मुख्यमंत्री धामी ने जाना घायलों का हाल, आर्थिक सहायता और हेल्पलाइन नंबर जारी
![]()
हरिद्वार, उत्तराखंड। रविवार सुबह प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान मची भगदड़ में कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की सहायता देने की घोषणा की है। गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
बिजली के करंट की अफवाह से भगदड़ ?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, भगदड़ की वजह एक टूटी हुई बिजली लाइन के गिरने की अफवाह बताई जा रही है। हालांकि, मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने इन अटकलों को नकारते हुए कहा कि करंट लगने जैसी कोई घटना नहीं हुई। उन्होंने बताया कि मंदिर के तीन रास्तों में भारी भीड़ जमा हो गई थी, जहां एक व्यक्ति के फिसलने से भगदड़ मच गई।
यूपीसीएल के अधीक्षण अभियंता प्रदीप कुमार ने भी कहा कि बिजली आपूर्ति पूरी तरह सुरक्षित है और कहीं से भी करंट लगने की पुष्टि नहीं हुई। उन्होंने बताया, “सिस्टम में कोई ट्रिपिंग नहीं हुई और अस्पताल में भी बिजली के झटके का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से प्रभावित लोगों की सहायता में लगा हुआ है।
* हेल्पलाइन नंबर जारी:
राज्य सरकार द्वारा घटना से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं:
हरिद्वार जिला आपातकालीन केंद्र: 01334-223999, 9068197350, 9528250926
राज्य आपातकालीन केंद्र, देहरादून: 0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404
Jul 30 2025, 17:45