*लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर खड़ी ट्रेक्टर से लदी ट्रेलर से ई-रिक्शा टकराई,2 की मौत,4 गंभीर घायल,2 लखनऊ रेफर*
सुल्तानपुर हाईवे पर ट्रेलर से टकराया ई रिक्शा। हादसे में ई रिक्शा सवार मां बेटे की मौत। ई रिक्शा सवार परिवार की 3 महिलाओं समेत 4 घायल। इलाज के लिए सभी को भेजा गया अस्पताल।दो लोगों की हालत गंभीर लखनऊ रेफर। वृद्ध मां के इलाज के लिए लाये थे सुल्तानपुर काम संपन्न कर वापस घर जा रहे थे परिवार के सभी सदस्य। लंभुआ के रामगढ़ स्थित निषाद बस्ती का रहने वाला है पीड़ित परिवार।लंभुआ क्षेत्र के बगहा बाबा के पास की घटना।
*शाहजहांपुर में कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी हुए सम्मानित*
जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा गांव निवासी जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) जय ज्ञान नगर उनुरखा के डायरेक्टर व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी को शाहजहांपुर में सम्मानित किया गया। शाहजहांपुर में लाथार ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा टेक्निकल पार्टनर बायोफिक्स के सहयोग से 25 करोड़ की लागत से तैयार बायो सीबीजी प्लान के उद्घाटन समारोह में कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी को बायोफिक्स के द्वारा आमंत्रण मिलने पर शाहजहांपुर में बायो सीबीजी प्लान के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का अवसर मिला उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रहे जिनके द्वारा सीबीजी प्लान का उद्घाटन किया गया। इस बायो सीबीजी प्लान से सीएनजी और बायो फर्टिलाइजर तैयार होगा जिसका रा मैटेरियल कृषि अवशेष,चीनी मिल का प्रेस मट ,पशुओं का गोबर और नेपियर घास होगा,इस प्रोजेक्ट के शुभारंभ से किसानों को आर्थिक मजबूती के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण भी होगा। उक्त कार्यक्रम का संचालन कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने ही किया इस मौके पर लाथर ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक धर्मेंद्र लाथर द्वारा बायो सीबीजी के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी को सम्मानित किया गया।जहां बायोफिक्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विकास मिश्रा और सुनील व अनिल जी साथ में बायोफिक्स टेक्निकल टीम से आशीष मिश्रा,अंकित मिश्रा,अंश श्रीवास्तव और जनपद शाहजहांपुर के एफ पी ओ और सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
*पैसे नहीं देने पर दबंगो ने युवक पीटा, लखनऊ के अस्पताल में मौत*
सुल्तानपुर,पैसे नहीं देने पर दबंगो ने पीटा, लखनऊ के अस्पताल में मौत,घर से 500 मीटर दूर की घटना सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली अंतर्गत गरये गांव में घर से 500 मीटर दूर एक युवक को दबंगो ने आपसी विवाद में पीट दिया। बेहोशी की हालत में परिजन उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज से लखनऊ लेकर जा रहे थे। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने नामजद तहरीर पुलिस में दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, गरये गांव निवासी राजकुमार का पुत्र रचेंद्र (24) राजस्थान में मजदूरी करता है। लगभग एक सप्ताह पूर्व वह घर लौटा था। तीन दिन पूर्व गांव के दबंगो से कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था। लेकिन जैसे तैसे मामला रफा दफा हो गया। सोमवार की शाम रचेंद्र अपने साथी राहुल के साथ बाइक से घर लौट रहा था। घर से पांच सौ मीटर दूर गांव के