*युवा व्यापारियों से है व्यापार की शान,काउंसिल देगा उन्हें उचित सम्मान*
सुल्तानपुर,काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच अपने गठन के समय से ही युवा व्यापारियों के प्रोत्साहन,सम्मान व उन्हें उचित मार्ग निर्देशन प्राप्त हो इसके लिये प्रयासरत है,काउंसिल का मानना है की युवा व्यापारियों को अगर उचित स्थान और सम्मान मिले तो वे राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं,इन्हीं उद्देश्यों को लेकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह,प्रदेश प्रवक्ता रमेश महेश्वरी,मंडल अध्यक्ष अशोक कसौधन एवं जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता के निर्देशन में युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शुभम जैन ने नगर के तमाम युवा व्यापारियों को संगठन की नीतियों से परिचित कराते हुए संगठन से जोड़ा। बुधवार देर शाम एक निजी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में युवा व्यापारियों आशुतोष गुप्ता,राहुल सोनी, कृष्णा जैन,अजय सोनी,मुकेश गुप्ता,जसकीरत सिंह,विनय चौरसिया,मनीष जैन,आकर्षित गुप्ता,राहुल गुप्ता,देवांश तिवारी,जितेन्द्र जायसवाल,रमन यादव,अनमोल उपाध्याय,सुधांशु चौरसिया,आकाश गुप्ता का परिचय कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता,विशिष्ट अतिथि रहे जिला महामंत्री राजेश माहेश्वरी व वरिष्ठ पदाधिकारियों में राजीव श्रीवास्तव,अशोक दिव्या, अश्विनी वर्मा आदि उपस्थित रहे।
*शहीद चन्द्रशेखरआजाद की जयन्ती के अवसर पर आजाद समाज सेवा समित द्वारा नगर मे प्रभात फेरी निकाल कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी*
सुल्तानपुर,शहीद चन्द्रशेखरआजाद की जयन्ती के अवसर पर आजाद समाज सेवा समित द्वारा संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व मे नगर मे प्रभात फेरी निकाल कर शहीद चन्द्रशेखर आजाद सहित नगर मे स्थिति समस्त शहीदो की प्रतिमाओं पर देश भक्ति के जोर दार नारो के साथ माल्यार्पण किया गया और मेडिकल कालेज स्थित ब्लडवेंक में संस्था के 35 पदाधिकारियो ने रक्त दान महादान कर देश को आजाद कराने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ जनपद के सुप्रसिद्ध सर्जन डाँ एके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाँ आर के मिश्रा ' , पैथालाजी विभागाध्यक्ष डॉ सुपर्णा दूबे, ब्लड बैक प्रभारी डां संजय सिंह व वरिष्ठ समाज सेवी करतारकेशव यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । शुभारम्भ करते हुऐ डाँ एके सिंह व डाँ आरके मिश्रा ने कहा कि रक्तदान बहुत ही पुनीत कार्य है । जहाँ एक ओर रक्तदान करके हम दूसरो की जिन्दगी बचाने का प्रयास कर सकते है वही दूसरी तरफ रक्तदान करने वाले व्यक्ति मे भी रक्त बनाने की क्षमता बढ़ जाती है । और एक स्वस्थ मनुष्य हर तीन माह बाद रक्तदान कर ऐसा पुनीत कार्य कर सकता है। आजाद समाज सेवा समिति द्वारा शहीदो की जयन्ती और पुण्य तिथियो पर ऐसा आयोजन निरन्तर करती रहती है जो अत्यन्त ही सराहनीय कार्य है । इस अवसर पर रक्त दान करने वालो में प्रमुख रूप से सुनील तिवारी, राधवेन्द्र सिंह' मंयक पाण्डेय, अशोक कुमार सिंह, रजत सिंह, रजा अब्वास जैदी' शराफत खान' दिलीप सिंह, ई हरिकेश यादव, अमित तिवारी, आदर्श सिंह, अदनान खान, प्रणव