उड़ीसा से यूपी लाया जा रहा था एक करोड़ा का गांजा, एसटीएफ ने रास्ते में दबोचा
लखनऊ । उत्तर प्रदेश एसटीएफ को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे चार तस्करों को रायबरेली के गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 101 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई एसटीएफ लखनऊ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से की।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
किशोर कुमार मेहर पुत्र बीरा मणी मेहर निवासी थाना पट्टीपड़ा भगप्लाट, जनपद-सोनपुर उड़ीसा , तुषार महापात्रा पुत्र बद्री प्रसाद महापात्रा निवासी घोडाघाटपड़ा, थाना कोतवाली नगर, जनपद सोनपुर, उडीसा, मानस महापात्रा पुत्र टीटू महापात्रा निवासी मुंडीपडर थाना मनमुन्डा, जनपद बौध उडीसा, कम्पल बगरती पुत्र अकुरा बगरती निवासी बरीगाँव, थाना उलुण्डा, जनपद सोनपुर उड़ीसा है। इनके कब्जे से 101 किलो गांजा, दो कार, चार मोबाइल, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, एक डीएल, 4880 रुपये नकद बरामद किया है।
एसटीएफ को काफी दिनों से तस्करी की मिल रही थी जानकारी
एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाए प्राप्त हो रहीं थी। इसी सबंध में एसटीएफ की एक टीम इनकी तलाश में लगी हुई थी। बुधवार को एसटीएफ टीम जनपद रायबरेली में भ्रमणशील थी। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा राज्य से एक वाहन में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) छिपाकर प्रयागराज के रास्ते उन्नाव जा रहा है। इस सूचना पर निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में में गठित टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी, लालगंज, जनपद रायबरेली को साथ लेकर एनडीपीएस एक्ट के प्राविधानों के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया।
यूपी के विभिन्न जनपदों में महंगे दामों पर गांजा करते थे सप्लाई
गिरफ्तार अभियुक्त किशोर कुमार मेहर ने पूछताछ में बताया कि उसका संगठित गिरोह है, जो उड़ीसा राज्य से कम दामों में गांजा खरीदकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ऊचें दामों पर सप्लाई करता है। इस गिरोह का सरगना यह स्वयं है एवं तुषार, मानस व कम्पल उपरोक्त इसके मुख्य सहयोगी है। इस बार उड़ीसा से गांजा खरीदकर प्रयागराज होते हुए उन्नाव में किसी को देने के लिए जा रहा था।
तीन हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रहे थे गांजा
पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि फतेहपुर रेलवे स्टेशन के पास सोनू सिंह नाम के व्यक्ति को 30 हजार रूपये प्रति किग्रा के हिसाब से देना था। इसके पूर्व में वर्ष 2021 में जबलपुर मध्य प्रदेश से गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना गुरूबक्स गंज रायबरेली में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
Jul 19 2025, 09:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k