मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुफ्त बिजली योजना का जदयू जहानाबाद ने किया स्वागत, बताया ऐतिहासिक कदम

जहानाबाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा का जहानाबाद जिला जनता दल यूनाइटेड ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। इस निर्णय को गरीब, मजदूर, किसान और मध्यमवर्गीय परिवारों के हित में एक संवेदनशील और दूरदर्शी कदम बताया गया।
जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने कहा कि यह घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है जिसमें वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए सतत प्रयासरत हैं। उन्होंने इसे नीतीश कुमार की विकास यात्रा का एक अहम मील का पत्थर बताया और कहा कि इस फैसले से राज्य के लगभग 1.67 करोड़ परिवारों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा और उनके घरेलू बजट पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार पहले ही सात निश्चय योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, नल-जल योजना, वृद्धावस्था पेंशन और महिला सशक्तिकरण जैसी कई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनता को सशक्त कर रही है। अब यह मुफ्त बिजली योजना न केवल राहत देगी, बल्कि ऊर्जा संरक्षण और बिजली के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा देगी।
जदयू जिला इकाई ने कहा है कि वे इस योजना की जानकारी को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर करेंगे, ताकि हर नागरिक इसका लाभ उठा सके और सरकार की नीतियों में भरोसा और मज़बूत हो।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव राजीव नयन उर्फ राजू सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजू पटेल, नरेंद्र किशोर सिंह, चंद्रभानु कुशवाहा, मनोज पटेल, रजनीश कुमार बिक्कू, चंदन शर्मा, राजू निषाद, विनय विद्यार्थी, प्रेम कुमार पप्पू, रणधीर पटेल, रामप्रवेश कुशवाहा, राजेश शर्मा, अजीत शर्मा, मुकुल पटेल सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ताओं ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद और बधाई दी है।
पार्टी ने संकल्प लिया है कि आने वाले दिनों में भी जदयू इसी तरह जनता से जुड़ी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सतत रूप से कार्य करती रहेगी।
Jul 19 2025, 08:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
32.2k