एसआरजी, एआरपी और डायट मेंटर को मिलेगा बढ़ा पारिश्रमिक
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। परिषदीय विद्यालयों को निपुण बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले एसआरजी, एआरपी और डायट मेंटरों को अब बढ़ा हुआ पारिश्रमिक मिलेगा। शासन ने डेढ़ से दो गुना भत्ता बढ़ा दिया है। इससे तीन एसआरजी, 25 एआरपी और 16 डायट मेंटर समेत कुल 44 कर्मियों को लाभ मिलेगा।
जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय हैं। इसमें एक लाख 40 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। स्कूलों को निपुण बनाने के लिए तमाम प्रयास किया जा रहा है। विद्यालयों में समय-समय पर चलने वाले शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रभावी संचालन से लेकर विद्यालयों का निरीक्षण आदि करने को जिले में शिक्षकों में से ही तीन स्टेट रिसोर्स ग्रुप सदस्य (एसआरजी), 22 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) और 16 डायट मेंटरों की तैनाती की गई है।
एसआरजी को प्रति माह 20, एआरपी को 30 व डायट मेंटरों को प्रति माह 10 विद्यालयों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है। इन कार्यों के संचालन के लिए मोबिलिटी भत्ते के रूप में एसआरजी व एआरपी को प्रति माह 2500 रुपये भुगतान किया जाता था। जिसे बढ़ाकर अब 4500 रुपये कर दिया गया है। जबकि डायट मेंटरों को दिए जाने वाले एक हजार रुपये भत्ते को बढ़ाकर दो हजार रुपये कर दिया गया है।
एसआरजी, एआरपी और डायट मेंटरों के भत्ते में वृद्धि की गई है। यह सभी विद्यालयों में पहुंचकर उपस्थिति व व्यवस्थागत निरीक्षण के साथ ही बच्चों के मोटीवेशन की कक्षाएं भी लेंगे।
विकास चौधरी बीएसए
Jul 24 2025, 14:17