*शहीद चन्द्रशेखरआजाद की जयन्ती के अवसर पर आजाद समाज सेवा समित द्वारा नगर मे प्रभात फेरी निकाल कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी*
सुल्तानपुर,शहीद चन्द्रशेखरआजाद की जयन्ती के अवसर पर आजाद समाज सेवा समित द्वारा संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व मे नगर मे प्रभात फेरी निकाल कर शहीद चन्द्रशेखर आजाद सहित नगर मे स्थिति समस्त शहीदो की प्रतिमाओं पर देश भक्ति के जोर दार नारो के साथ माल्यार्पण किया गया और मेडिकल कालेज स्थित ब्लडवेंक में संस्था के 35 पदाधिकारियो ने रक्त दान महादान कर देश को आजाद कराने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
रक्तदान शिविर का शुभारम्भ जनपद के सुप्रसिद्ध सर्जन डाँ एके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाँ आर के मिश्रा ' , पैथालाजी विभागाध्यक्ष डॉ सुपर्णा दूबे, ब्लड बैक प्रभारी डां संजय सिंह व वरिष्ठ समाज सेवी करतारकेशव यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । शुभारम्भ करते हुऐ डाँ एके सिंह व डाँ आरके मिश्रा ने कहा कि रक्तदान बहुत ही पुनीत कार्य है । जहाँ एक ओर रक्तदान करके हम दूसरो की जिन्दगी बचाने का प्रयास कर सकते है वही दूसरी तरफ रक्तदान करने वाले व्यक्ति मे भी रक्त बनाने की क्षमता बढ़ जाती है । और एक स्वस्थ मनुष्य हर तीन माह बाद रक्तदान कर ऐसा पुनीत कार्य कर सकता है।
आजाद समाज सेवा समिति द्वारा शहीदो की जयन्ती और पुण्य तिथियो पर ऐसा आयोजन निरन्तर करती रहती है जो अत्यन्त ही सराहनीय कार्य है । इस अवसर पर रक्त दान करने वालो में प्रमुख रूप से सुनील तिवारी, राधवेन्द्र सिंह' मंयक पाण्डेय, अशोक कुमार सिंह, रजत सिंह, रजा अब्वास जैदी' शराफत खान' दिलीप सिंह, ई हरिकेश यादव, अमित तिवारी, आदर्श सिंह, अदनान खान, प्रणव श्रीवास्तव' सिकन्दर सिंह' प्रवीण दीक्षित, स्वालेखान, दीपक सिंह, रियासत अली, ई आसुतोष कुमार सिंह, राजकरन' विनोद रावत, शादाब खान' रुजदान खान, केतन श्रीवास्तव, सर्वेशसिंह, रजनीसिंह, अर्पित श्रीवास्तव । राजदीप कश्यप, अभिजीत भारती, प्रमोद तिवारी, अमित शर्मा, माहे आलम, हंसराज यादव , राजेन्द्रपटवा, कुल 35 पदाधिकारियो ने रक्तदान किया । इसके पूर्व प्रातः संस्था द्वारा नगर मे प्रभातफेरी निकाल कर नगर में स्थित समस्त शहीदो की प्रतिमाओं पर मल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर माशूक अली ,मु० अहमद' ओमप्रकाश गौड़ , गिरीश तिवारी, बबलू सिंह प्रधान, रबि दूबे, धर्मेन्द्र जायसवाल, मसूद अहमद वीडीसी, अब्दुल मन्नान, महफूज अली बब्बन, रवीन्द्र बहादुरसिंह, आलोक निषाद, अनिलसिंह एडवोकेट, अशोक तिवारी, किशन चौरसिया, सरदार सतपालसिंह, रोहित सिंह, आशीषमिश्रा महाकाल, शिवनायक वर्मा, अरविन्द यादव, मरमात्मा अवस्थी' के के सिंह ' वीरेन्द्र मौर्या, अजय नरायन सिंह, पिंकू सिंह, राजेन्द्र , दुर्गाप्रसाद, आदि शामिल रहे ।
Jul 25 2025, 17:43