जिला प्रतिनिधि भाजपा ने चकबंदी आयुक्त को भेजा प्रार्थना पत्र लगाए चकबंदी कार्रवाई में तमाम आरोप
रमेश दूबे,संत कबीर नगर। जनपद के धनघटा तहसील क्षेत्र के डेबरी गांव निवासी प्रदीप अग्रहरि ज्योति भाजपा के जिला प्रतिनिधि हैं चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश को प्रार्थना पत्र भेज कर आरोप लगाया है कि जनपद संत कबीर नगर की धनघटा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत डेबरी में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है जिसमें किसान हितों की अनदेखी कर के बैनामा सुदा जमीन को अन्य काश्तकारों को अनुचित लाभ पहुंचाने की दृष्टि से रोड से चक को हटा दिया जा रहा है और फिर उसी को दुबारा बनाने के लिए मोटी रकम लिया जा रहा है। और अच्छी और गुणवत्ता परक वाली जमीनों पर ग्राम प्रधान और अन्य अधिकारियों द्वारा चकबंदी समिति के फर्जी हस्ताक्षर कर अपने कुछ लोगों को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने की दृष्टि से सामान्य आबादी व दलित आबादी दर्ज करा ली गई है।
![]()
जिसमें विशेष रूप से ग्राम प्रधान द्वारा अपने घर के पीछे की जमीन जो कि एक निहायत ही गरीब किसान की जमीन थी उसमें भी सामान्य आबादी दर्ज करा लिया गया है जिसका लाभ ग्राम प्रधान खुद लेने की फिराक में है साथ ही अधिकारियों द्वारा जान बुझ कर चकबंदी प्रक्रिया के दौरान ही बगैर धारा 52 की कार्यवाही पूरी किए ही चकरोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिस पर अधिकारियों की मौन सहमति है।
उन्होंने प्रार्थना पत्र में अनुरोध किया है कि उक्त विषय का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग किया है। प्रधान पक्ष अन्य संबंधित पक्ष का इस मुद्दे पर कथन प्राप्त नहीं हो सका है।
Jul 28 2025, 17:59