*फर्जी दस्तावेजों के जरिए,नौकरी करने के दो मामले सामने आए*
कुड़वार ब्लॉक में शंकर सुवन लघु माध्यमिक विद्यालय व बहलोलपुर में फर्जी दस्तावेजों के जरिए,नौकरी करने के दो मामले सामने आए हैं। जांच में आरोप सत्य पाए गए,जिसके बाद दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब माँगा गया है।वर्ष 2016 में यादवेंद्र यादव ने फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र के जरिए प्रधाना अध्यापक पद पर नियुक्ति हासिल की।विद्यालय प्रबंधक की मिलीभगत से गुमराह कर वेतन भी स्वीकृत करवा लिया।शिक्षिका नंदिता ने स्नातक में 50% से कम अंक होने के बावजूद बीएड किया और उसी के आधार पर नियुक्ति ले ली।नियुक्ति के समय दस्तावेजों का सही से सत्यापन भी नहीं किया गया।विद्यालय प्रबंधक द्वारा बीएसए कार्यालय में की गई शिकायत। जांच में सत्य पाया गया कि दस्तावेज फर्जी थे,नियोजन प्रक्रिया नियमों के विरुद्ध हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दोनों नियुक्तियों की जांच कराई गई।फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने की है।दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया।सूत्र
*जुड़ रही जो आस्था धाम से है,वह गोमती मित्रों के काम से है*
सुल्तानपुर,सीताकुंड धाम जो 12 वर्ष पहले केवल धार्मिक व मृत्योपरान्त होने वाले संस्कारों के निमित्त मात्र स्थान बन कर रह गया था वही सीता कुंड धाम आज पूरे सुल्तानपुर जनपद में आकर्षण का केंद्र बनकर उभरा है और उसका पूरा श्रेय स्थानीय संगठन गोमती मित्र मंडल को जाता है,एक गुमनाम अधिवक्ता मदन सिंह द्वारा छेड़ी गई मुहिम ने देखते-देखते आंदोलन का रूप ले लिया और बदल गई। 13 वर्षों में सीता कुंड धाम की स्थिति, नशेड़ियों व व्यभिचारियों के अड्डे तथा बदहाल सीताकुंड धाम आज भव्यता के उत्कृष्ट स्तर को प्राप्त कर चुका है,सीता उपवन का सृजन पर्यावरण संरक्षण के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है तो हर रविवार शाम होने वाली आरती ने लोगों को माँ गोमती से जोड़ने का काम किया है। दैनिक के साथ-साथ हर रविवार होने वाले सामूहिक श्रमदान में सैंकड़ो की संख्या में गोमती मित्र पूरे स्थल के एक-एक कोने को साफ करते हैं और आने वाले श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाए रखने के लिए निवेदन करते हैं, रविवार 20 जुलाई को होने वाला साप्ताहिक श्रमदान भी प्रातः 6:00 बजे से शुरू होकर 10:00 बजे समाप्त हुआ,उमस भरी गर्मी ने गोमती मित्रों को पसीने से लथपथ व बेहाल कर दिया था, श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, प्रबंधक राजेंद्र शर्मा,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संतकुमार प्रधान,राकेश सिंह दद्दू,मुन्ना सोनी, राजेश पाठक,ओमप्रकाश कसौधन, अजयप्रताप सिंह,राम क्विंचल मौर्या, दिनकर सिंह,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,सेनजीत कसौधन दाऊ,रामु सोनी,आलोक तिवारी,महेश प्रताप, योगेश सिंह,सुजीत कसौधन,जयनाथ, अर्जुन,अभय,आयुष आदि उपस्थित रहे।
*कटका क्लब सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में हरित महाभंडारा का आयोजन पशु चिकित्सालय दियरा बाजार में आयोजित*
