इंटर पास छात्रों को कौशल विकास के क्षेत्र में पारंगत करेगा मुविवि- प्रोफेसर सत्यकाम

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :– उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज और माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के बीच शुक्रवार को शैक्षिक सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए गए।समझौता ज्ञापन के उपरांत दोनों संस्थानों के बीच शैक्षिक सहयोग बढ़ेगा, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण मिलेगा। इस समझौता ज्ञापन के तहत मुक्त विश्वविद्यालय ऐसे पाठ्यक्रम विकसित करेगा जो प्रतिवर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लाखों छात्रों की जरूरतों को पूरा करेंगे।

कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को रोजगार के क्षेत्र में मुक्त विश्वविद्यालय नई दिशा प्रदान करेगा। मुक्त विश्वविद्यालय इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर आने वाले छात्रों को विषय के चयन तथा कौशल विकास के क्षेत्र में भी पारंगत करेगा। यह कार्य मुक्त विश्वविद्यालय अपने सभी 12 क्षेत्रीय केन्द्रों एवं प्रदेश में स्थापित समस्त अध्ययन केन्द्रों के सहयोग से करेगा। जहां यूपी बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की उनकी रुचि के अनुसार विषयों के चयन की काउंसलिंग की जाएगी। जिससे वह अपने कैरियर का उन्नयन कर सकेंगे तथा रोजगार की संभावनाएं तलाशने में उन्हें दिग्भ्रमित नहीं होना पड़ेगा।

इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सचिव श्री भगवती सिंह ने कहा कि दोनों संस्थाओं के बीच एम ओ यू का उद्देश्य छात्रों के बीच शैक्षिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर पारस्परिक सहयोग, शैक्षणिक सहभागिता तथा सांस्कृतिक संपर्क को बढ़ाना है। श्री सिंह ने कहा कि इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की विस्तृत जानकारी मुक्त विश्वविद्यालय के साथ साझा की जाएगी जिससे नए विषयों, नए कार्यक्रमों, कैरियर में उन्नति तथा प्रवेश पूर्व परामर्श कार्यक्रम की जानकारी ईमेल तथा एसएमएस आदि के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाई जा सके और वह इससे लाभान्वित हो सकें।

कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम की उपस्थिति में इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव कर्नल विनय कुमार तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सचिव भगवती सिंह ने समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सतेन्द्र कुमार,अपर सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रोफेसर संजय सिंह तथा श्रीमती पूनम मिश्रा, वित्त अधिकारी, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज उपस्थित रहीं।

प्रयागराज एक्सप्रेस का 41वां जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। भारत की प्रमुख और समयपालन में अव्वल ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस ने बुधवार को अपने 41 वर्ष पूरे कर लिए। इस विशेष अवसर पर प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे अधिकारियों और यात्रियों ने मिलकर ट्रेन का जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाया।

प्रयागराज एक्सप्रेस पहली बार 16 जुलाई 1984 को प्रयागराज (तत्कालीन इलाहाबाद) से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। तब से लेकर आज तक यह ट्रेन अपनी समयबद्धता, सुविधाजनक संचालन और विश्वसनीय सेवा के लिए जानी जाती रही है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को चिह्नित करते हुए प्रयागराज जंक्शन पर भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ट्रेन को विशेष रूप से सजाया गया, कोचों को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से अलंकृत किया गया। जब ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी, तब यात्रियों का गुलाब के फूल और चॉकलेट से स्वागत किया गया। इससे यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और माहौल में उत्सव की भावना भर गई।

सबसे खास पल तब आया जब प्रयागराज एक्सप्रेस के पहले लोको पायलट और पहले टीटी को आमंत्रित किया गया और उनके हाथों केक काटकर ट्रेन को उसके 41वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं। यह दृश्य लोगों के लिए ऐतिहासिक और भावुक क्षण बन गया। यात्रियों और रेलवे कर्मियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस आयोजन को सराहा।

इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने जानकारी दी कि "प्रयागराज एक्सप्रेस का आज 41वां जन्मदिन है। 16 जुलाई 1984 को पहली बार यह ट्रेन प्रयागराज से दिल्ली रवाना हुई थी। यह ट्रेन भारत की सबसे विश्वसनीय और समयबद्ध ट्रेनों में शुमार है।"

