जहानाबाद में दर्दनाक हादसा: संगम घाट पर डूबने से 9 साल की बच्ची की मौत, दो बच्चों को स्थानीय लोगों ने बचाया
![]()
स्थानीय लोगों की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना, परिजनों में मचा कोहराम
जहानाबाद, बिहार के जहानाबाद जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां नगर थाना क्षेत्र स्थित ठाकुरबाड़ी संगम घाट पर नदी में डूबने से 9 वर्षीय बच्ची स्वाति कुमारी की मौत हो गई। साथ में मौजूद दो अन्य बच्चों को स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए सुरक्षित बचा लिया। हादसे के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार, अंबेडकर नगर मोहल्ले की रहने वाली स्वाति कुमारी अपने दो दोस्तों के साथ घाट के किनारे खेल रही थी। इसी दौरान अचानक तीनों बच्चे फिसलकर नदी में गिर पड़े। बच्चों की चीख-पुकार सुनते ही आस-पास मौजूद लोग बिना देर किए नदी में कूद गए और दो बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। लेकिन स्वाति गहरे पानी में चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई।
बाद में स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बच्ची के शव को नदी से निकाला गया। घटना की खबर मिलते ही स्वाति के घर में मातम छा गया। रोते-बिलखते परिजनों को संभालना मुश्किल हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सुरक्षा के नाम पर शून्य है व्यवस्था
स्थानीय लोगों ने बताया कि संगम घाट पर इससे पहले भी कई बार डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। बरसात के समय नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाता है, बावजूद इसके घाट पर कोई चेतावनी बोर्ड, बैरिकेडिंग या सुरक्षा व्यवस्था मौजूद नहीं है। बच्चों के अभिभावक भी उन्हें बिना निगरानी के घाट के पास खेलने के लिए छोड़ देते हैं, जो इस तरह की घटनाओं को जन्म देता है।
प्रशासन से उठी सख्त कार्रवाई की मांग
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों ने मांग की है कि:
- संगम घाट पर सुरक्षा घेरा लगाया जाए
- बच्चों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए
- स्थायी रूप से प्रशिक्षित लाइफगार्ड की तैनाती हो
- चेतावनी बोर्ड और निगरानी तंत्र विकसित किया जाए
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए होते तो स्वाति की जान बचाई जा सकती थी।



जहानाबाद। जनता दल (यूनाइटेड) के जिला कार्यालय में रविवार को एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समाज के सभी वर्गों के हित में लिए गए जनकल्याणकारी निर्णयों के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा और जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया।
जहानाबाद, शहर के होलीगंज स्थित चौधरी टोला मोहल्ले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक घर के बाहर खड़ी स्कूटी में अचानक आग लग गई। यह घटना चंदन नामक व्यक्ति के आवास पर घटी, जो चार्ट दुकान के नाम से जाने जाते हैं। चंदन अपने दो भाइयों—रवि और रंजन—के साथ उसी घर में रहते हैं और तीनों छोटी दुकानों के माध्यम से अपनी आजीविका चलाते हैं।
जहानाबाद,भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत “मेरा युवा भारत” (My Bharat) पहल के तहत जहानाबाद में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक वातावरण में हुआ। 17 जुलाई से शुरू होकर 19 जुलाई तक चले इस लीडरशिप बूट कैंप का आयोजन वाल किंग मैरेज हॉल में किया गया, जिसमें जिले के दर्जनों प्रतिभावान युवाओं ने हिस्सा लिया।
जहानाबाद,कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में आपसी विवाद के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई है। इस घटना में एक बच्ची सुमन कुमारी गोली लगने से घायल हो गई। फिलहाल उसका इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
Jul 25 2025, 18:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.2k