जहानाबाद: एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह को दी गई भावभीनी विदाई, “कैसे करूं मैं विदाई…” गीत ने भिगोईं आंखें
![]()
सम्मान, स्नेह और संवेदनाओं के साथ सम्पन्न हुआ विदाई समारोह
जहानाबाद सदर अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) राजीव कुमार सिंह के स्थानांतरण पर एक भव्य एवं भावभीन विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिले के सामाजिक, साहित्यिक, पत्रकारिता और प्रशासनिक जगत के प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया और उन्हें ससम्मान विदाई दी।उपस्थित विशिष्टजन:
समारोह में वीरेंद्र कुमार, शिक्षाविद डॉ. एस. के. सुनील, कवि चितरंजन चैनपुरा, पत्रकार राजीव रंजन विमल, बरुण कुमार रणजीत भारतीय, संतोष श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, पंकज कुमार समेत अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। सभी ने एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह के प्रशासनिक कार्यों की सराहना की।भावनात्मक क्षण ने भिगोईं आंखें:
कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण तब आया जब कवि चितरंजन चैनपुरा ने अपनी कवितामयी प्रस्तुति “कैसे करूं मैं विदाई… विदाई…” गीत के माध्यम से पूरे माहौल को संवेदनात्मक बना दिया। गीत की भावनात्मकता से कई उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं।राजीव कुमार सिंह का विदाई संबोधन:
अपने संबोधन में राजीव कुमार सिंह ने कहा:
“जहानाबाद में कार्य करना मेरे लिए बेहद सुखद अनुभव रहा। यहां की जनता, सहयोगियों और प्रशासन से जो आत्मीयता मिली, वह जीवन भर मेरे साथ रहेगी। हम सभी संपर्क में बने रहेंगे।”प्रशंसा और सराहना:
वीरेंद्र कुमार ने राजीव कुमार सिंह को एक कर्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील और जनहितैषी अधिकारी बताया। उन्होंने कहा,
“सरकार को ऐसे कुशल अधिकारियों को और भी बड़ी जिम्मेदारियाँ देनी चाहिए। इन्होंने जहानाबाद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सराहनीय भूमिका निभाई है।”सम्मान और विदाई:
कार्यक्रम के अंत में अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट कर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह को ससम्मान विदाई दी गई। उपस्थित जनसमूह ने खड़े होकर तालियों की गूंज के साथ उन्हें विदाई दी, जो उनके प्रति जनता के स्नेह और सम्मान को दर्शाता है।जनसेवा और प्रशासन के बीच एक सेतु:
इस आयोजन ने स्पष्ट कर दिया कि राजीव कुमार सिंह ने एक प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ एक जनसेवक के रूप में भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। उनकी सरलता, ईमानदारी और आमजन से जुड़ाव ने उन्हें लोकप्रिय अधिकारी के रूप में स्थापित किया।


जहानाबाद। जनता दल (यूनाइटेड) के जिला कार्यालय में रविवार को एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समाज के सभी वर्गों के हित में लिए गए जनकल्याणकारी निर्णयों के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा और जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया।
जहानाबाद, शहर के होलीगंज स्थित चौधरी टोला मोहल्ले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक घर के बाहर खड़ी स्कूटी में अचानक आग लग गई। यह घटना चंदन नामक व्यक्ति के आवास पर घटी, जो चार्ट दुकान के नाम से जाने जाते हैं। चंदन अपने दो भाइयों—रवि और रंजन—के साथ उसी घर में रहते हैं और तीनों छोटी दुकानों के माध्यम से अपनी आजीविका चलाते हैं।
जहानाबाद,भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत “मेरा युवा भारत” (My Bharat) पहल के तहत जहानाबाद में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक वातावरण में हुआ। 17 जुलाई से शुरू होकर 19 जुलाई तक चले इस लीडरशिप बूट कैंप का आयोजन वाल किंग मैरेज हॉल में किया गया, जिसमें जिले के दर्जनों प्रतिभावान युवाओं ने हिस्सा लिया।
जहानाबाद,कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में आपसी विवाद के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई है। इस घटना में एक बच्ची सुमन कुमारी गोली लगने से घायल हो गई। फिलहाल उसका इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
मुआवज़ा दिलाने की पहल, बिजली व्यवस्था में सुधार को दिए निर्देश
Jul 24 2025, 19:10
महासभा से बिहार को मिलेगा नया संकल्प
अंत में हुलास पांडे ने कहा कि नव संकल्प महासभा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति को नई दिशा देने वाला जनसंकल्प साबित होगा। यह कार्यक्रम पार्टी की संगठनात्मक शक्ति और जनसमर्थन का सशक्त उदाहरण बनेगा।
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.5k