श्रीवास्तव' सिकन्दर सिंह' प्रवीण दीक्षित, स्वालेखान, दीपक सिंह, रियासत अली, ई आसुतोष कुमार सिंह, राजकरन' विनोद रावत, शादाब खान' रुजदान खान, केतन श्रीवास्तव, सर्वेशसिंह, रजनीसिंह, अर्पित श्रीवास्तव । राजदीप कश्यप, अभिजीत भारती, प्रमोद तिवारी, अमित शर्मा, माहे आलम, हंसराज यादव , राजेन्द्रपटवा, कुल 35 पदाधिकारियो ने रक्तदान किया । इसके पूर्व प्रातः संस्था द्वारा नगर मे प्रभातफेरी निकाल कर नगर में स्थित समस्त शहीदो की प्रतिमाओं पर मल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर माशूक अली ,मु० अहमद' ओमप्रकाश गौड़ , गिरीश तिवारी, बबलू सिंह प्रधान, रबि दूबे, धर्मेन्द्र जायसवाल, मसूद अहमद वीडीसी, अब्दुल मन्नान, महफूज अली बब्बन, रवीन्द्र बहादुरसिंह, आलोक निषाद, अनिलसिंह एडवोकेट, अशोक तिवारी, किशन चौरसिया, सरदार सतपालसिंह, रोहित सिंह, आशीषमिश्रा महाकाल, शिवनायक वर्मा, अरविन्द यादव, मरमात्मा अवस्थी' के के सिंह ' वीरेन्द्र मौर्या, अजय नरायन सिंह, पिंकू सिंह, राजेन्द्र , दुर्गाप्रसाद, आदि शामिल रहे ।
*पर्यावरण पार्क से बाइक हुई चोरी,पुलिस नहीं लगा पा रही लगाम*
आज सुबह करीब 5 बजे पर्यावरण पार्क सुल्तानपुर से शास्त्री नगर निवासी पंकज जायसवाल की हीरो सुपर स्प्लेंडर गाड़ी संख्या UP-44AJ-4461 चोरों ने गायब कर दी,पंकज जायसवाल रोज सवेरे पार्क टहलने और व्यायाम करने जाते हैं। रोज की तरह आज भी वो आए और गेट पर गाड़ी खड़ी करके अंदर चले गए। लौटने पर गाड़ी उनकी नदारद मिली। काफी खोजबीन के बाद उन्होंने 112 डायल किया, मौके पर पहुंचे 112 रूटीन औपचारिकता पूरी करके चले गए। आये दीन पार्क में आने वाले सभी नागरिकों का कहना है इस पार्क से आए दिन चोरी होती रहती है बाइक। चोरी का ऐसा नियमित इतिहास सुल्तानपुर जिले में कहीं नहीं मिलता। कि आये दीन वहां से एक न बाइक गायब मिलती है,जिसपर कई लोगों ने इसकी शिकायत भी कि है। बावजूद इसके समाज के नेता,प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस प्रशासन,नगर पालिका इन सब पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। आज पार्क में उपस्थित सभी नागरिकों में इस तरह से नियमित होने वाली घटनाओं पर रोष व्यक्त किया जा रहा। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन इसके लिए प्रभावी कदम नहीं उठाता है तो सब मिलकर एक बड़ा जन आंदोलन करेंगे-सूत्र
*उधार दिए पैसे मांगने पहुंचे भतीजे पर चाकू से हमला,एक की मौत,एक लखनऊ रेफर*
सुल्तानपुर दो सगे भाइयों को मारी गई चाकू।
इलाज के दौरान एक भाई की मौत, दूसरे को किया गया लखनऊ रेफर। पैसे के लेन देन को लेकर हुए विवाद में मारी गई थी चाकू। सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी।
कुड़वार थानाक्षेत्र के चाची राज बगिया कटावाँ गांव का मामला।
*उधार दिए हुए पैसे मांगने पर चाचा ने भतीजे को मारी चाकू,दोनों गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर,पैसे के लेन देन में दो सगे भाइयों को चाचा ने मारी चाकू।....... घायलों के परिजनों ने चाचा पर लगाया चाकू मारने का आरोप।...............
घायल संजय और विजय को स्वशासी मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, जहाँ दोनों का चल रहा इलाज़। भतीजा अजय ने चाचा को एक साल पहले दिए थे 37 हजार रूपये।........
