*मुख्यमंत्री योजना के तहत बन रहे स्कूल में घटिया सामग्री का इस्तेमाल,डीएम के निर्देश भी बेअसर*
सुल्तानपुर,मुख्यमंत्री योजना के तहत बन रहे स्कूल में घटिया सामग्री का इस्तेमाल,डीएम के निर्देश भी बेअसर।मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत बल्दीराय तहसील के हलियापुर क्षेत्र में 24 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे विद्यालय भवन में भारी अनियमितता सामने आई है। निर्माण कार्य में घटिया ईंट और खराब गुणवत्ता वाली बालू का उपयोग हो रहा है। स्थानीय लोगों और मजदूरों के मुताबिक निर्माण स्थल पर पीली, कमजोर ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार,जैसे ही ईंटें साइट पर गिरती हैं,उन्हें तुरंत पानी से भिगोने के निर्देश दिए जाते हैं ताकि उनका रंग बदलकर अच्छा दिखे और असली गुणवत्ता छिप जाए। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जिलाधिकारी ने इस निर्माण स्थल का निरीक्षण कर ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए थे। लेकिन डीएम के सख्त निर्देशों के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है,जिससे शासन की योजनाओं की साख पर सवाल उठ रहे हैं।
*पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,अस्पताल में करवाया गया भर्ती*
सुल्तानपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़।

पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश शक्ति सिंह उर्फ शाखा और देवदत्त सिंह उर्फ बाबा हुए घायल। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया भर्ती।

पुलिस के अनुसार हत्या की साजिश को अंजाम देने जा रहे थे दोनों बदमाश। दोनों पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक केस हैं दर्ज।

गोसाईगंज थानाक्षेत्र के तियरी मछरौली रोड पर हुई मुठभेड़।
*प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा व राज्य सभा सांसद श्रीमती गीता शाक्य जी उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया*
सुल्तानपुर,'एक करोड़ सेल्फी विथ लाभार्थी' अभियान में अपने संकल्पों से उत्कृष्ट सहभागिता करने वाली महिला शक्ति के सम्मान समारोह कार्यक्रम,द रामायना होटल अयोध्या में प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा व राज्य सभा सांसद श्रीमती गीता शाक्य जी उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा व कार्यक्रम संयोजिक डॉ. ममता पांडेय जी व उत्तर प्रदेश की उत्कृष्ट शीर्ष 18 महिलाओं ने सहभाग किया।
*28 वर्षीय दीपक सोनकर को बदमाशों ने मारी गोली*
सुल्तानपुर 28 वर्षीय दीपक सोनकर को बदमाशों ने मारी गोली।

