*क्यों ना हो गोमती मित्रों पे गर्व, रहते हैं मुस्तैद चाहे हो कोई पर्व*
सुल्तानपुर,सीताकुंड धाम का जिक्र जब सुल्तानपुर में होता है तो सबसे पहले लोगों के जेहन में उभरती है गोमती मित्रों की तस्वीर,वह जानते हैं कि जब भी सीता कुंड धाम पहुंचेंगे गोमती मित्र जरूर मिलेंगे चाहे सफाई करते चाहे व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करते हुए।
शुक्रवार को सप्तमी के व्रत पर्व के दिन चूंकि भोर में 4:00 बजे से ही महिलाओं का सीता कुंड धाम पहुंचना शुरू हो जाता है तो प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने गोमती मित्रों को पहले ही निर्देश दे रखा था की जो भी गोमती मित्र सीता कुंड पहुंच सकें वे प्रातः ही पहुंच कर स्वच्छता व सुरक्षा दोनों ही दृष्टि से मुस्तैद रहें और वही हुआ भी,4:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक तक गोमती मित्र सीताकुंड धाम पर मौजूद रहे, धाम पहुंची हुई महिलाओं को गोमती मित्रों ने हर रविवार शाम होने वाली आरती में उपस्थित रहने व स्वच्छता बनाए रखने के लिये निवेदन किया।
सीता उपवन का भ्रमण भी इच्छुक महिलाओं को कराया गया,पूरे समय मौजूद रहने वालों में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी, प्रबंधक राजेंद्र शर्मा,महिला मण्डल से अन्नपूर्णा शर्मा,मिथलेश पाण्डेय, राधा मौर्या,अंजू श्रीवास्तव,किरण सिंह, आरती संयोजक दिनकर सिंह, सह-संयोजक राकेश सिंह दद्दू,राजेश पाठक, मुन्ना सोनी,राम क्विंचल मौर्य, सेनजीत कसौधन,आलोक तिवारी, विपिन सोनी,सुजीत कसौधन आदि थे।

सुल्तानपुर,सीताकुंड धाम का जिक्र जब सुल्तानपुर में होता है तो सबसे पहले लोगों के जेहन में उभरती है गोमती मित्रों की तस्वीर,वह जानते हैं कि जब भी सीता कुंड धाम पहुंचेंगे गोमती मित्र जरूर मिलेंगे चाहे सफाई करते चाहे व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करते हुए।
शुक्रवार को सप्तमी के व्रत पर्व के दिन चूंकि भोर में 4:00 बजे से ही महिलाओं का सीता कुंड धाम पहुंचना शुरू हो जाता है तो प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने गोमती मित्रों को पहले ही निर्देश दे रखा था की जो भी गोमती मित्र सीता कुंड पहुंच सकें वे प्रातः ही पहुंच कर स्वच्छता व सुरक्षा दोनों ही दृष्टि से मुस्तैद रहें और वही हुआ भी,4:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक तक गोमती मित्र सीताकुंड धाम पर मौजूद रहे, धाम पहुंची हुई महिलाओं को गोमती मित्रों ने हर रविवार शाम होने वाली आरती में उपस्थित रहने व स्वच्छता बनाए रखने के लिये निवेदन किया।
सीता उपवन का भ्रमण भी इच्छुक महिलाओं को कराया गया,पूरे समय मौजूद रहने वालों में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी, प्रबंधक राजेंद्र शर्मा,महिला मण्डल से अन्नपूर्णा शर्मा,मिथलेश पाण्डेय, राधा मौर्या,अंजू श्रीवास्तव,किरण सिंह, आरती संयोजक दिनकर सिंह, सह-संयोजक राकेश सिंह दद्दू,राजेश पाठक, मुन्ना सोनी,राम क्विंचल मौर्य, सेनजीत कसौधन,आलोक तिवारी, विपिन सोनी,सुजीत कसौधन आदि थे।

जनपद सुल्तानपुर के चांदपुर सैदोपट्टी गांव के विकास कार्यों में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर डीएम ने प्रधान का वित्तिय एवं प्रशासनिक अधिकारी को सीज करने व सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिए है।
विकासखंड कुड़ेभार की ग्राम पंचायत चांदपुर सैदोपट्टी में विभिन्न कार्यों में अनियमितता करने की शिकायत की गई थी। जिसपर जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच अधिकारी के लिए नियम बनाया था, जांच अधिकारी की स्थली जांच में मनरेगा से चक मार्ग का निर्माण, इंटरलॉकिंग सहित अन्य कार्यों के नाम प्रति 28 लाख रुपये का सरकारी धन का दुरूपयोग करने का मामला प्रकाश में आया है। :-सूत्र
सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय हलियापुर में आंगनबाड़ी केंद्र पर वितरण के लिए मई में पहुंचा पुष्टाहार को सीडीपीओ कार्यालय का लिपिक दो माह से स्टोर में दबाए रखा था! इस बीच चने की दाल खराब होते देखकर उसे केंद्र पर वितरण के लिए भेज दिया गया। डीपीओ ने लिपिक श्री सिंह पर कार्रवाई के लिए निदेशालय को लिखा है पत्र!
