आरओ-एआरओ की परीक्षा में लगेंगे 800 कक्ष निरीक्षक
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही । जिले में 27 जुलाई को होने वाली आरओ-एआरओ की परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। रविवार को 20 केंद्रों पर एक पाली में परीक्षा होगी। परीक्षा को पारदर्शी ढंग से कराने के लिए सभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक, एक सेक्टर मजिस्ट्रेट संग एक-एक अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई है। हर केंद्र पर 40 कक्ष निरीक्षक सहित 800 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
परीक्षा में 9384 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को किया गया है। इसमें नौ हजार से अधिक अभ्यर्थी बैठेंगे। इसके लिए जिले में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। डीआईओएस अंशुमान ने बताया कि आरओ और एआरओ की परीक्षा एक पाली में होगी। परीक्षा सुबह साढ़े 9 से 12.30 बजे तक होगी। परीक्षा को पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण तरीके से कराने के लिए सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे।
प्रशासन संग पुलिस के नोडल अधिकारी भी परीक्षा की निगरानी करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सहायक केंद्र व्यवस्थापक के रूप में राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों की तैनाती होगी। सुरक्षा के मद्देनजर सभी केंद्रों पर व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। राजकीय, वित्तपोषित और सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों में 45 मिनट पहले अभ्यर्थियों की जांच कर प्रवेश दिया जाएगा।
ये विद्यालय बनाए गए हैं केंद्र
आरओ और एआरओ की परीक्षा के लिए विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज, काशीराज महाविद्यालय व इंटर कॉलेज, इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज, एमए समद इंटर कॉलेज, ज्ञानदेवी बालिका इंटर कॉलेज भदोही, काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ए और बी को केंद्र बनाया गया है। इसी तरह मदर हलीमा पब्लिक स्कूल, वुडवर्ड पब्लिक स्कूल, ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, प्रेम बहादुर सिंह पब्लिक स्कूल, वाई एम कान्वेंट विद्यालय, ओम पब्लिक स्कूल छतमी, सेंट थॉॅमस स्कूल गोपीगंज, बुनमैक्स कान्वेंट स्कूल, जयराजी देवी पब्लिक स्कूल, टेंडर हर्टस स्कूल, सनबीम स्कूल केंद्र बने हैं।
अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान
-सेंटर पर अनिवार्य रूप से 45 मिनट पहले पहुंचे किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण को लेकर नपहुंचे
-प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य
-परीक्षा के नियमों के अनुसार, पानी की पारदर्शी बोतल रखें।
-ओएमआर सीट भरते समय विशेष सावधानी बरतें।
Jul 26 2025, 18:48