महिला ने तहरीर देकर सुरक्षा की लगाई गुहार
ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के इंद्रवार गांव निवासी संगीता पत्नी स्वर्गीय दिलीप राय ने गुरुवार शाम को थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।दी गई तहरीर में महिला ने आरोप लगाया कि गुरुवार दोपहर दो बजे के करीब गांव निवासी पट्टीदार रजनीश राय व आवीस उर्फ जानु ने मिलकर मेरे हिस्से की जमीन के मेड़ को ट्रैक्टर से पलट दिया।
मेरे मना करने पर दोनों युवक लाठी डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ा लिए। किसी तरह घर भागकर अपनी जान बचाई।अकेली असहाय महिला हूं पति का देहांत हो चुका है। पट्टीदारी का युवक गंदी नीयत से मेरा पीछा करता रहता है। मुझे डर है कि युवक मेरे साथ कभी भी कोई घटना कर सकता है। महिला ने तहरीर देकर युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि महिला की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Jul 25 2025, 16:14