सुपीरियर पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सफलतापूर्वक फायर मॉक ड्रिल का आयोजन
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की इकाई सुपीरियर पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सत्तेचक, कठुआ में आज एक प्रभावशाली फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास जिला प्रशासन एवं जम्मू-कश्मीर अग्निशमन विभाग की निगरानी में पूर्ण सुरक्षा मानकों के साथ सम्पन्न हुआ।
सुरक्षा जागरूकता को प्राथमिकता देते हुए ग्रुप के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के निर्देशन में यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई। कार्यक्रम में ग्रुप के सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने सहभागिता की और जिला प्रशासन एवं अग्निशमन विभाग को सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्लांट हेड सौरभ द्विवेदी एवं जनसंपर्क प्रमुख एहसान चौधरी की उपस्थिति में मॉक ड्रिल की समस्त गतिविधियों का संचालन किया गया। एचआर हेड सुश्री करिश्मा कौल ने कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग की जानकारी प्रदान की, वहीं गुणवत्ता विभाग के प्रमुख राजीव रंजन ने सभी कर्मचारियों को मॉक ड्रिल के दौरान निर्धारित सेफ्टी असेम्बली प्वाइंट पर समयबद्ध तरीके से पहुँचने हेतु जागरूक किया।
सुपीरियर ग्रुप निरंतर कर्मचारियों की सुरक्षा, प्रशिक्षण एवं जागरूकता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। इस तरह के आयोजन कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन के प्रति सजग एवं सतर्क रहने के लिए प्रेरित करते हैं।






Jul 25 2025, 15:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.9k