बीती शाम दिए हुए अपने पैसे मागने पहुंचा था चाचा के घर..................
पैसे न देने की नियत से चाचा फागूलाल निषाद ने घटना को दिया अंजाम........
सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी।...................
कुड़वार थाना क्षेत्र के कटावां गांव का मामला।
*लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर खड़ी ट्रेक्टर से लदी ट्रेलर से ई-रिक्शा टकराई,2 की मौत,4 गंभीर घायल,2 लखनऊ रेफर*
सुल्तानपुर हाईवे पर ट्रेलर से टकराया ई रिक्शा। हादसे में ई रिक्शा सवार मां बेटे की मौत। ई रिक्शा सवार परिवार की 3 महिलाओं समेत 4 घायल। इलाज के लिए सभी को भेजा गया अस्पताल।दो लोगों की हालत गंभीर लखनऊ रेफर। वृद्ध मां के इलाज के लिए लाये थे सुल्तानपुर काम संपन्न कर वापस घर जा रहे थे परिवार के सभी सदस्य। लंभुआ के रामगढ़ स्थित निषाद बस्ती का रहने वाला है पीड़ित परिवार।लंभुआ क्षेत्र के बगहा बाबा के पास की घटना।
*शाहजहांपुर में कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी हुए सम्मानित*
जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा गांव निवासी जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) जय ज्ञान नगर उनुरखा के डायरेक्टर व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी को शाहजहांपुर में सम्मानित किया गया। शाहजहांपुर में लाथार ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा टेक्निकल पार्टनर बायोफिक्स के सहयोग से 25 करोड़ की लागत से तैयार बायो सीबीजी प्लान के उद्घाटन समारोह में कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी को बायोफिक्स के द्वारा आमंत्रण मिलने पर शाहजहांपुर में बायो सीबीजी प्लान के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का अवसर मिला उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रहे जिनके द्वारा सीबीजी प्लान का उद्घाटन किया गया। इस बायो सीबीजी प्लान से सीएनजी और बायो फर्टिलाइजर तैयार होगा जिसका रा मैटेरियल कृषि अवशेष,चीनी मिल का प्रेस मट ,पशुओं का गोबर और नेपियर घास होगा,इस प्रोजेक्ट के शुभारंभ से किसानों को आर्थिक मजबूती के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण भी होगा। उक्त कार्यक्रम का संचालन कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने ही किया इस मौके पर लाथर ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक धर्मेंद्र लाथर द्वारा बायो सीबीजी के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी को सम्मानित किया गया।जहां बायोफिक्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विकास मिश्रा और सुनील व अनिल जी साथ में बायोफिक्स टेक्निकल टीम से आशीष मिश्रा,अंकित मिश्रा,अंश श्रीवास्तव और जनपद शाहजहांपुर के एफ पी ओ और सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
*पैसे नहीं देने पर दबंगो ने युवक पीटा, लखनऊ के अस्पताल में मौत*
सुल्तानपुर,पैसे नहीं देने पर दबंगो ने पीटा, लखनऊ के अस्पताल में मौत,घर से 500 मीटर दूर की घटना सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली अंतर्गत गरये गांव में घर से 500 मीटर दूर एक युवक को दबंगो ने आपसी विवाद में पीट दिया। बेहोशी की हालत में परिजन उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज से लखनऊ लेकर जा रहे थे। