*कटका क्लब सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में हरित महाभंडारा का आयोजन पशु चिकित्सालय दियरा बाजार में आयोजित*
सुल्तानपुर,लक्ष्य सेवा समर्पण फाउंडेशन और यूनीक फाउंडेशन व कटका क्लब सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में हरित महाभंडारा का आयोजन पशु चिकित्सालय दियरा बाजार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता लक्ष्य सेवा समर्पण फाउंडेशन के अध्यक्ष अनमोल अग्रहरि ने किया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप उपस्थित जिला परियोजना अधिकारी अभिनंदन प्रताप सिंह ने बताया कि पर्यावरण के संरक्षण में लोगों की अपनी भूमिका है। प्रकृति और मौसमी उत्पादों के साथ तालमेल बिठाकर खाने की आदत से पर्यावरण को काफी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने संस्था के अभियान कि सराहना कि और 200 लोगों को पौधे वितरण किया। इस मौके पर कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि हमें ऐसी खाद्य आदतें विकसित करनी चाहिए जो पर्यावरण के अनुकूल हों और पर्यावरण पर कम दबाव डालें। हमें याद रखना चाहिए कि हमारे पास केवल एक ही पृथ्वी है! इस मौके पर यूनीक फाउंडेशन के संस्थापक डॉ अनूप मिश्र ने बताया कि आइए हम अपने समय की प्रमुख पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए एक सहकारी, सहयोगी और सहभागी दृष्टिकोण अपनाएं। कार्यक्रम का संचालन इरफान खान ने किया। आए अतिथियों के प्रति दीपांकर बरनवाल ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उत्तम, सिरताज सूरज प्रपात सिंह, अंकित, बृजेन्द्र मिश्र, शिव कुमार मिश्र, विकाश अग्रहरि ,अनुज गुप्ता , कोमल राठौर,पारुल श्रीवास्तव,राम आशीष ,निखिल, यशदीप ठठेर , रजत बरनवाल, मोहम्मद जायर क्षेत्रीयवन अधिकारी, फरीद वन दरोगा, मनोज वन रक्षक राम शर्मा सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Jul 20 2025, 13:39