जखौरा गांव के समीप पुनपुन नदी से 36 घण्टे बाद मिला नागेश्वर का शव।
गोह(औरंगाबाद) गोह थाना क्षेत्र के देवहरा स्थित पुनपुन नदी में स्नान के दौरान डूबे हुए युवक का शव 36 घंटे बाद पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया है।
![]()
गौरतलब हो कि सोमवार को स्नान करने के दौरान हसपुरा थाना क्षेत्र के नान्हू बिगहा निवासी नागेश्वर यादव उम्र 32 वर्ष स्नान करने के दौरान पुनपुन नदी के तेज बहाव में बह गया था। जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ के टीम ने लगातार शव की तलाश में जुटी हुई थी।
इसी क्रम में हसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जखौरा स्थित नारायण घाट पर स्थानीय लोगों के साथ परिजनों ने एक शव को नदी किनारे तट पर देखा। जिसकी सूचना गोह पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही गोह थानाध्यक्ष मो. इरशाद ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजकर परिजनों को सौंप दिया है। शव मिलते ही ग्रामीणों में कोहराम मच गया। जबकि परिजनों का रो रोकर बूरा हाल है।
Jul 29 2025, 20:02