BLO शबनम खातून वार्ड नं. 13 में कर रही हैं सराहनीय कार्य, घर-घर जाकर वोटर कार्ड अपडेट का जिम्मा संभाला
स्थानीय लोगों ने कहा – “छोटी दीदी सबके काम में कर रही हैं मदद, हर गली में उनकी मेहनत दिख रही हैजहानाबाद,काको नगर परिषद के वार्ड संख्या 13 में मतदाता सूची सुधार अभियान के तहत बीएलओ (BLO) शबनम खातून की मेहनत और ईमानदारी की चारों ओर सराहना हो रही है। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिलेभर में चल रहे मतदाता पहचान पत्र संशोधन एवं नामांकन कार्य में BLO शबनम खातून ने अपने बूथ संख्या 59 के अंतर्गत प्रत्येक घर तक पहुंचने का बीड़ा उठाया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि BLO खुद उनके घर आकर न सिर्फ फॉर्म दे रही हैं, बल्कि दस्तावेजों की जानकारी भी विस्तार से समझा रही हैं। कई मामलों में उन्होंने खुद फॉर्म भरने में लोगों की मदद की और फॉर्म वापस लेने भी पहुंचीं।
एक निवासी ने बताया, "हमें समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करना है, छोटी दीदी ने खुद आकर बताया, दस्तावेज देखे और मेरा फॉर्म भी खुद भरा। इससे बड़ी मदद क्या हो सकती है?"
वहीं एक बुजुर्ग महिला ने कहा, "पहले तो BLO के दर्शन नहीं होते थे, लेकिन अब सुबह से शाम तक हर गली में BLO घूमती दिखती हैं। जिनके घर बंद होते हैं, वहां बार-बार जाकर मिलती हैं।"BLO शबनम खातून ने बताया कि उन्हें यह जिम्मेदारी जिलाधिकारी के आदेशानुसार सौंपी गई है, जिसे वे पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निभा रही हैं। उन्होंने कहा,
"मैं स्थानीय निवासी हूं, इसलिए लोगों से संवाद करने में सुविधा होती है। मेरा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में सुधार से वंचित न रह जाए।"उन्होंने आगे बताया कि अब तक उन्होंने आधे से अधिक घरों में फॉर्म बांट दिए हैं और कई घरों से फॉर्म वापस भी ले चुकी हैं। कुछ घरों में लोग बाहर गए हुए हैं या ताले लगे हैं, जिससे थोड़ी असुविधा हो रही है, लेकिन फिर भी वह नियमित रूप से सभी घरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं।
ज्ञात हो कि बिहार सहित पूरे देश में चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्रों में सुधार के लिए विशेष अभियान चलाया है, जिसके अंतर्गत फॉर्म 6 (नाम जोड़ना), फॉर्म 7 (नाम हटाना), फॉर्म 8 (संशोधन) आदि को भरवाने की जिम्मेदारी BLO को दी गई है। समय कम और कार्य अधिक होने के कारण BLO की भूमिका बेहद अहम हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि हर BLO शबनम खातून की तरह मेहनत और ईमानदारी से काम करे, तो वोटर लिस्ट में कोई भी गलती नहीं रह जाएगी।
Jul 19 2025, 15:44