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज एक्सप्रेस ने पिछले चार दशकों में लाखों यात्रियों को सुरक्षा और सुविधा के साथ उनके गंतव्य तक पहुँचाया है। यह ट्रेन न केवल प्रयागराज की पहचान बनी है, बल्कि इसके नाम में ही इस शहर की गरिमा और गौरव भी समाहित है।

उर्वरक विक्रेताओं पर छापेमारी, दो लाइसेंस निलंबित, सात को नोट

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :– जनपद के किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ बुधवार को सघन अभियान चलाया गया। 16 जुलाई 2025 को तहसीलवार गठित विशेष टीमों ने जिलेभर के निजी एवं सहकारी उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापेमारी कर जांच की।

जांच के दौरान स्टॉक, रेट बोर्ड, पीओएस मशीन का रिकॉर्ड और मौके पर उपलब्ध भौतिक स्टॉक का मिलान किया गया। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि किसानों को तय दरों पर ही उर्वरक बेचा जाए और उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग न हो।

जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह ने बताया कि जांच में अनियमितताएं मिलने पर मेसर्स सुनीता ट्रेडर्स, कोरांव तथा मेसर्स कृष्णा खाद भण्डार, अमिलिहां, सिरसा, मेजा के उर्वरक बिक्री लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं। वहीं, सात उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें मेसर्स आर.आर. एजेंसी, मेसर्स कुलदीप राज प्रयाग सरन, मेसर्स प्रभु दयाल एंड ब्रदर्स, मेसर्स देव पवन ट्रेडर्स और मेसर्स रामस्वरूप रमेश चंद्र (थोक विक्रेता) शामिल हैं, जिन पर उर्वरकों के रखरखाव एवं भंडारण में अनियमितता पाई गई। इसी प्रकार, मेसर्स किशनलाल खाद भण्डार एवं मेसर्स अखिलेश खाद भण्डार पर अभिलेखों के सही रखरखाव में कमी पाए जाने पर नोटिस जारी की गई है।

अभियान के दौरान कुल 53 उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें संदिग्ध स्टॉक से 26 नमूने एकत्र किए गए। इन नमूनों को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा। यदि नमूने अमानक पाए जाते हैं तो संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी, ओवररेटिंग, टैगिंग तथा अभिलेखों में गड़बड़ी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

नैनी गुरुद्वारा संगत की प्रबंध सेवादार कमेटी के पदाधिकारी की घोषणा

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :– नैनी गुरुद्वारा संगत मे प्रबंध सेवादार कमेटी पदाधिकारीयो की घोषणा मुख सेवादार सुरेंद्र सिंह की तरफ से सावन दी (संगरांद) नू समर्पित दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा नैनी संगत में कीर्तन दिवान मे पदाधिकारीयो को संगत से रूबरू कराते हुए उन्हें अंगवस्त्रम- माल्यार्पण कर जिम्मेदारी सेवादारी प्रदान की।प्रबंध सेवादार कमेटी मे सिंधी- पंजाबी को भी सेवादारी की जिम्मेदारी प्रमुखता से मिली।

उपाध्यक्ष कमल गुलाटी,महामंत्री चरनजीत सिंह,सचिव परमिंदर सिंह बंटी,उपसचिव दवेन्दर सिंह कोषाध्यक्ष सतनाम सिंह,मीडिया प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह,सूचना प्रभारी मनप्रीत सिंह कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री गुरनाम सिंह मरवाह,नवीन सिंधी,सुरजीत सिंह,सुनील सेठी,सरनजीत सिंह,उमाशंकर ऐलानी,जगजीत सिंह गोल्डी,कृष्ण कुमार गुलाटी,मलकियत सिंह विरदी सहित समस्त नैनी गुरुद्वारा संगत।

सरदार पतविंदर सिंह ने बताया कि शब्द कीर्तन,गुरु इतिहास,अरदास,हुक्मनामा के उपरांत गुरु दा लंगर अटूट वरता।

प्रयागराज को सर्वश्रेष्ठ गंगा शहर का खिताब मिलने की लख-लख बधाईया-सरदार पतविंदर सिंह

