मंदिर तक सी सी रोड बनने से नहीं होगी जाम की समस्या, विधायक ने किया सीसी रोड का लोकार्पण। विधायक गणेश चौहान।
पौली ब्लाक क्षेत्र में स्थित बाबा कुबेरनाथ शिव शक्ति धाम महादेवपुर मंदिर परिसर तक जाने के लिए विधायक गणेश चौहान ने सीसी रोड का निर्माण कराकर पुरा होने पर सोमवार को वैदिक मंत्रों उच्चारण द्वारा पुजन कराकर सड़क का लोकार्पण किया।
![]()
महान कार्य के लिए शिव भक्तों ने धनघटा विधायक की खूब प्रशंसा की लोगों ने बताया कि बाबा कुबेरनाथ मंदिर बहुत पौराणिक मंदिर है उनकी कृपा सब पर खूब बरसती है खास तौर पर सावन महीने में क्षेत्र के लोग खूब जलाभिषेक करते हैं और कथा कड़ाही रुद्राभिषेक कराते हैं लोगों की हर मनोकामना पूर्ण होती है इस मंदिर की ख्याति पूरे क्षेत्र में होती है परिसर तक पहुंचने के लिए सीसी रोड का निर्माण हो जाने से बड़ा ही सराहनी कार्य विधायक जी का रहा।
विधायक गणेश चौहान ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए सरकार पूरी तरह संकल्पित है सरकार की पहल पर कार्य किया जा रहा है।
।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख हैसर कालिंदी चौहान, सुनील सिंह, प्रदीप पाल शुभम पांडे ,राहुल तिवारी, जनार्दन यादव, धर्मेंद्र सिंह, संजय निषाद, बबलू जायसवाल,एवं बाबा कुबेर नाथ सेवक मंडल के सदस्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Jul 29 2025, 17:57