गया में ऐतिहासिक होगी नव संकल्प महासभा : हुलास पांडे
26 जुलाई को गांधी मैदान में चिराग पासवान की मौजूदगी में होगा भव्य आयोजनजहानाबाद,गया के गांधी मैदान में आगामी 26 जुलाई को आयोजित होने वाली नव संकल्प महासभा को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पूरी तरह तैयार है। पार्टी के प्रदेश स्तर से लेकर जिला इकाई तक कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इसी कड़ी में लोजपा (रा) संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडे ने गुरुवार को जहानाबाद स्थित जिला अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत की।
हुलास पांडे ने कहा कि यह महासभा बिहार की राजनीति में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे मगध प्रमंडल से बड़ी संख्या में लोग इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। खासकर जहानाबाद से हजारों की संख्या में लोगों के जाने की उम्मीद है।
एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है लोजपा (रा)
हुलास पांडे ने स्पष्ट किया कि लोजपा (रा) एनडीए के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और पार्टी के कार्यकर्ता न केवल अपने प्रत्याशियों के लिए, बल्कि गठबंधन उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोजपा (रा) की उपस्थिति बिहार की राजनीति में निर्णायक भूमिका में होगी।
चिराग पासवान के नेतृत्व में तेज़ हुआ विकास
हुलास पांडे ने डबल इंजन सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर विकास की गति को निरंतर तेज कर रही हैं। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान खुद विकास योजनाओं की निगरानी कर रहे हैं और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मतदाता सूची को लेकर विपक्ष फैला रहा है भ्रम
चुनाव आयोग के मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर विपक्ष के बयानों पर हुलास पांडे ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष झूठ और भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है, जबकि मतदाता सूची से नाम हटाने की कोई मनमानी नहीं होती। यह एक नियमित और पारदर्शी प्रक्रिया है, जिसमें सभी दलों को सहयोग करना चाहिए।
कई वरिष्ठ नेता रहे प्रेस वार्ता में उपस्थित
प्रेस वार्ता के दौरान लोजपा (रा) के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे। इनमें प्रमुख रूप से:
- जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार
- जिला परिषद अध्यक्ष रानी चौधरी
- मखदुमपुर प्रभारी लाल बाबू पासवान
- जहानाबाद प्रभारी अभय सिंह
- घोसी प्रभारी रवि रंजन सिंह
- चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार
- जिला महासचिव अरविंद शर्मा
- संसदीय बोर्ड जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार
- लोजपा नेता सतेन्द्र शर्मा
- किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुंदन शर्मा
- युवा जिला अध्यक्ष पिंटू कुशवाहा
- जिला प्रवक्ता सनी चौहान
- और अन्य वरिष्ठ नेता जैसे रामजी पासवान, हरिनंदन पासवान, सुधीर कुमार, रामसहाय गुप्ता, तथा मीडिया प्रभारी आशु कुमार।
महासभा से बिहार को मिलेगा नया संकल्प
अंत में हुलास पांडे ने कहा कि नव संकल्प महासभा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति को नई दिशा देने वाला जनसंकल्प साबित होगा। यह कार्यक्रम पार्टी की संगठनात्मक शक्ति और जनसमर्थन का सशक्त उदाहरण बनेगा।



जहानाबाद। जनता दल (यूनाइटेड) के जिला कार्यालय में रविवार को एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समाज के सभी वर्गों के हित में लिए गए जनकल्याणकारी निर्णयों के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा और जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया।
जहानाबाद, शहर के होलीगंज स्थित चौधरी टोला मोहल्ले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक घर के बाहर खड़ी स्कूटी में अचानक आग लग गई। यह घटना चंदन नामक व्यक्ति के आवास पर घटी, जो चार्ट दुकान के नाम से जाने जाते हैं। चंदन अपने दो भाइयों—रवि और रंजन—के साथ उसी घर में रहते हैं और तीनों छोटी दुकानों के माध्यम से अपनी आजीविका चलाते हैं।
जहानाबाद,भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत “मेरा युवा भारत” (My Bharat) पहल के तहत जहानाबाद में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक वातावरण में हुआ। 17 जुलाई से शुरू होकर 19 जुलाई तक चले इस लीडरशिप बूट कैंप का आयोजन वाल किंग मैरेज हॉल में किया गया, जिसमें जिले के दर्जनों प्रतिभावान युवाओं ने हिस्सा लिया।
जहानाबाद,कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में आपसी विवाद के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई है। इस घटना में एक बच्ची सुमन कुमारी गोली लगने से घायल हो गई। फिलहाल उसका इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
मुआवज़ा दिलाने की पहल, बिजली व्यवस्था में सुधार को दिए निर्देश
Jul 25 2025, 08:28
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए होते तो स्वाति की जान बचाई जा सकती थी।
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
31.2k