बचपन’ प्ले स्कूल में एसबीआई लाइफ के सहयोग से ड्राइंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
‘नन्हे हाथों ने उकेरी कल्पनाओं की उड़ान, विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र
जहानाबाद पूर्वी गांधी मैदान स्थित ‘बचपन प्ले स्कूल’ में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के सौजन्य से एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से खूबसूरती से उकेरा। यह आयोजन नन्हे प्रतिभागियों के रचनात्मक विकास, आत्मविश्वास और प्रतियोगी भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया।
इस प्रतियोगिता में स्कूल के सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। हर कक्षा से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों — प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को एसबीआई लाइफ की ओर से मेडल और उपहार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र देने की घोषणा भी की गई।
रचनात्मकता की दिशा में एक सार्थक पहल
विद्यालय के निदेशक श्री अरुण प्रवाल ने इस पहल को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी बताते हुए कहा “आज की दुनिया में केवल किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं है। हमें अपने बच्चों को रचनात्मक सोच, आत्म-अभिव्यक्ति और प्रतिस्पर्धा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण देना होगा। इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास भरती हैं और उन्हें खुद को बेहतर बनाने की दिशा में प्रेरित करती हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को बचपन से ही किसी भी प्रतियोगिता से पहले आने वाले डर को मात देना सिखाना, आगे चलकर उन्हें हर क्षेत्र में सफलता दिला सकता है।
संयुक्त प्रयास बना सफलता की कुंजी
इस आयोजन को सफल बनाने में एसबीआई लाइफ के पदाधिकारी, विद्यालय की शिक्षिकाएं, और मीडिया प्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा। विद्यालय परिवार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विजयी बच्चों को हार्दिक बधाई और सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह आयोजन न केवल एक प्रतियोगिता था, बल्कि बच्चों के अंदर छिपे कलाकार को पहचानने और उसे मंच देने का एक सुंदर अवसर भी साबित हुआ।
Jul 27 2025, 13:29