*भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हे नमन कर गोमती मित्रो ने किया श्रमदान*
सुल्तानपुर,मां गोमती स्वच्छता मिशन के तहत हर रविवार गोमती मित्र मंडल द्वारा आयोजित होने वाला साप्ताहिक श्रमदान रविवार 27 जुलाई को महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी कसौधन के नेतृत्व में नारी शक्ति द्वारा संपन्न किया गया,उन्होंने कहा की आरती में आने वाली महिलाओं ने महसूस किया की श्रमदान में उन्हें भी शामिल हो कर हर घर जाकर माँ गोमती के लिये आंचल फैलाकर याचना करनी चाहिये,महिलाओं ने तट,कुंड व पूरे परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की तथा बैठक कर अगले श्रमदान की रूपरेखा तैयार की।
प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने उपस्थित गोमती मित्रों से भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से जाने जाने वाले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करने के लिए कहा,उन्होंने कहा कि कलाम कहा करते थे की लक्ष्य ऐसा निर्धारित करो जो लोगों को असंभव लगे और आप उसे संभव कर दें और आज गोमती मित्रों से जनमानस यही उम्मीद करता है श्रमदान में संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, महिला मण्डल अध्यक्ष शालिनी कसौधन,मिथिलेश पांडे,पल्लवी पांडे,अन्नपूर्णा शर्मा,किरण उपाध्याय,राधा मौर्या,सपना शर्मा,अंजू श्रीवास्तव,देवकी जयसवाल,प्रबंधक राजेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,राकेश सिंह दद्दू,राजेश पाठक,मुन्ना सोनी,राकेश मिश्रा,सेनजीत कसौधन,अजीत शर्मा,दीपक मोदनवाल,जयनाथ, राजीव कसौधन,महेश प्रताप, सनी कसौधन,सुजीत कसौधन, रामु सोनी,राज मिश्रा, आनंद वत्स,अभय मिश्रा,अभय सोनी आदि उपस्थित रहे।
Jul 27 2025, 21:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
85.8k