बाराबंकी में हाईवे किनारे झाड़ियों में मिला महिला आरक्षी का शव, साथी सिपाही पर लगाया था दुष्कर्म का आराेप
लखनऊ । बाराबंकी जनपद में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब मसौली थाना क्षेत्र के हाइवे किनारे एक महिला आरक्षी का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। वर्दी में मिली आरक्षी की लाश को देख प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतका की पहचान सुलतानपुर निवासी विमलेश पाल (24), आरक्षी 2017 बैच के रूप में हुई है, जो इन दिनों रामनगर महादेवा में विशेष ड्यूटी पर तैनात थी। मौके पर पहुंचे आईजी अयोध्या रेंज व एसपी बाराबंकी ने जांच-पड़ताल कर फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलित कराए।
विमलेश की ड्यूटी रामनगर महादेवा में लगी थी
पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि मसौली थाना क्षेत्र स्थित हाइवे के किनारे जिस महिला सिपाही का शव मिला है, उसकी पहचान सुलतानपुर निवासिनी विमलेश पाल (24) के रूप में हुई है। वह 2017 बैच की आरक्षी और उसकी तैनाती सुबेहा थाना में थी। इस समय उसकी विशेष ड्यूटी रामनगर महादेवा में लगी थी। बुधवार की सुबह महिला सिपाही की लाश हाइवे के किनारे वर्दी में मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फाेरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किया है।सिपाही के चेहरे को जलाया गया था। वह 4 दिन से लापता थी।
महिला ने साल 2024 में साथी सिपाही पर दुष्कर्म का लगाया था आरोप
आईजी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने निकलकर आई है कि महिला आरक्षी विमलेश की विभाग के ही एक सिपाही से बोलचाल थी। उसने वर्ष 2024 में बाराबंकी कोतवाली में साथी सिपाही पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान में महिला सिपाही ने स्वीकारा कि उसने कोर्ट मैरिज कर ली हैं, लिहाजा इस पर कोई कार्रवाई नहीं चाहती हैं।आईजी ने बताया कि जांच में पुलिस के हाथ जो साक्ष्य लगे हैं उससे यहां आशंका जताई जा रही है कि किसी खास मोटिव से महिला सिपाही की हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्ट भेजकर विमलेश के साथ रहने वाले सिपाही की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।






शहजाद अहमद खान, मलिहाबाद, लखनऊ । राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन हत्या, लूट व चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत है। रहीमाबाद के बाद अब थाना माल क्षेत्र के मड़वाना गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के अधेड़ राजू गौतम (पुत्र चंदी गौतम) की दबंगों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। जबकि अभी इसी क्षेत्र में दो दिन पहले ही पत्नी की हत्या की वारदात का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था, कि अब फिर से खून-खराबे की घटना ने दहशत फैला दी है।
लखनऊ । वाराणसी में सक्रिय तितली गैंग के शातिर अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंका थाना क्षेत्र में देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान गैंग का सरगना और उसका एक साथी गिरफ्तार कर लिया गया। फायरिंग के जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को घायल कर दबोच लिया। आरोपियों के पास से असलहा, कारतूस, चोरी के उपकरण और बाइक बरामद की गई है।
लखनऊ । राजधानी के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश कर रहे 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी तीन अलग-अलग घटनाओं में की गई, जहां लोगों ने आपसी विवाद, सार्वजनिक स्थानों पर गाली-गलौज और हंगामे जैसी गतिविधियों को अंजाम दिया। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए हालात को नियंत्रित किया और सभी आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
लखनऊ । राजधानी में आज तीन राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। नए आदेश के तहत मलिहाबाद, कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। चूंकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था एक बहुत बड़ी चुनौती है। इसलिए तेज तर्रार अधिकारी अभिनव यादव को ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि अभी तक साइबर अपराध को देख रहे थे। इनके चार्ज लेने के बाद शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव आने की उम्मीद है।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 10 जिलों के जिलाधिकारियों को बदल दिया, साथ ही कुल 23 आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई। यह आदेश नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज ने जारी किया।
Jul 30 2025, 15:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.0k