तीन दबंगो ने उसे रोका। मां संगीता के अनुसार वे सभी उससे पैसे मांग रहे थे लेकिन उसके पास पैसा नहीं था। जिस पर उन सभी ने जमकर उसकी पिटाई की। सिर आदि स्थानो पर उसे गंभीर चोटे आई। सूचना घर पर पहुंची तो परिजन मौके पर पहुंचे उसने पिता से इतना कहा हम बचेगे नहीं और फिर वो बेहोश हो गया। परिजन उसे लंभुआ सीएचसी लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टर ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया। लेकिन यहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार की ओर से पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। बता दें कि मृतक की दो वर्ष पूर्व सपना के साथ शादी हुई थी उसके पांच माह की एक बेटी है। मृतक चार भाई और एक बहन है। बड़ा भाई रंजीत पेंटर है, उसके बाद का रविशंकर राजगीर, और छोटा भाई सुजीत बंगलौर में टाइलस का काम करता है।
*कटका क्लब सामाजिक संस्था और विश्व हिंदू परिषद प्रखंड कूरेभार के द्वारा कटका बाजार में पौधारोपण का आयोजन*
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था और विश्व हिंदू परिषद प्रखंड कूरेभार के द्वारा कटका बाजार में पौधारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र किया उन्होंने बताया कि विकास के नाम पर आज निरंतर जिले और प्रदेशों में बड़े पैमाने पर पौधों की कटान की जा रही है जिससे कि आने वाली पीढ़ियों के लिए बड़ी हानिकारक हो गई। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से कोविड के दौर में लोगों को ऑक्सीजन की समस्या का सामना करना पड़ा अगर पेड़ों की कटान ऐसे ही चलती रही तो एक दौर आएगा पुनः लोगों को ऑक्सीजन की कमी पड़ेगी। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है। इस मौके पर लालजी तिवारी, राम तेज मिश्रा,दीपक पाल ,पंकज तिवारी, अवधेश शर्मा, राम शंकर वर्मा, शिव कुमार मिश्र दर्जनों लोग उपस्थित रहे
*गभड़िया से अमहट तक मुख्य मार्ग के किनारे व डिवाइडर पर वृक्षारोपण का कार्य: पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल
सुल्तानपुर,नगर पालिका परिषद द्वारा नगर क्षेत्र के समस्त वार्डों के चिन्हित स्थल, मुख्य मार्ग सहित खाली प्लाट एवं उचित स्थान पर पर्यावरण के संरक्षण एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजना के अन्तर्गत वृहद् वृक्षारोपण का कार्य विगत 5 जुलाई 2024 से कराया जा रहा है।

इसी क्रम में आज गभड़िया से अमहट तक मुख्य मार्ग के किनारे व डिवाइडर पर वृक्षारोपण का कार्य पालिकाध्यक्ष श्री प्रवीन कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों, सभासदगण तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख/गणमान्य जन की उपस्थिति में किया गया, जिसमें नीम, मोलश्री, कदम, कंजी आदि पेड़ लगाये गये। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने ‘‘स्वच्छ सुन्दर हरित सुल्तानपुर‘‘ के संकल्प को दोहराते हुए ‘‘एक पेड़ माॅं के नाम‘‘ वृहद् वृक्षारोपण महाअभियान- 2025 के अन्तर्गत ‘‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ‘‘ एवं ‘‘पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ‘‘ के नारे के साथ नीम के पेड़ का रोपण करते हुए समस्त नगरवासियों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वाहन किया व सामाजिक संगठनों को इस वृक्षारोपण के पुनीत कार्य में बढ़चढ़कर भाग लेने व सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर सराहना की। इस अवसर पर संयुक्त सेवा समिति के अध्यक्ष डा0 सुधाकर सिंह, सामाजिक संगठनों गायत्री परिवार, गोमती मित्र मण्डल, यूनिक फाउण्डेशन आदि से जुड़े हुए मदन सिंह, मुन्ना सोनी, अनिल सोनी, राकेश सिंह, अभिषेक सिंह आदि सामाजिक कार्यकर्ता व पालिका के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान 15 अगस्त 2025 तक चलाया जायेगा तथा उसकी समुचित देख-भाल की जायेगी।
