बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर उमड़ीं भारी भीड़
सिटी रिपोर्टर|गोह
तीसरे सोमवार पर देवकुंड स्थित बाबा दूधेश्वरनाथ शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा देवकुंड नगरी गुंजायमान रहा। जलाभिषेक का दौर देर शाम तक चलता रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लगभग ढाई हजार कंवरिया व 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
![]()
सोमवार को रिमझिम बारिश के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा दूधेश्वरनाथ पर जलाभिषेक करने पहुंचे। बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर को फूलों और आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया गया था।
रविवार की देर रात से ही महिला व पुरुष श्रद्धालु अपने-अपने कतार में लग गए। वहीं कांवरियों का जत्था बाबा दूधेश्वरनाथ का जलाभिषेक करता रहा। पूरे देवकुंड नगरी में दिनभर मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। बच्चों ने आकर्षक खिलौनों की खरीददारी की वहीं मेला क्षेत्र में लगे तरह-तरह के झूले का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
तीसरे सोमवार को स्थानीय थाना के अलावे विभिन्न थानों की पुलिस पदाधिकारी, महिला व पुरुष पुलिस बल, अभाविप कार्यकर्ता, ग्राम रक्षा दल, च्यवनाश्रम सेवा समिति के सदस्य सुरक्षा व्यवस्था व सहयोग में लगे रहे।
डीएम के पत्नी के रूद्राभिषेक पर श्रद्धालुओं ने प्रशासन पर उठाए सवाल
जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की पत्नी व अन्य परिवार तीसरे सोमवार को संध्या तीन बजे देवकुंड बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर रूद्राभिषेक करने लगे। इस दौरान महिला-पुरुष की कतार तीतर-बितर हो गई। अंततः दोनों वर्गों को एक ही कतार में खड़ा होना पडा़। पुलिस बल की मौजूदगी में एक-एक कर बारी-बारी से श्रद्धालुओ को गर्भ गृह में प्रवेश दिया जा रहा था। इस दौरान कतार में लगभग डेढ़ दो घंटे से खड़े श्रद्धालुओं ने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा मंदिर में कोई वीआईपी या वीवीआईपी नहीं होता है।
Jul 29 2025, 19:55