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :– प्रयागराज दिल्ली मे आयोजित स्वच्छ भारत सर्वेक्षण मे प्रयागराज का ऐतिहासिक क्षण तीन सम्मानित अवार्ड से नगर निगम के महापौर गणेश चन्द्र केशरवानी को शुभकामनाएं व बधाइयां। मेहनत सफल लाई सफाई कर्मचारी शहर को साफ-स्वच्छ बनाए रखने के लिये दिन-रात प्रयत्नशील है पुरे कुम्भ मेला क्षेत्र में भिक्षाटन के रूप में स्वच्छता का संकल्प व वचन लेते रहे सरदार पतविंदर सिंह गंगा-यमुना एवं उसके घाट तट को स्वच्छ रखने का संकल्प के रूप में वचन ले रहे थे आए हुए महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं सेlबताते चलें पिछले 35 वर्षों से माघ मेला,अर्ध कुंभ,कुंभ,अब महाकुंभ मे भी सरदार पतविंदर सिंह भिक्षा के रूप संकल्प-वचन घाट में बैठकर/भ्रमण कर मांग रहे हैं गंगा और यमुना में हो रहे प्रदूषण को लेकर सरदार पतविंदर सिंह महाकुंभ मेले में घूम घूमकर प्ले कार्ड में स्लोगन लिखकर सामाजिक कार्य अपने सहयोगियों के साथ कर रहे हैं।

सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि पैसे नहीं बल्कि गंगा-यमुना और उनके तट को स्वच्छ रखने की मांग करते हैं उन्होंने कहा कि ना पैसा- ना कोई मूल्यवान वस्तु मुझे चाहिए आपसे वचन व संकल्प केअभिलाषी हैं। सरदार पतविंदर सिंह ने लोगों से कहा कि धर्म की नगरी में पान,गुटखा,तंबाकू का नशा ना करें l

सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि बहुत खुशियां प्राप्त हुई है कि प्रयागराज की गरिमा पुरे विश्व मे स्वच्छता के लिए बेहतर पहचान बनी।

स्वच्छता के शिखर में बढ़ रहा अपना प्रयागराज, एक नहीं दो पुरस्कार मिला प्रयागराज को , देश में नं0 1 स्वच्छ शहर बना प्रयागराज

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :–विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के पुरस्कार समारोह में प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी जी ने की सहभागिता ।

1. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024/25 गंगाटाऊन में प्रयागराज बना देश का न 1 शहर,

2. विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेले की सफलता पर प्रयागराज को देश में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

केंद्रीय आवास एवं नगर विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने पुरस्कार से सम्मानित किया

महापौर ने कहा यह सब प्रयागराज के जनता जनार्दन को समर्पित है उन्हीं की मेहनत का परिणाम है

कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश सरकार में नगर विकास मंत्री श्री ए के शर्मा, विशेष सचिव नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश अनुज झा, प्रयागराज नगर निगम के नगर आयुक्त सीलम साई तेजा, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने "जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित" विषयक प्रभात-फेरी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :–भूगर्भ जल के महत्व के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 16 जुलाई से 22 जुलाई-2025 के मध्य भूजल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 16-07-2025 को भूजल सप्ताह के शुभारंभ पर श्जल सुरक्षित तो कल सुरक्षितश् विषय बिन्दु पर केन्द्रित प्रभात-फेरी भूगर्भ जल विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग के तत्वाधान में चन्द्रशेखर आज़ाद पार्क (कम्पनी बाग) से मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गयी जो हिन्दु हास्टल, मनमोहन पार्क, लक्ष्मी चौराहा होते हुए विकास भवन में समाप्त हुयी जिसमें भूगर्भ जल विभाग, लघु सिंचाई विभाग के कार्मिकों के अतिरिक्त राजकीय इण्टर कालेज के अध्यापक एवं छात्र तथा विभिन्न विभाग के कार्मिकों एवं स्वयं सेवी संगठनों ने प्रतिभाग किया। भूजल संरक्षण को प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु भूगर्भ जल विभाग द्वारा विकास भवन में स्थापित करायी गयी सेल्फी प्वांइट पर प्रतिभागियों द्वारा सेल्फी ली गयी तथा हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर किये गये।

