अबूझमाड़ में दो महिला नक्सली ढेर, मुठभेड़ में बरामद हुए हथियार
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में दो महिला नक्सली मारी गईं। संयुक्त ऑपरेशन डीआरजी (DRG), एसटीएफ (STF) और कोंडागांव पुलिस की टीम ने मिलकर चलाया था।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को कोहकामेटा थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद नारायणपुर से DRG और कोंडागांव से STF की टीमें माओवादियों की तलाश में जंगलों की ओर निकलीं। बुधवार रात जब जवान नक्सलियों के ठिकाने के पास पहुंचे तो माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
गुरुवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान दो महिला माओवादी के शव बरामद किए गए। मुठभेड़ स्थल से 315 बोर की राइफल और अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस को आशंका है कि मारे गए नक्सली माड़ डिवीजन के बड़े कैडर से जुड़े हो सकते हैं।
फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षाबल मौके पर मौजूद हैं। सुबह भी कुछ देर के लिए फायरिंग हुई थी।
https://news4u36.in/chhattisgarh/two-women-naxalites-killed-in-abujhmad/
Jul 31 2025, 10:45