*विद्युत् विभाग बिजलेंस का छापा,विद्युत् उपभोक्ता कनेक्शन के लिए अधिकारीयों के चक्कर लगाता रहा*
सुल्तानपुर में बिजली विभाग का अनोखा कारनामा सामने आया है। पहले तो उपभोक्ता को बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया,उदघाटन के कारण जल्दबाजी में विभाग के लोगों ने लाइन तो खिंचवा दिया, लेकिन दो दिन बाद ही विद्युत विभाग की विजलेंस टीम ने चोरी का आरोप लगाकर छापेमारी कर दी, लेकिन बाद में लेन देन कर मामला रफा दफा कर दिया गया। उसी के एवज में विभाग के कुछ पुलिस वाले और विभाग के लोग फ्री में जिम भी करने लगे। वहीं तब से आज तक फरियादी बिजली कनेक्शन के लिए विभाग के चक्कर लगा रहा है।
कनेक्शन तो नहीं मिला बल्कि जिले के सबसे बड़े अधिकारी यानि अधीक्षण अभियंता ने छापेमारी करके एक बाद फिर बिजली चोरी का आरोप लगा डाला और बिजली कनेक्शन तो काट ही दिया, साथ ही लाखों का जुर्माना भी ठोंक दिया,ऐसे में बेचारा उपभोक्ता परेशान है, लेकिन अपनी व्यथा कहे तो कहे किससे।
दरअसल ये मामला है नगर के दरियापुर का। यहीं पर विवेक सोनी ने बीते 6 अप्रैल को फिटनेस एम्पायर के नाम से अपना जिम खोला था। उद्घाटन के पहले वे बिजली कनेक्शन के लिए विभाग पहुंचे, लेकिन विभाग ये कनेक्शन देने से मना कर दिया। बताया गया कि इसी परिसर में एक व्यक्ति द्वारा लाखों का बिजली का बिल बकाया है,जब तक उनका बिल जमा नहीं हो जाता तब तक विवेक सोनी को कनेक्शन नहीं दिया जा सकता। इधर विवेक ने पूरी तैयारी कर ली थी और 6 अप्रैल को उद्घाटन के लिए पूरा सेटअप भी तैयार कर लिया था,लिहाजा उन्होंने विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई। लिहाजा विभाग के लोगों ने आश्वासन देकर लाइन खींच दी। विवेक ने 6 अप्रैल को धूमधाम से उद्घाटन किया।
6 अप्रैल को शुरुआत हुई ही थी कि 8 अप्रैल को वहां विजलेंस की टीम पहुंच गई और चोरी का आरोप लगाने लगी। विवेक ने बहुत समझने का प्रयास किया लेकिन विजलेंस वाले अड़े रहे। किसी तरह एक लाख ले देकर विवेक ने मामला रफा दफा करवाया। इतना ही नहीं विजलेंस टीम के कहने पर कुछ पुलिस वाले और विभाग के लोग फ्री में वहां जिम भी करने लगे।
वहीं बेचारा विवेक सोनी लगातार विभाग के चक्कर लगा रहा था,लेकिन परिसर में बिजली का बिल बकाया होने के चलते उसका आवेदन दो बार खारिज कर दिया गया। बुधवार को अधीक्षण अभियंता दल बल के साथ निरीक्षण करने निकले तो एक बार फिर पूरा काफिला फिटनेस एम्पायर पहुंच गया और अवैध रूप से 12 किलोवाट का भार दिखाकर विद्युत चोरी का केस दर्ज करवा दिया। तब से बेचारा विवेक सोनी परेशान हैं।
वहीं विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता वी के जैन की माने तो फिटनेस एम्पायर पर विद्युत चोरी करते पाया गया जिसके बाद एफआईआर दर्ज करवाया गया। वहीं जब आवेदन को निरस्त करने पर सवाल किया गया तो जांच का विषय बताते हुए अपना पल्ला झाड लिया।
वहीं विजलेंस टीम द्वारा छापेमारी के बाद ले देकर मामले को रफा दफा करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसपर भी जांच करवाने की बात कही।
Jul 20 2025, 10:45