भूजल संरक्षण हेतु श्री रविशंकर पटेल, हाइड्रोलाजिस्ट, श्री कुमार गौरव, सहायक अभियन्ता एवं श्री अविरल सिंह, हाइड्रोलाजिस्ट द्वारा शपथ दिलायी गयी। सार्वजनिक स्थलों पर भूजल संरक्षण हेतु जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के उदद्ेश्य से जल संरक्षण एवं संचयन से सम्बन्धित जानकारी दी गयी तथा पम्फ्ल्ेाट, इत्यादि का वितरण किया गया। भूजल सप्ताह 16 से 22 जुलाई तक विभिन्न विभागों/संस्थानों द्वारा जल संरक्षण हेतु विशेष प्रयास एवं जनमानस के जल संरक्षण हेतु जागरूक करने पर बल दिया जायेगा।

योगी सरकार में गरीबों पर कहर बरपा रहे है भूमाफिया

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली वर्तमान केन्द्र व राज्य की योगी सरकार में क्षेत्रीय भूमाफिया गरीबों पर कहर बरपा रहे है और थाने पर फरियादी नाक रगड़कर रख दे किन्तु थाने के प्रभारी उसी की सुनते है जिधर से क्षेत्रीय दलालों से कुछ न कुछ सुविधा शुल्क के नाम आर्थिक व्यवस्था बन जाती हैं। बात है गंगानगर की तहसील सोरांव के अन्तर्गत आने वाला थाना नवाबगंज स्थित ग्रामसभा निन्दूरा निवासिनी गंगा देवी पत्नी राम नारायन की।

गंगा देवी अनुसूचित जाति जिसकी उपजाति चमार है के पति राम नारायन की भूमिधरी जमीन आराजी संख्या 1974 रकबा 0.2529 हेक्टे. स्थित मौजा निन्दूरा, परगना नवाबगंज, तहसील सोरांव, जिला प्रयागराज पर बतौर भूमिधर काबिज व दाखिल है। उपरोक्त भूमि लाल गोपालगंज टाउन एरिया में सड़क के किनारे स्थित है जिससे इसका महत्व बढ़ गया है।

गंगा देवी अपनी भूमि सड़क की तरफ से पांच कमरो का निर्माण कर अपने परिवार के साथ रहती है और शेष भूमि में कृषि कार्य करती है। प्रार्थिनी की उपरोक्त भूमि को अयोध्या प्रसाद केसरवानी पुत्र अज्ञात व भोला मौर्या पुत्र अज्ञात निवासीगण लाल गोपालगंज थाना नबावगंज जो प्लाटिंग का काम करते है और गंगा देवी से अवैध ढंग से खरीदना चाहते है। गंगा देवी द्वारा विक्रय न करने पर जबरजस्ती प्रार्थिनी के उपरोक्त भूमि कब्जा करने की नियति से विपक्षीगण उसकी भूमिधरी भूमि पर से जबरजस्ती रास्ते का निर्माण करना चाहते है। यदि वे ऐसा कर लेगे तो प्रार्धिनी की अपूर्णनीय क्षति होगी।

विपक्षी अयोध्या प्रसाद केसरवानी अपने सहयोगियों के साथ दिनांक 03 जुलाई2025 को अपराह्न 02 बजे ट्रैक्टर की ट्राली से मिट्टी भर भरकर लाते है और प्रार्थनी की भूमि से जबरजस्ती रास्ता बनाने लगते है। मना करने पर विपक्षीगण लात घूसो से प्रार्थनी व उसके पति को जमीन पर पटक कर मरने लगते है और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए की चमारन सियारन तुम्हारी ये मजाल रास्ता नहीं देगी ? रास्ता तो तुम्हारे सीने पर चढ़कर निकाल लेंगे। ज्यादा उछलो कूदोगी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। जान से मारने की धमकी देते हुए कहे कि तुम हमको अपनी जमीन दे दो नही तो तुम्हें असली चमार बना दूँगा।

प्रार्थनी अनुसूचित जाति की निःसहाय गरीब महिला है और विपक्षी दबंग और पैसे वाले है और अनुसूचित जाति का ही जानकार अत्याचार कर रहे है। प्रार्थनी उपरोक्त विपक्षीगण अयोध्या प्रसाद केसरवानी आदि के विरूद्ध उचित धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त के जाकर न्याय की गुहार लगाई है और उचित धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु थानाध्यक्ष नवाबगंज को आदेशित करने की कृपा भी की है ताकि प्रार्थिनी की भूमि पर अवैध कब्जा करने से रोका जा सके। न्याय नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री आवास पर बैठेगी अनशन पर।