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने नामजद तहरीर पुलिस में दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, गरये गांव निवासी राजकुमार का पुत्र रचेंद्र (24) राजस्थान में मजदूरी करता है। लगभग एक सप्ताह पूर्व वह घर लौटा था। तीन दिन पूर्व गांव के दबंगो से कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था। लेकिन जैसे तैसे मामला रफा दफा हो गया। सोमवार की शाम रचेंद्र अपने साथी राहुल के साथ बाइक से घर लौट रहा था। घर से पांच सौ मीटर दूर गांव के तीन दबंगो ने उसे रोका। मां संगीता के अनुसार वे सभी उससे पैसे मांग रहे थे लेकिन उसके पास पैसा नहीं था। जिस पर उन सभी ने जमकर उसकी पिटाई की। सिर आदि स्थानो पर उसे गंभीर चोटे आई। सूचना घर पर पहुंची तो परिजन मौके पर पहुंचे उसने पिता से इतना कहा हम बचेगे नहीं और फिर वो बेहोश हो गया। परिजन उसे लंभुआ सीएचसी लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टर ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया। लेकिन यहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार की ओर से पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। बता दें कि मृतक की दो वर्ष पूर्व सपना के साथ शादी हुई थी उसके पांच माह की एक बेटी है। मृतक चार भाई और एक बहन है। बड़ा भाई रंजीत पेंटर है, उसके बाद का रविशंकर राजगीर, और छोटा भाई सुजीत बंगलौर में टाइलस का काम करता है।
*कटका क्लब सामाजिक संस्था और विश्व हिंदू परिषद प्रखंड कूरेभार के द्वारा कटका बाजार में पौधारोपण का आयोजन*
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था और विश्व हिंदू परिषद प्रखंड कूरेभार के द्वारा कटका बाजार में पौधारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र किया उन्होंने बताया कि विकास के नाम पर आज निरंतर जिले और प्रदेशों में बड़े पैमाने पर पौधों की कटान की जा रही है जिससे कि आने वाली पीढ़ियों के लिए बड़ी हानिकारक हो गई। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से कोविड के दौर में लोगों को ऑक्सीजन की समस्या का सामना करना पड़ा अगर पेड़ों की कटान ऐसे ही चलती रही तो एक दौर आएगा पुनः लोगों को ऑक्सीजन की कमी पड़ेगी। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है। इस मौके पर लालजी तिवारी, राम तेज मिश्रा,दीपक पाल ,पंकज तिवारी, अवधेश शर्मा, राम शंकर वर्मा, शिव कुमार मिश्र दर्जनों लोग उपस्थित रहे
*गभड़िया से अमहट तक मुख्य मार्ग के किनारे व डिवाइडर पर वृक्षारोपण का कार्य: पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल
सुल्तानपुर,नगर पालिका परिषद द्वारा नगर क्षेत्र के समस्त वार्डों के चिन्हित स्थल, मुख्य मार्ग सहित खाली प्लाट एवं उचित स्थान पर पर्यावरण के संरक्षण एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजना के अन्तर्गत वृहद् वृक्षारोपण का कार्य विगत 5 जुलाई 2024 से कराया जा रहा है।

इसी क्रम में आज गभड़िया से अमहट तक मुख्य मार्ग के किनारे व डिवाइडर पर वृक्षारोपण का कार्य पालिकाध्यक्ष श्री प्रवीन कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों, सभासदगण तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख/गणमान्य जन की उपस्थिति में किया गया, जिसमें नीम, मोलश्री, कदम, कंजी आदि पेड़ लगाये गये। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने ‘‘स्वच्छ सुन्दर हरित सुल्तानपुर‘‘ के संकल्प को दोहराते हुए ‘‘एक पेड़ माॅं के नाम‘‘ वृहद् वृक्षारोपण महाअभियान- 2025 के अन्तर्गत ‘‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ‘‘ एवं ‘‘पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ‘‘ के नारे के साथ नीम के पेड़ का रोपण करते हुए समस्त नगरवासियों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वाहन किया व सामाजिक संगठनों को इस वृक्षारोपण के पुनीत कार्य में बढ़चढ़कर भाग लेने व सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर सराहना की। इस अवसर पर संयुक्त सेवा समिति के अध्यक्ष डा0 सुधाकर सिंह, सामाजिक संगठनों गायत्री परिवार, गोमती मित्र मण्डल, यूनिक फाउण्डेशन आदि से जुड़े हुए मदन सिंह, मुन्ना सोनी, अनिल सोनी, राकेश सिंह, अभिषेक सिंह आदि सामाजिक कार्यकर्ता व पालिका के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान 15 अगस्त 2025 तक चलाया जायेगा तथा उसकी समुचित देख-भाल की जायेगी।