"मैं बहुत थक गई हूं... अब और सहन नहीं होता", सौम्या की चीखें अब वीडियो में गूंज रही हैं, असल जिंदगी में नहीं
लखनऊ। राजधानी के बीकेटी थाने में तैनात सिपाही अनुराग सिंह की 25 वर्षीय पत्नी सौम्या कश्यप ने रविवार को भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन जाने से पहले वो वो सबकुछ बोल गई, जिसे अक्सर महिलाएं दिल में दबाए दुनिया छोड़ देती हैं।इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट करके सौम्या ने अपनी आपबीती सुनाईकैसे एक सपनों की शादी चंद महीनों में एक भयावह बंधन बन गई। कैसे प्यार की जगह प्रताड़ना ने ले ली। कैसे रिश्तों ने भरोसे को छलनी कर दिया। ससुराल वाले उसे जानवरों की तरह पीटते थे, जिसकी वजह से वह आत्महत्या करने को विवश हो गई।
मैंने बहुत कोशिश की, पर अब नहीं होता मुझसे
वीडियो में सौम्या फूट-फूटकर रोते हुए कहती है कि उसे उसके ही घर में जानवरों की तरह मारा जाता था। पति अनुराग, जो खुद एक सिपाही है, उस पर गंभीर आरोप हैं दहेज के लिए मारपीट, मानसिक प्रताड़ना, और दूसरी शादी की धमकी।उसने कहा कि वो चुप रही, सब बर्दाश्त करती रही, उम्मीद थी कि एक दिन चीजें बदलेंगी। लेकिन नहीं बदला कुछ। बदला तो बस उसके शरीर पर पड़े जख्मों का दर्द जो वीडियो में साफ नजर आ रहा था, और वो घाव जो आत्मा पर थे, जिन्हें कोई नहीं देख सकता।
मेरे मरने के बाद भी मत छोड़ना इन्हें...
मूल रूप से मैनपुरी की रहने वाली सौम्या की शादी नौ जनवरी को उसकी अनुराग से शादी हुई थी। कुछ ही महीने में उसकी जिंदगी पूरी तरह से बिखर गई। सौम्या ने जाते-जाते आखिरी उम्मीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की उसने कहा कि वो चाहती है कि उसके गुनहगारों को सजा मिले। सौम्या का कहना है कि उसको इतना मारा गया कि उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा ।
शव पंखे से लटका मिला, फोन जब्त, केस दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही बीकेटी पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे में सौम्या का शव पंखे से लटका मिला। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है और वीडियो जांच के लिए भेजे गए हैं।फिलहाल पुलिस ने सौम्या के भाई की तहरीर पर पति अनुराग और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या (IPC 304B) का मामला दर्ज कर लिया है। सिपाही अनुराग को हिरासत में ले लिया गया है।
प्यार, विवाद और मजबूरी में बंधी एक शादी की दास्तान
मैनपुरी की रहने वाली सौम्या कश्यप और सिपाही अनुराग सिंह की मुलाकात तीन साल पहले हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। कुछ समय बाद आपसी मतभेद शुरू हुए और रिश्ता टूट गया। इस बीच सौम्या ने अनुराग पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए मैनपुरी कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद अनुराग सौम्या से शादी को हो गया राजी
मुकदमे के बाद अनुराग परेशान हो गया। उसे डर था कि अगर केस वापस नहीं हुआ, तो उसे न सिर्फ जेल जाना पड़ेगा बल्कि नौकरी भी चली जाएगी। जनवरी 2025 में अनुराग गुस्से में सौम्या के घर पहुंचा और हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। बातचीत के बाद दोनों के बीच समझौता हुआ और अनुराग सौम्या से शादी के लिए राजी हो गया।
मंदिर में जाकर दोनों ने की थी शादी, किसी के परिजन नहीं थे मौजूद
9 जनवरी को दोनों ने लखनऊ के शीतला माता मंदिर में चुपचाप शादी कर ली। शादी में न सौम्या के परिवारवाले थे और न ही अनुराग के। यह रिश्ता समाज की नजरों से दूर एक कानूनी समझौता भर बनकर रह गया जिसकी परिणति कुछ ही महीनों बाद एक दुखद अंत में हुई।






लखनऊ । सावन सोमवार को अवसानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे टीन शेड में करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से भगदड़ मच गई। हादसे में करीब 38 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें दो की मौत हो गई। थाना लोनीकटरा क्षेत्र के गांव मुबारकपुरा निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य श्रद्धालु की मौत त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर इलाज के दौरान हो गई।
राजधानी के माल थानाक्षेत्र में पत्नी की हत्या करने वाले पति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। युवक का शव गांव से थोड़ी दूर पर सोमवार की सुबह पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। रविवार को पत्नी की हत्या करने के बाद से फरार हो गया था। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
लखनऊ । यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट, बिहार पुलिस और हापुड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी डब्लू यादव को गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल डब्लू को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
लखनऊ। भारतीय लोकसंस्कृति के संरक्षण और युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में दस दिवसीय कजरी लोकगायन एवं नृत्य कार्यशाला का भव्य शुभारंभ किया गया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश एवं जनजातीय लोक कला संस्कृति संस्थान, लखनऊ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
* ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो का लिया तत्काल संज्ञान
लखनऊ के मदरसा दारुल उलूम वारसिया में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
* फूलबाग शंकरपुरी कॉलोनी की घटना, कई बार की गई शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
लखनऊ । राजधानी में एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसमें एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी को खुद को जम्मू-कश्मीर एटीएस का अधिकारी बताकर सात दिन तक मानसिक दबाव में रखा गया और लगभग 28.45 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। यह घटना विकासनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-5 निवासी 74 वर्षीय नरेंद्र कुमार मिश्र के साथ हुई, जो 2022 में इंडियन ओवरसीज बैंक से कैशियर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
Jul 28 2025, 11:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.9k