भाकियू औनू की सदस्यता अभियान हुआ सम्पन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह,करछना तहसील के अंतर्गत कोशगढ़ में भारतीय किसान यूनियन औनू के प्रयागराज के सभी पदाधिकारियों ने मंगलवार को भगवान भोले नाथ का कोशगढ़ के प्रसिद्ध मन्दिर में दर्शन किया भगवान भोले नाथ के आशिर्वाद के साथ सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया इस सदस्यता अभियान में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया जिसमें मेजा तहसील के चौकी गांव के रहने वाले किसान नेता जो कि पहले भारतीय किसान यूनियन किसान गुट के पदाधिकारी रहे किसी कारण बस उस संगठन में इस्तीफा दे दिया 15 जुलाई 2025 को भारतीय किसान यूनियन औनू जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर सुनील सिंह है जिसमें राम सिरोमणी तिवारी को प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश के रूप में मनोनीत किया गया है। इस मनोनयन से संगठन के सभी पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

राम सिरोमणी तिवारी ने अपने बयान में कहा कि वे संगठन में किसानों की सेवा करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं और अपने पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। ठाकुर कृष्णराज सिंह ने राम सिरोमणी तिवारी को बधाई देते हुए कहा कि आप जैसे साथियों की संगठन को आवश्यकता है और अब वह दिन दूर नहीं जब पूरे भारत वर्ष में किसानों का अखण्ड राज होगा।

गुड्डू यादव ने भी इस निर्णय के लिए बधाई देते हुए कहा कि आशा है कि राम सिरोमणी तिवारी की नियुक्ति से संगठन को नई ऊंचाइयां मिलेंगी और किसानों के हितों की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस मौके पर सैनिक प्रकोष्ठ मण्डल अध्यक्ष अखिलेश यादव, मण्डल मीडिया प्रभारी मनीष कुमार श्रीवास्तव ,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सुमन अवस्थी, प्रयागराज जिलाध्यक्ष एपी पाण्डेय, महिला मोर्चा प्रयागराज जिलाध्यक्ष बविता गौतम, विजय कुमार यादव ब्लाक अध्यक्ष कौंधियारा तथा सैकड़ो किसान साथी उपस्थित रहे। जय जवान जय किसान!

ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पर्यावरण व यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

प्रयागराज। अवस्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइन्स में भागीरथ सहयोग सेवा संस्थान के द्वारा पर्यावरण कार्यशाला आयोजित की गई ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यातायात निरीक्षक / सड़क सुरक्षा मित्र पवन कुमार पांडेय रहे ।अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार द्वारा की गई ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज साधक नितीश शुक्ल का सानिध्य प्राप्त हुआ। आगत अतिथियों का सम्मान संस्थान के सचिव अवनीश सिंह चंदेल ने किया ।अपने उद्बोधन में पवन कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों की सुप्त चेतना को जागृत कराने का आह्वान किया । शिक्षा के साथ संस्कार और सजगता मानवीयता की परिभाषा है ऐसा पवन पांडेय ने सम्बोधन में कहा ।विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने समूची सभा को सम्बोधित करते हुए उनमें ऊर्जा का संचार किया ।

प्रधानाचार्य ने संस्थान के कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अभियान "एक पेड़ माँ के नाम" के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग करते हुए प्रधानाचार्य ने संस्थान के कार्यो के प्रति गर्वोक्ति प्रकट की|संस्थान के सचिव अवनीश सिंह चंदेल ने आए हुए अतिथि गण के प्रति आभार व्यक्त कर उनका भविष्य में भी सर्वविध सहयोग एवं योगदान की आकांक्षा व्यक्त किया ।

कार्यक्रम का संचालन मृदुल बाजपेयी द्वारा किया गया संचालन में उत्कृष्टता एवं समाज मे उत्तमोत्तम कार्यो के लिए प्रदेश सरकार के प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया|कार्यक्रम में प्रदेश शासन के प्रशस्ति पत्र द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में महनीय योगदान हेतु प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार को सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट भूमिका हेतु व्यवस्था प्रमुख दीपक यादव, विभागाध्यक्ष संस्कृत सरोज कुमार द्विवेदी एवं हरेकृष्ण त्रिपाठी तथा प्रांतीय खेल कूद प्रमुख अजीत सिंह को सम्मानित किया गया।