जांघ में गोली लगने से दीपक सोनकर घायल।

फूफा के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था युवक।

घटना के बाद हमलावर मौके से फरार। सीएचसी से इलाज के लिए भेजा गया जिला अस्पताल।

लंभुआ कोतवाली के धोपाप घाट की घटना।
*दरगाह हजरत अब्बास करबला घासीगंज में जुलूस में 110पंजे का अलम लगाया*
सुल्तानपुर,दरगाह हजरत अब्बास करबला घासीगंज में जुलूस में 110पंजे का अलम लगाया गया शुक्रवार को शाम 7बजे दरगाह हजरत अब्बास अलै0करबला घासी गंज गभड़िया पर एक मजलिस का आयोजन किया गया है। जिसमें पेश ख्वानी सैयद मुजम्मिल व सैयद नजर नकी ने की और मजलिस मौलाना रजी हैदर हैदरी मंगलौर उत्राखण्ड ने पढ़ी। उन्होंने पढ़ा कि हजरत इमाम जैनुल आबदीन अलैहिस्सलाम ऐसे साबिर सब्र करने वाले इमाम थे कि आप हज करने गये थे उनके खैमे में एक ब्यक्ति आया वह बहुत भूखा था उसके पास पैसा भी नहीं था इमाम ने उससे पूछा तुम्हे क्या चाहिए उसने कहा मैं भूखा भी हूँ और पैसा भी नहीं है इमाम ने उसे खाना खिलाया और पैसा भी दिया तब उसने कहा शायद आपने मुझे पहचाना नहीं मैं आपके भाई अली अकबर का कातिल हूँ इमाम जैनुल आबदीन ने कहा वह वक्त तेरा था तूने मेरे साथ ऐसा जुल्म किया आज तू मेरे दरवाजे पर आया है हमारे दर पर जो आता है हम अहले बैत उसे वापस नहीं करते इसके बाद शबीह ताबूत हजरत इमाम जैनुल आबदीन अलैहिस्सलाम निकाला जायेगा ।और 110पंजे के अलम की जियारत करायी गयी ।और अंजुमन असगरिया गोराबारिक अमहट व अंजुमने गुन्चये मजलूमिया शहर सुलतानपुर के साथ साथ अंजुमन शमशीर हैदरी जौनपुर 'अंजुमन फरोगे अजा बाराबंकी' अंजुमन असगरिया सादात उन्नाव' अंजुमन जीतुल अजा अलीगढ़ 'अंजुमन पंजतनी तुराबखानी 'अंजुमन रिजविया हसनपुर' अंजुमन अकबरिया भाईं व सैयद गुलजार रजा दिल्ली नौहा पढी।और मौलाना मुशीर अब्बास खान 'मौलाना मोहम्मद जाफर खान ने'दौराने जुलूस तकरीर की संचालन अनीस जायसी ने किया । यह जुलूस दरगाह हजरत अब्बास गभड़िया पर समाप्त हुआ यह जानकारी हैदर अब्बास खान अध्यक्ष हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिएशन सुलतानपुर ने दी है ।
*मंडी समिति में हुए भ्रष्टाचार की जाँच में मांगे गए साक्ष्य*
सुल्तानपुर,अमहट नवीन मंडी समिति में भ्रष्टाचार के शिकायत की जांच शुरू हो गई। जिसके लिए साक्ष्य मांगा गया है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने साक्ष्य एकत्र करने के लिए मंडी में सुल्तानपुर व्यापारियों के साथ बैठक की। व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने कहा कि मंडी में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत उन्होंने निदेशक मंडी परिषद श्री सिंह से की थी। निदेशक ने डिप्टी डायरेक्टर मंडी समिति को जांच के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी विपिन ने प्रदेश महामंत्री से साक्ष्य मांगे हैं। साक्ष्य एकत्र करने के लिए फल एवं सब्जी व्यापार मंडल के मो.शमीम लइया की अध्यक्षता में बैठक हुई।
*आए दिन सीटी स्कैन मशीन ख़राब,मरीज एवं परिजन परेशान*
सुल्तानपुर,अमहट स्थित ट्राॅमा सेंटर की सीटी स्कैन मशीन का सॉफ्टवेयर फिर क्रैश होने से जांच ठप हो गई। मेडिकल कॉलेज से आए तकनीशियन खामी दुरुस्त करने में असफल रहे। अपनी बारी का इंतजार कर रहे मरीजों एवं परिजनों को हो रही परेशानी और उन्हें निराश होकर घर या तो फिर प्राइवेट सेंटरों पर जाने को मजबूर होना पड़ रहा। मज़बूरी बस कुछ मरीजों ने निजी सेंटर पर जांच कराई तो 3000-3500 रुपये खर्च उन्हें वहां फीस के रूप में देना पड़ा। सीटी स्कैन मशीन की खराबी दूर करने के लिए पुणे से सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को बुलाया गया है। जहाँ सर्वर में खराबी से 35 मरीजों को वहां से वापस लौटना पड़ा। सूत्रों की मानें तो अब मेडिकल कॉलेज के अधिकार में सीटी स्कैन केंद्र का संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत चल रहा।
