जहानाबाद की कुमारी मानसी को डॉक्टरेट की उपाधि, शोधकार्य ने बटोरी सराहना
जहानाबाद जिले के काको मोड़ निवासी कुमारी मानसी ने शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए मगध विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट (Ph.D.) की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने हिंदी साहित्य में "डॉ. रामनरेश मिश्र हंस: जीवन और साहित्यिक रचनाओं का विवेचनात्मक अध्ययन" विषय पर अपना शोधकार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
यह शोधकार्य एसएन सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद के हिंदी विभाग के सेवा निवृत्त प्राध्यापक डॉ. उमाशंकर सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। शुक्रवार, 18 जुलाई को आयोजित वायवा में बीएस कॉलेज, दानापुर (पटना) के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) शिवचंद्र सिंह विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने मानसी के शोध की गुणवत्ता की सराहना करते हुए उसे अत्यंत शोधपरक व मौलिक बताया।
डॉ. मानसी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने शोध निर्देशक, परिजनों, मित्रों और सभी शुभचिंतकों का आभार जताया। उन्होंने कहा, “यह उपलब्धि केवल मेरी नहीं, बल्कि पूरे जहानाबाद की है। मुझे गर्व है कि मैं अपने जिले का प्रतिनिधित्व इस रूप में कर सकी।”
इस अवसर पर कॉलेज के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. ब्रजेश कुमार राय सहित प्रो. आनंद कुमार सिंह, डॉ. अम्बे कुमारी, डॉ. परम प्रकाश राय, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. अनुज कुमार तरुण, किरण मैम, प्रो. डॉ. सुबोध कुमार झा सहित अनेक शिक्षाविद उपस्थित रहे।
डॉ. मानसी को बधाई देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह, पीपीएम स्कूल के डायरेक्टर सुनील सिंह, एफएस कॉलेज के प्राचार्य राधेश्याम सिंह सहित जिले के कई बुद्धिजीवियों, विद्यार्थियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दीं।
विशेष रूप से इस अवसर पर एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें साहित्य, संस्कृति और शोध की समकालीन प्रासंगिकता पर वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए।
डॉ. मानसी की इस उपलब्धि से जिले में शैक्षणिक वातावरण को नई प्रेरणा मिली है और उन्होंने साबित किया है कि मेहनत, लगन और दिशा हो तो हर लक्ष्य संभव है।



जहानाबाद,भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत “मेरा युवा भारत” (My Bharat) पहल के तहत जहानाबाद में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक वातावरण में हुआ। 17 जुलाई से शुरू होकर 19 जुलाई तक चले इस लीडरशिप बूट कैंप का आयोजन वाल किंग मैरेज हॉल में किया गया, जिसमें जिले के दर्जनों प्रतिभावान युवाओं ने हिस्सा लिया।
जहानाबाद,कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में आपसी विवाद के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई है। इस घटना में एक बच्ची सुमन कुमारी गोली लगने से घायल हो गई। फिलहाल उसका इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
मुआवज़ा दिलाने की पहल, बिजली व्यवस्था में सुधार को दिए निर्देश
जहानाबाद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत MY Bharat (माय भारत) के तत्वावधान में जहानाबाद में तीन दिवसीय लीडरशिप बूटकैम्प की शुरुआत की गई है। यह आयोजन 17 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा, जिसका उद्देश्य 15 से 25 वर्ष की आयु के युवाओं में नेतृत्व क्षमता को विकसित करना और उन्हें सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक संरचना की गहराई से समझ प्रदान करना है।
जहानाबाद जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से शहर के जाफरगंज स्थित कैशर रिज़वी कॉलोनी में "हर घर झंडा" और "माई बहिन मान योजना" कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैयद कैशर आलम रिज़वी ने किया।

Jul 19 2025, 23:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.4k