*गोमती मित्र मंडल मेरी प्रारंभिक पाठशाला जहां से सीखी मैंने समाज सेवा-अभिषेक सिंह*
सुल्तानपुर,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित व हाल में ही देश की राजधानी दिल्ली में उत्तर प्रदेश रत्न से सम्मानित होकर पूरे जनपद को गौरवान्वित करने वाले गोमती मित्र मंडल युवा के वरिष्ठ पदाधिकारी अभिषेक सिंह को गोमती मित्र मंडल ने सीता कुंड धाम पर सम्मानित कर गोमती आरती का मुख्य यजमान बनाया। वैदिक मंत्रोच्चारों से दीपदान संपन्न होने के बाद बड़े ही भव्य तरीके से अभिषेक ने बड़े दीपक से मां गोमती की आरती उतारी,उपस्थित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माँ गोमती के जयकारों से पूरे सीताकुंड धाम को गूंजायमान कर दिया,आरती के बाद अनौपचारिक वार्तालाप में भावुक अभिषेक सिंह ने कहा कि जिस स्थान से समाज सेवा का ककहरा सीखा उसी स्थान पर सम्मानित होना बड़ा ही गौरवशाली क्षण हैं,अब तक प्राप्त सभी सम्मानों को मां गोमती का प्रसाद बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह को समाज सेवा के क्षेत्र में अपना गुरु बताया,उपस्थित गोमती मित्रों ने अभिषेक को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। आरती के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,महिला मण्डल अध्यक्षा शालिनी कसौधन,मिथलेश पाण्डेय, किरण सिंह,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,आरती संयोजक दिनकर सिंह,सह संयोजक राकेश सिंह दद्दू,राजेंद्र शर्मा, राजेश पाठक,मुन्ना सोनी,विकास शर्मा, राजीव कसौधन,आलोक तिवारी, सेनजीत कसौधन,सुजीत कसौधन आदि का आरती संपन्न कराने में सहयोग रहा।
*राष्ट्रीय पत्रकार संघ मानव अधिकार फोरम ने बेसिक शिक्षा परिषद की शिक्षिका अनुपम शुक्ला को किया सम्मानित*
सुल्तानपुर एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में शिक्षिका अनुपम शुक्ला को उनके असाधारण प्रदर्शन के सम्मान में, उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता से समाज सेवा में सफलता पूर्वक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय पत्रकार संघ मानव अधिकार फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी पी गुप्ता जी ने शिक्षिका अनुपम शुक्ला को और उनकी उपलब्धियों सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्त्ती पत्र प्रदान किया
*हवन-पूजन के साथ गनपत सहाय महाविद्यालय में नया सत्र प्रारम्भ*
आज पवित्र सावन के दूसरे सोमवार को गनपत सहाय महाविद्यालय के पयागीपुर स्थित मुख्य परिसर में पूजन अर्चन के पश्चात नए सत्र 2025-26 का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य यजमान के रूप में महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ ओम प्रकाश पाण्डेय 'बजरंगी'और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अंग्रेज सिंह'राणा' सम्मिलित हुए। महाविद्यालय के प्रबंधक के साथ प्रबंध समिति के सदस्य सौरभ पाण्डेय 'मुनी'और आशीष पाण्डेय'सनी'पूरे परिवार के साथ पूजा में सम्मिलित हुए जिसमें मंत्रोच्चार और पूरे विधि विधान के साथ हवन-पूजन कर नए सत्र का शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि जहां एक तरफ शिक्षा का व्यवसायीकरण हो रहा है और निरंतर शिक्षा के मंदिरों का स्तर गिर रहा है वहां आज भी गनपत सहाय महाविद्यालय समाज के सभी वर्गों के छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा और सुविधाएं प्रदान कर रहा है। गनपत सहाय महाविद्यालय सुल्तानपुर का पहला महाविद्यालय है जिसकी स्थापना 1967 में हुई और आज भी छात्र हित में निरंतर प्रयासरत है।महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि गनपत सहाय महाविद्यालय विगत 58 वर्षों से इस क्षेत्र का अग्रणी महाविद्यालय है जहां 10000 से अधिक छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। महाविद्यालय में उच्च स्तर के शिक्षण कक्ष,उत्कृष्ट लैब, पुस्तकालय,वाचनालय,जिम,हॉस्टल, खेल मैदान आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। महाविद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद,राष्ट्रीय कैडेट कोर,राष्ट्रीय सेवा योजना आदि सुविधाएं भी उपलब्ध है।महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय और मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के अंतर्गत शिक्षण व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध है और साथ ही अन्य कई ख्यातिलब्ध विश्वविद्यालयों के साथ भी शिक्षा की गुणवत्ता को और प्रभावशाली बनाने के लिए अनुबंध किया गया है।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण और कर्मचारीगणों की उपस्थिति रही।
भारत विकास परिषद कुशभवनपुर शाखा के बढ़ते कदम*
सुल्तानपुर,भारत विकास परिषद कुशभवनपुर शाखा के अध्यक्ष बने रविकांत अग्रहरि,सच्चिदानंद कसौधन बनाए गए सचिव,वहीं आदित्य अग्रहरि संभालेंगे कोष। महिला वाहिनी श्वेता कसौधन के हवाले 62 वर्ष पुराने राष्ट्रीय स्वयं संघ के अनुसांगिक संगठन में नई ऊर्जा से संगठन के पदाधिकारी मुदित शहर के एम आर धर्मशाला में संपन्न हुआ कार्यक्रम। शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉक्टर जेपी सिंह वरिष्ठ समाजसेवी व संगठन करता गोवर्धनदास कनोडिया ने रखी मन की बात।

पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अहम भागीदारी का संगठन ने लिया संकल्प। कार्यक्रम में मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने किया आवाहन।

हरा भरा सुंदर सुल्तानपुर बनाना उनका लक्ष्य वरिष्ठ समाज सेवी डॉक्टर सुधाकर सिंह ने पर्यावरण संतुलन पर किया संगठन को जागरूक *वही उत्तर प्रदेश के यूथ आईकॉन अभिषेक सिंह अंकुरण ने रक्तदान के लिए किया प्रेरित। संचालक विष्णु शंकर अग्रहरी ने बीते वर्ष के कार्यों से सदन को कराया अवगत,शपथ ग्रहण के बाद निवर्तमान अध्यक्ष आलोक कनोडिया सचिव विष्णु शंकर अग्रहरी समेत कई पदाधिकारियो ने नए पदाधिकारियो को सौपा दायित्व। समिति की ओर से वरिष्ठ व्यापारी गोवर्धन दास कनोडिया,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल,प्रविंद्र भालोठिया,विजय विद्रोही,डॉ ए एन सिंह,संदीप अग्रवाल,राम पोपतानी समेत दर्जनों विभूतियां को संगठन ने किया सम्मानित।

मुख्य रूप से प्रवीण कुमार अग्रवाल, पिंटू,दीपक जायसवाल,बबलू जायसवाल,अंकित अग्रवाल,अशीष जयसवाल,प्रशांत टंडन,सरिता कसौधन समेत दर्जनों सामाजिक संगठन करता मौजूद रहे।
*सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व राज्यमंत्री डॉ अरविंद राजभर ग्राम गंगापुर, भरखरे शिवगढ में रुद्राभिषेक समारोह कार्यक्रम में होंगे शामिल*
सुल्तानपुर सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व राज्यमंत्री डॉ अरविंद राजभर का आगमन आज। शिवगढ़ थानाक्षेत्र के गंगापुर गांव में रुद्राभिषेक कार्यक्रम में होंगे शामिल।लंभुआ के भारखरे गांव में ब्लाक अध्यक्ष राम भारत से भी करेंगे मुलाकात।दोपहर करीब एक बजे सुल्तानपुर पहुंचेंगे अरविंद राजभर।