सुल्तानपुर,लक्ष्य सेवा समर्पण फाउंडेशन और यूनीक फाउंडेशन व कटका क्लब सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में हरित महाभंडारा का आयोजन पशु चिकित्सालय दियरा बाजार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता लक्ष्य सेवा समर्पण फाउंडेशन के अध्यक्ष अनमोल अग्रहरि ने किया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप उपस्थित जिला परियोजना अधिकारी अभिनंदन प्रताप सिंह ने बताया कि पर्यावरण के संरक्षण में लोगों की अपनी भूमिका है। प्रकृति और मौसमी उत्पादों के साथ तालमेल बिठाकर खाने की आदत से पर्यावरण को काफी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने संस्था के अभियान कि सराहना कि और 200 लोगों को पौधे वितरण किया। इस मौके पर कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि हमें ऐसी खाद्य आदतें विकसित करनी चाहिए जो पर्यावरण के अनुकूल हों और पर्यावरण पर कम दबाव डालें। हमें याद रखना चाहिए कि हमारे पास केवल एक ही पृथ्वी है! इस मौके पर यूनीक फाउंडेशन के संस्थापक डॉ अनूप मिश्र ने बताया कि आइए हम अपने समय की प्रमुख पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए एक सहकारी, सहयोगी और सहभागी दृष्टिकोण अपनाएं। कार्यक्रम का संचालन इरफान खान ने किया। आए अतिथियों के प्रति दीपांकर बरनवाल ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उत्तम, सिरताज सूरज प्रपात सिंह, अंकित, बृजेन्द्र मिश्र, शिव कुमार मिश्र, विकाश अग्रहरि ,अनुज गुप्ता , कोमल राठौर,पारुल श्रीवास्तव,राम आशीष ,निखिल, यशदीप ठठेर , रजत बरनवाल, मोहम्मद जायर क्षेत्रीयवन अधिकारी, फरीद वन दरोगा, मनोज वन रक्षक राम शर्मा सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
*मुख्यमंत्री योजना के तहत बन रहे स्कूल में घटिया सामग्री का इस्तेमाल,डीएम के निर्देश भी बेअसर*
सुल्तानपुर,मुख्यमंत्री योजना के तहत बन रहे स्कूल में घटिया सामग्री का इस्तेमाल,डीएम के निर्देश भी बेअसर।मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत बल्दीराय तहसील के हलियापुर क्षेत्र में 24 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे विद्यालय भवन में भारी अनियमितता सामने आई है। निर्माण कार्य में घटिया ईंट और खराब गुणवत्ता वाली बालू का उपयोग हो रहा है। स्थानीय लोगों और मजदूरों के मुताबिक निर्माण स्थल पर पीली, कमजोर ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार,जैसे ही ईंटें साइट पर गिरती हैं,उन्हें तुरंत पानी से भिगोने के निर्देश दिए जाते हैं ताकि उनका रंग बदलकर अच्छा दिखे और असली गुणवत्ता छिप जाए। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जिलाधिकारी ने इस निर्माण स्थल का निरीक्षण कर ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए थे। लेकिन डीएम के सख्त निर्देशों के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है,जिससे शासन की योजनाओं की साख पर सवाल उठ रहे हैं।
*पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,अस्पताल में करवाया गया भर्ती*
सुल्तानपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़।

पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश शक्ति सिंह उर्फ शाखा और देवदत्त सिंह उर्फ बाबा हुए घायल। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया भर्ती।

पुलिस के अनुसार हत्या की साजिश को अंजाम देने जा रहे थे दोनों बदमाश। दोनों पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक केस हैं दर्ज।

गोसाईगंज थानाक्षेत्र के तियरी मछरौली रोड पर हुई मुठभेड़।
*प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा व राज्य सभा सांसद श्रीमती गीता शाक्य जी उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया*
सुल्तानपुर,'एक करोड़ सेल्फी विथ लाभार्थी' अभियान में अपने संकल्पों से उत्कृष्ट सहभागिता करने वाली महिला शक्ति के सम्मान समारोह कार्यक्रम,द रामायना होटल अयोध्या में प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा व राज्य सभा सांसद श्रीमती गीता शाक्य जी उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा व कार्यक्रम संयोजिक डॉ. ममता पांडेय जी व उत्तर प्रदेश की उत्कृष्ट शीर्ष 18 महिलाओं ने सहभाग किया।
*28 वर्षीय दीपक सोनकर को बदमाशों ने मारी गोली*
सुल्तानपुर 28 वर्षीय दीपक सोनकर को बदमाशों ने मारी गोली।

जांघ में गोली लगने से दीपक सोनकर घायल।

फूफा के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था युवक।

घटना के बाद हमलावर मौके से फरार। सीएचसी से इलाज के लिए भेजा गया जिला अस्पताल।

लंभुआ कोतवाली के धोपाप घाट की घटना।
*दरगाह हजरत अब्बास करबला घासीगंज में जुलूस में 110पंजे का अलम लगाया*
सुल्तानपुर,दरगाह हजरत अब्बास करबला घासीगंज में जुलूस में 110पंजे का अलम लगाया गया शुक्रवार को शाम 7बजे दरगाह हजरत अब्बास अलै0करबला घासी गंज गभड़िया पर एक मजलिस का आयोजन किया गया है। जिसमें पेश ख्वानी सैयद मुजम्मिल व सैयद नजर नकी ने की और मजलिस मौलाना रजी हैदर हैदरी मंगलौर उत्राखण्ड ने पढ़ी। उन्होंने पढ़ा कि हजरत इमाम जैनुल आबदीन अलैहिस्सलाम ऐसे साबिर सब्र करने वाले इमाम थे कि आप हज करने गये थे उनके खैमे में एक ब्यक्ति आया वह बहुत भूखा था उसके पास पैसा भी नहीं था इमाम ने उससे पूछा तुम्हे क्या चाहिए उसने कहा मैं भूखा भी हूँ और पैसा भी नहीं है इमाम ने उसे खाना खिलाया और पैसा भी दिया तब उसने कहा शायद आपने मुझे पहचाना नहीं मैं आपके भाई अली अकबर का कातिल हूँ इमाम जैनुल आबदीन ने कहा वह वक्त तेरा था तूने मेरे साथ ऐसा जुल्म किया आज तू मेरे दरवाजे पर आया है हमारे दर पर जो आता है हम अहले बैत उसे वापस नहीं करते इसके बाद शबीह ताबूत हजरत इमाम जैनुल आबदीन अलैहिस्सलाम निकाला जायेगा ।और 110पंजे के अलम की जियारत करायी गयी ।और अंजुमन असगरिया गोराबारिक अमहट व अंजुमने गुन्चये मजलूमिया शहर सुलतानपुर के साथ साथ अंजुमन शमशीर हैदरी जौनपुर 'अंजुमन फरोगे अजा बाराबंकी' अंजुमन असगरिया सादात उन्नाव' अंजुमन जीतुल अजा अलीगढ़ 'अंजुमन पंजतनी तुराबखानी 'अंजुमन रिजविया हसनपुर' अंजुमन अकबरिया भाईं व सैयद गुलजार रजा दिल्ली नौहा पढी।और मौलाना मुशीर अब्बास खान 'मौलाना मोहम्मद जाफर खान ने'दौराने जुलूस तकरीर की संचालन अनीस जायसी ने किया । यह जुलूस दरगाह हजरत अब्बास गभड़िया पर समाप्त हुआ यह जानकारी हैदर अब्बास खान अध्यक्ष हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिएशन सुलतानपुर ने दी है ।
*मंडी समिति में हुए भ्रष्टाचार की जाँच में मांगे गए साक्ष्य*
सुल्तानपुर,अमहट नवीन मंडी समिति में भ्रष्टाचार के शिकायत की जांच शुरू हो गई। जिसके लिए साक्ष्य मांगा गया है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने साक्ष्य एकत्र करने के लिए मंडी में सुल्तानपुर व्यापारियों के साथ बैठक की। व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने कहा कि मंडी में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत उन्होंने निदेशक मंडी परिषद श्री सिंह से की थी। निदेशक ने डिप्टी डायरेक्टर मंडी समिति को जांच के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी विपिन ने प्रदेश महामंत्री से साक्ष्य मांगे हैं। साक्ष्य एकत्र करने के लिए फल एवं सब्जी व्यापार मंडल के मो.शमीम लइया की अध्यक्षता में बैठक हुई।
*आए दिन सीटी स्कैन मशीन ख़राब,मरीज एवं परिजन परेशान*
सुल्तानपुर,अमहट स्थित ट्राॅमा सेंटर की सीटी स्कैन मशीन का सॉफ्टवेयर फिर क्रैश होने से जांच ठप हो गई। मेडिकल कॉलेज से आए तकनीशियन खामी दुरुस्त करने में असफल रहे। अपनी बारी का इंतजार कर रहे मरीजों एवं परिजनों को हो रही परेशानी और उन्हें निराश होकर घर या तो फिर प्राइवेट सेंटरों पर जाने को मजबूर होना पड़ रहा। मज़बूरी बस कुछ मरीजों ने निजी सेंटर पर जांच कराई तो 3000-3500 रुपये खर्च उन्हें वहां फीस के रूप में देना पड़ा। सीटी स्कैन मशीन की खराबी दूर करने के लिए पुणे से सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को बुलाया गया है। जहाँ सर्वर में खराबी से 35 मरीजों को वहां से वापस लौटना पड़ा। सूत्रों की मानें तो अब मेडिकल कॉलेज के अधिकार में सीटी स्कैन केंद्र का संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत चल रहा।