उद्योग बंधु, व्यापार बंधु तथा श्रम बन्धुओं की समस्याओं का प्राथमिकता पर करें निस्तारण-जिलाधिकारी
![]()
गोण्डा।26 जुलाई, 2025 शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु, श्रम बंधु व व्यापार बंधुओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उद्योग बंधु की बैठक में सर्वप्रथम पिछले कार्यवृत्ति की अनुपालन स्थिति जानी गयी। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं से अवगत होते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त उद्योग के स्तर से आवेदनकर्ता की पात्रता व सभी संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद अधिकारियों को अग्रसारित किया जाय। अग्रसारित होने के बाद यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी आवेदन अस्वीकृत न हो। सभी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण हेतु विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उद्योग बंधुओं एवं व्यापार बन्धुओं व श्रम बन्धुओं की समस्याओं का समाधान समय से कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त उद्योग व अन्य विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि व्यापार बन्धुओं व उद्योग बन्धुओं के व्यापार में अपेक्षित सहयोग करना सुनिश्चित करें।
बैठक में व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव दिये जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी मिलकर समस्या का समाधान करायें।बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना एवं मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, इन्वेस्टर्स समिट सहित सभी अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को पीएम विश्वाकरमा योजना के आवेदनों का समय से सत्यापन कर दिया जाय। ताकि सभी लाभार्थियों का आवेदन समय से सत्यापन कर योजना का लाभ दिया जा सके।बैठक में डीसी उद्योग बाबूराम के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में जांच के दौरान कुछ इन्डस्ट्री बंद पाई गई या उनके स्थान पर अन्य बिजनेस पाया गया है। जिसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने तत्काल विभाग से इन्डस्ट्री को बंद/निरस्त करने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये हैं कि जनपद में इन्डस्ट्री की आंड़ में कोई और कार्य नहीं करने दिया जायेगा। यदि इस प्रकार की कोई गतिविधियां पाई जाती हैं तो तुरंत उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
बैठक के दौरान उद्योग बंधु के पदाधिकारीगण ने अवगत कराया की शहर में कई स्थानों पर विद्युत के तार लटक रहे हैं जिससे दुर्घटनाओं की संभावना है जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि मौके पर जाकर निरीक्षण करें एवं तत्काल सही करायें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला उद्योग अधिकारी बाबूराम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, आयकर विभाग के अधिकारीगण, एआरटीओ, एआरटीओ प्रशासन, एडीपीआरओ पंचायत विभाग, ईओ नगरपालिका गोण्डा विशाल कुमार, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अजीत मिश्रा, समस्त बीडीओ सहित उद्योग, व्यापार, श्रम बन्धु के पदाधिकारी अन्य सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Jul 26 2025, 19:31