*मेडिकल कालेज स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अभद्रता,पीड़ित पेशेंट महिला ने लगाए गंभीर आरोप,न्याय के लिए सड़क पर बैठी, हॉस्पिटल कर्मियों में मचा हड़कंप*
सुल्तानपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक बीमार महिला मेडिकल कालजे के सामने अपने बीमार बेटे को लेकर बीच सड़क पर बैठ गई और हंगामा करने लगी। अपने आपको कैंसर पीड़ित बताने वाली महिला का आरोप है कि उसके बेटे की किडनी खराब है, लेकिन वहां के स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षाकर्मी बेवजह उसे धमकाते रहते थे और आज गंदगी का आरोप लगाकर उसे अस्पताल से भगा दिया। वहीं बीच सड़क पर प्रदर्शन करने की जानकारी जब पुलिस को लगी तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती करवाया। दरअसल उड़ीसा की रहने वाली बबिता कौल प्रदर्शनी में मौत का कुआं में बाइक चलाती थी। उसी में दुर्घटना के चलते वो बुरी तरह घायल हो गई, उसके बाद बीएचयू में उसका इलाज चल रहा था जहां डॉक्टरों ने उसे तत्काल ऑपरेशन करने की सलाह दी और 80 हजार रुपए ऑपरेशन की मांग की। इतना पैसा न होने पर उसे किसी ने बताया कि सुल्तानपुर में 20 हजार में इलाज हो जाएगा। बबिता अपने बेटे राजा कौल को लेकर सुल्तानपुर आ रही थी कि रस्ते में उसके बेटे को तबियत खराब हो गई। बबिता की माने तो बेटा राजा कौल किडनी पेशेंट है। लिहाजा अपना इलाज छोड़ चार दिनों पहले उसने पेशेंट बेटे राजा कौल को स्वशाशी राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया। आरोप है कि वहां के स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षागार्ड उसे अपने बेटे के पास रहने नहीं दे रहे थे। आज खाना खाने के बाद बबीता कौल ने जूठन डेस्टबिन में डाला तो वहां लगे सुरक्षा कर्मियों से एतराज जताया और उसके साथ अभद्रता करने लगे। इसके साथ जबरन उसका डिसचार्ज पेपर बना दिया और बाहर कर दिया। इसी के बाद महिला मेडिकल कॉलेज के सामने बीच सड़क पर बैठ गई और प्रदर्शन करने लगी। वहीं बीच सड़क पर प्रदर्शनकी जानकारी जब पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची महिला पुलिस ने उसे शांत करवाया और तुरंत अस्पताल ले गई।दोबारा उसे भर्ती करवाया। फिलहाल इस मामले मेडिकल कॉलेज के आलाधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।
*न्याय के लिए भटक रहे वृद्ध किसान की मौत,वकील से मिलने पहुंचा था किसान, अचानक जमीन पर गिर पड़ा,अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित किया*
सुलतानपुर में जमीनी विवाद के चलते न्याय की गुहार लगाते-लगाते एक वृद्ध किसान की मौत हो गई। जबलपुर से आए 72 वर्षीय ओमप्रकाश तिवारी कलेक्ट्रेट में वकील से मिलने के दौरान अचानक गिर पड़े। उन्हें तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ओमप्रकाश तिवारी अपने मित्र राधेलाल यादव के साथ जबलपुर से सुलतानपुर आए थे,उनकी पैतृक जमीन धनपतगंज के बहादुरपुर में स्थित है। पिछले चार वर्षों से वे अपनी जमीन के लिए न्याय की गुहार लगा रहे थे। उनका आरोप था कि उनके चचेरे भाइयों ने जमीन अपने नाम करवा ली है। इस मामले में उन्होंने कलेक्ट्रेट से लेकर कमिश्नर तक का दरवाजा खटखटाया। एक दिन पहले उन्हें बल्दीराय भेजा गया,जहां एसडीएम मंजुल मयंक ने कोई सहायता नहीं की। आज वे फिर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और अपनी शिकायत के संबंध में वकील से मिलने वाले थे। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है। उनकी मृत्यु से पहले लिखी गई शिकायत में उन्होंने एसडीएम मंजुल मयंक और न्यायालय के पेशकार नवीन प्रकाश वर्मा पर कार्रवाई की मांग की थी। उनका आरोप था कि पेशकार द्वारा उनकी फाइल पेश नहीं की जा रही थी और उन्हें न्यायालय से भगा दिया गया था।
