मेरा युवा भारत” लीडरशिप कैंप का भव्य समापन, युवा जोश और नेतृत्व क्षमता का दिखा उत्कृष्ट संगम
जहानाबाद,भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत “मेरा युवा भारत” (My Bharat) पहल के तहत जहानाबाद में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक वातावरण में हुआ। 17 जुलाई से शुरू होकर 19 जुलाई तक चले इस लीडरशिप बूट कैंप का आयोजन वाल किंग मैरेज हॉल में किया गया, जिसमें जिले के दर्जनों प्रतिभावान युवाओं ने हिस्सा लिया।
समापन दिवस की शुरुआत सुबह सर्वधर्म प्रार्थना और योगाभ्यास से हुई। इसके बाद प्रतिभागियों ने तीन दिन की अपनी सीख और अनुभव साझा किए। प्रशिक्षकों अविनाश कुमार और राम प्रवेश तिवारी ने प्रशिक्षण के दौरान युवाओं की ऊर्जा, अनुशासन और सीखने की ललक की सराहना करते हुए कहा कि “जहानाबाद जैसी संभावनाओं से भरपूर जगहों पर ऐसे प्रशिक्षण शिविर अत्यंत जरूरी हैं।”
प्रशिक्षण के दौरान लेखपाल राजेश कुमार सिन्हा और स्वयंसेवक विक्रम कुमार ने युवाओं को “युवा मंडल की अवधारणा और माय भारत के सांगठनिक ढांचे” के बारे में जानकारी दी। जिला युवा अधिकारी सुशील करौलिया ने प्रशिक्षण को बेहद सफल बताते हुए युवाओं से कहा कि “गांव-देहात के युवाओं में जो ताकत है, वही भारत का असली भविष्य तय करेगी।” उन्होंने खासकर लड़कियों को आगे आने की प्रेरणा दी और कहा कि शिक्षा, खेल और सामाजिक भागीदारी हर क्षेत्र में उन्हें नेतृत्व करना चाहिए।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अंगवस्त्र, मोमेंटो, बुके और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में सहयोग देने वाले स्वयंसेवकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता परिणाम निम्नलिखित रहे:
यूथ पार्लियामेंट सेशन:
- प्रथम – चैतन्य कुमार
- द्वितीय – अमृता कुमारी
- तृतीय – हर्षवर्धन
आईएफ लीड:
- प्रथम – सूरज कुमार
- द्वितीय – चेतन कुमार
- तृतीय – निशा भारती
ब्लाइंड गोल्ड:
- प्रथम स्थान – समूह संख्या एक
समूह चर्चा:
- प्रथम – समूह संख्या चार
- द्वितीय – समूह संख्या एक
- तृतीय – समूह संख्या दो
जिला युवा अधिकारी सुशील करौलिया, अतिथि हरिशंकर कुमार, राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से विक्रम कुमार, स्वीटी राज, सौरभ कुमार, शुभम कुमार, विष्णु शंकर और वीर कुंवर जैसे समर्पित स्वयंसेवकों को मंच से सम्मानित किया।
इस नेतृत्व प्रशिक्षण ने यह साबित किया कि जहानाबाद के युवाओं में न केवल सीखने की ललक है, बल्कि वे भविष्य में समाज और देश के लिए सार्थक बदलाव के वाहक बन सकते हैं। आयोजन ने स्थानीय युवाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को नई दिशा दी।

जहानाबाद,भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत “मेरा युवा भारत” (My Bharat) पहल के तहत जहानाबाद में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक वातावरण में हुआ। 17 जुलाई से शुरू होकर 19 जुलाई तक चले इस लीडरशिप बूट कैंप का आयोजन वाल किंग मैरेज हॉल में किया गया, जिसमें जिले के दर्जनों प्रतिभावान युवाओं ने हिस्सा लिया।

जहानाबाद,कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में आपसी विवाद के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई है। इस घटना में एक बच्ची सुमन कुमारी गोली लगने से घायल हो गई। फिलहाल उसका इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
मुआवज़ा दिलाने की पहल, बिजली व्यवस्था में सुधार को दिए निर्देश
जहानाबाद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत MY Bharat (माय भारत) के तत्वावधान में जहानाबाद में तीन दिवसीय लीडरशिप बूटकैम्प की शुरुआत की गई है। यह आयोजन 17 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा, जिसका उद्देश्य 15 से 25 वर्ष की आयु के युवाओं में नेतृत्व क्षमता को विकसित करना और उन्हें सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक संरचना की गहराई से समझ प्रदान करना है।
जहानाबाद जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से शहर के जाफरगंज स्थित कैशर रिज़वी कॉलोनी में "हर घर झंडा" और "माई बहिन मान योजना" कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैयद कैशर आलम रिज़वी ने किया।


Jul 19 2025, 21:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
44.4k