है या फिर संशोधित किया है। अमेरिका ने 68 छोटे बड़े और 27 यूरोपीयन यूनियन देशों पर टैरिफ लगाया गया है।
नए टैरिफ 7 अगस्त से लागू किए जाएगें
व्हाइट हाउस के की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इन शुल्क में कोई बदलाव नहीं की जाएगी। इससे से 68 देशों के साथ-साथ 27 यूरोपीय संघ (यानी कि कुल 95 देश) प्रभावित होंगे। ट्रंप के आदेश में जिन देशों को विशेष रूप से लिस्टिंग नहीं की गई है, उन पर 10% की डिफ़ॉल्ट टैरिफ दर लागू होगी। व्हाइट हाउस की ओर से टैरिफ के बारे में एक अन्य और काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। जारी बयान में बताया गया कि ट्रंप द्वारा जारी नए टैरिफ 7 अगस्त से लागू किए जाएगें। मगर, अमेरिका आने वाले जो समान 7 अगस्त को अमेरिका के लिए जहाज से रवाना हो गया हो और जिनके अक्टूबर तक पहुंचने की संभावना है तो उन पर टैरिफ नहीं लगेगा।
सीरिया, लाओस और म्यांमार सबसे ज्यादा टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 25% और पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया गया है। साउथ एशिया में सबसे कम टैरिफ पाकिस्तान पर लगा है। अमेरिका ने पहले पाकिस्तान पर 29% टैरिफ लगा रखा था। वहीं दुनियाभर में सबसे ज्यादा 41% टैरिफ सीरिया पर लगाया गया है। सीरिया, लाओस और म्यांमार जैसे गरीब देशों पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगा है। इन दोनों देशों पर अमेरिका ने 40-41% भारी टैरिफ लगाया है, जो सबसे ऊंची दर है। अमेरिका में सीरिया से बहुत कम व्यापार होता है, लेकिन फिर भी उस पर 41% हाई-टैरिफ लगाया गया है। सीरिया पर लंबी अवधि से लगे आर्थिक प्रतिबंधों की वजह से ऐसा हुआ है। इस लिस्ट में चीन का नाम शामिल नहीं है।
भारत पर टैरिफ के साथ ही जुर्माना भी लगाया
ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा की खरीद के लिए अतिरिक्त जुर्माना लगाने का एलान किया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का भारत के साथ भारी व्यापार घाटा है। उन्होंने कहा 'भारत हमारा मित्र है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने उनके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं। साथ ही किसी भी देश की तुलना में उनके सबसे कठोर गैर-मौद्रिक व्यापार प्रतिबंध हैं।'
Aug 01 2025, 11:59