*विद्युत् विभाग बिजलेंस का छापा,विद्युत् उपभोक्ता कनेक्शन के लिए अधिकारीयों के चक्कर लगाता रहा*
सुल्तानपुर में बिजली विभाग का अनोखा कारनामा सामने आया है। पहले तो उपभोक्ता को बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया,उदघाटन के कारण जल्दबाजी में विभाग के लोगों ने लाइन तो खिंचवा दिया, लेकिन दो दिन बाद ही विद्युत विभाग की विजलेंस टीम ने चोरी का आरोप लगाकर छापेमारी कर दी, लेकिन बाद में लेन देन कर मामला रफा दफा कर दिया गया। उसी के एवज में विभाग के कुछ पुलिस वाले और विभाग के लोग फ्री में जिम भी करने लगे। वहीं तब से आज तक फरियादी बिजली कनेक्शन के लिए विभाग के चक्कर लगा रहा है। कनेक्शन तो नहीं मिला बल्कि जिले के सबसे बड़े अधिकारी यानि अधीक्षण अभियंता ने छापेमारी करके एक बाद फिर बिजली चोरी का आरोप लगा डाला और बिजली कनेक्शन तो काट ही दिया, साथ ही लाखों का जुर्माना भी ठोंक दिया,ऐसे में बेचारा उपभोक्ता परेशान है, लेकिन अपनी व्यथा कहे तो कहे किससे। दरअसल ये मामला है नगर के दरियापुर का। यहीं पर विवेक सोनी ने बीते 6 अप्रैल को फिटनेस एम्पायर के नाम से अपना जिम खोला था। उद्घाटन के पहले वे बिजली कनेक्शन के लिए विभाग पहुंचे, लेकिन विभाग ये कनेक्शन देने से मना कर दिया। बताया गया कि इसी परिसर में एक व्यक्ति द्वारा लाखों का बिजली का बिल बकाया है,जब तक उनका बिल जमा नहीं हो जाता तब तक विवेक सोनी को कनेक्शन नहीं दिया जा सकता। इधर विवेक ने पूरी तैयारी कर ली थी और 6 अप्रैल को उद्घाटन के लिए पूरा सेटअप भी तैयार कर लिया था,लिहाजा उन्होंने विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई। लिहाजा विभाग के लोगों ने आश्वासन देकर लाइन खींच दी। विवेक ने 6 अप्रैल को धूमधाम से उद्घाटन किया। 6 अप्रैल को शुरुआत हुई ही थी कि 8 अप्रैल को वहां विजलेंस की टीम पहुंच गई और चोरी का आरोप लगाने लगी। विवेक ने बहुत समझने का प्रयास किया लेकिन विजलेंस वाले अड़े रहे। किसी तरह एक लाख ले देकर विवेक ने मामला रफा दफा करवाया। इतना ही नहीं विजलेंस टीम के कहने पर कुछ पुलिस वाले और विभाग के लोग फ्री में वहां जिम भी करने लगे। वहीं बेचारा विवेक सोनी लगातार विभाग के चक्कर लगा रहा था,लेकिन परिसर में बिजली का बिल बकाया होने के चलते उसका आवेदन दो बार खारिज कर दिया गया। बुधवार को अधीक्षण अभियंता दल बल के साथ निरीक्षण करने निकले तो एक बार फिर पूरा काफिला फिटनेस एम्पायर पहुंच गया और अवैध रूप से 12 किलोवाट का भार दिखाकर विद्युत चोरी का केस दर्ज करवा दिया। तब से बेचारा विवेक सोनी परेशान हैं। वहीं विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता वी के जैन की माने तो फिटनेस एम्पायर पर विद्युत चोरी करते पाया गया जिसके बाद एफआईआर दर्ज करवाया गया। वहीं जब आवेदन को निरस्त करने पर सवाल किया गया तो जांच का विषय बताते हुए अपना पल्ला झाड लिया। वहीं विजलेंस टीम द्वारा छापेमारी के बाद ले देकर मामले को रफा दफा करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसपर भी जांच करवाने की बात कही।