न्यायमूर्ति सूर्यकान्त ने कारगिल विजय दिवस पर "वीर परिवार सहायता योजना, 2025" का किया शुभारम्भ
* न्यायमूर्ति अरूण भंसाली और न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता के निर्देशन में उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लखनऊ में विधिक सेवा क्लीनिक स्थापित
![]()
लखनऊ। न्यायमूर्ति सूर्यकान्त, न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर "वीर परिवार सहायता योजना, 2025" का शुभारम्भ किया गया और भारतवर्ष के समस्त राज्य एवं जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में "विधिक सेवा क्लीनिक" की स्थापना की पहल की गयी।
न्यायमूर्ति अरुण भंसाली, मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय / मुख्य संरक्षक, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता, वरिष्ठ न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय /कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में वीर परिवार सहायता योजना, 2025 के अन्तर्गत उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राज्य / जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, लखनऊ में विधिक सेवा क्लीनिक स्थापित की गयी।
इस योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के समस्त जिला सैनिक कल्याण बोर्डों में "विधिक सेवा क्लीनिक" की स्थापना की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य सैन्य बलों के सैनिकों / पूर्व सैनिकों, उनके परिजनों एवं आश्रितों को उनके संवैधानिक एवं विधिक अधिकारों के बारे में जागरूक करना तथा उन्हें सक्षम व प्रभावी विधिक सेवाएं उपलब्ध कराया जाना है।
इस अवसर पर राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर अतुल कुमार, अपर निदेशक कर्नल शैलेन्द्र उत्तम, अपर निदेशक कर्नल बलराम तिवारी, अतिरिक्त निदेशक, विंग कमान्डर परमिन्दर कौर, विंग कमान्डर मुकेश तिवारी व अन्य भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की ओर से सचिव, श्रीमती मीनाक्षी सोनकर एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।









लखनऊ/चित्रकूट। भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत अब और भी भव्य अंदाज़ में होगा। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने प्रयागराज-चित्रकूट, बांदा-चित्रकूट और कौशांबी-चित्रकूट मार्गों पर भक्ति थीम आधारित तीन भव्य प्रवेश द्वारों के निर्माण की योजना को मंजूरी दी है। इस परियोजना के लिए ₹5 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।
लखनऊ/चेन्नई। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने चेन्नई के केके नगर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का भ्रमण किया। यह दौरा राज्य में श्रमिकों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
लखनऊ। कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पुलवामा में 22 निर्दोषों की बलि के बदले भारत ने पाकिस्तान को सिर्फ 22 मिनट में करारा जवाब दिया, जहां आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत अब किसी के सामने झुकता नहीं, और सेना के पराक्रम ने यह सच्चाई दुनिया को दिखा दी।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में किसानों को सोलर ऊर्जा से सिंचाई के लिए प्रोत्साहित करने हेतु राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत बड़ा कदम उठाया है। यूपीनेडा (उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण) द्वारा संचालित इस योजना के घटक सी-1 के अंतर्गत प्राइवेट मीटर्ड ऑनग्रिड पंपों के सोलराइजेशन के लिए किसानों को विशेष अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।
लखनऊ । राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर चर्चित ‘मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों की मुसीबतें अब और बढ़ गई हैं। मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस आयुक्त लखनऊ से छह हफ्ते के भीतर जांच पूरी कर शपथपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट की फटकार के बाद अब आरोपी पुलिसकर्मियों पर विभागीय और अन्य कड़ी कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है।
* आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा ने अनुपस्थित अधिकारियों पर जताई नाराजगी
Jul 26 2025, 18:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1