कार्यक्रम अधिकारी शरद त्रिपाठी ने जांच के लिए सीडीपीओ बल्दीराय अजीत कुमार को भेजा था। जहाँ सीडीपीओ की जांच में मिला कि नैफेड ने पुष्टाहार सात मई को उपलब्ध करा दिया था। आरोपी लिपिक श्री सिंह ने वितरण मई में कराने के बजाय जुलाई में कराया। जिसके कारण दो माह में चने की दाल खराब हो गई।
उसके बावजूद केंद्रों पार सप्लाई करवा दिया!दाल पैकेट में सड़ी दिखने पर केंद्र की आंगनबाड़ी कल्लन ने आपत्ति दर्ज कराई थी।
सुल्तानपुर,वन विभाग ने पकड़ा बिना लाइसेंस का हाथी,जेल में महावत,वन विभाग रोजाना दे रहा 5 किलो आटे की रोटी,साथ-साथ फल-सब्जी इत्यादि! सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थानाक्षेत्र में वन विभाग ने एक बिना लाइसेंस के हाथी को पकड़ा है।हाथी को हलियापुर क्षेत्र में एक पेड़ से बांधकर रखा गया है। जहाँ वन विभाग और स्थानीय लोग मिलकर हाथी की देखभाल अच्छे से कर रहे हैं!
मथुरा से आए पशु चिकित्सक डॉ. प्रमोद राजपूत की देखरेख में हाथी का नियमित चेकअप किया जा रहा है। हाथी को रोजाना पांच किलो आटे की रोटियां,हरी सब्जियां,फल,केला,खीरा और सेब खिलाए जा रहे हैं। इसके अलावा पीपल और बेल की पत्तियां तथा बाजरा भी दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने गूलर,पीपल,खीरा,लौकी और केले की व्यवस्था की है।
घटना की जानकारी के अनुसार, अयोध्या जिले के भीखम का पुरवा निवासी महावत रोजन हाथी को देवलपुर के अवनीश कुमार यादव के पास ले जा रहा था। हलियापुर के पास वन विभाग की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। लाइसेंस नहीं होने के कारण महावत को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बुधवार को कोर्ट ने महावत की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी।
*सुल्तानपुर पुलिस की शानदार पहल*
सुल्तानपुर,पारस पट्टी निवासी दलित किसान संतकुमार सोनकर की बैनामा शुदा जमीन कटका अम्बेडकर नगर मार्ग पर बौरा जगदीशपुर तहसील जयसिंहपुर में मुख्य मार्ग पर स्थित है।जमीन के लबे सड़क और कीमती होने के कारण स्थानीय भूमाफिया अपने चहेतों को जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करवा कर अच्छी रकम वसूलने के फिराक में है। संतकुमार पिछले छ: वर्षों से लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं और अंत में गुरुवार को जिलाधिकारी महोदय से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया है,जिलाधिकारी महोदय ने इन्साफ दिलाने का भरोसा दिया है। अब देखना होगा किसान को न्याय मिलता है या हर बार की तरह आश्वासन।
सुल्तानपुर,कलेक्ट्रेट सभागार में उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं जनपद के थोक उर्वरक व्यवसाईयों के साथ बैठक में सख्त दी गई हिदायत। बैठक का मुख्य बिंदु कृषकों को निर्धारित मूल्य पर बिना टैगिंग के रासायनिक उर्वरक को उपलब्ध कराना एवं जमाखोरी तथा कालाबाजारी रोक लगाना था। बैठक में कुल 32 लोगों ने प्रतिभाग किया।
जनपद के 14 थोक विक्रेता तथा 13 कंपनी प्रतिनिधि थे,अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी कंपनियों को बड़े ही कठोर शब्दों में हिदायत दी गई,कि वह रासायनिक उर्वरकों के साथ किसी भी तरह की टैगिंग ना करें,यदि टैगिंग की सूचना प्राप्त होगी तो संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उन्हें जनपद से ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा। इसी प्रकार थोक विक्रेताओं को भी हिदायत दी गई कि यदि खुदरा विक्रेता के स्तर पर ओवररेटिंग अथवा टैगिंग का मामला प्रकाश में आता है तो इसमें उनकी भी जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी एवं उनका लाइसेंस निरस्त किया जायेगा।
जिला उप क़ृषि निदेशक रामाश्रय यादव एवं जिला क़ृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने भी सभी व्यवसाईयों को अपने प्रतिष्ठान पर रेट बोर्ड एवं स्टाक बोर्ड प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा, नहीं तो उनका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
कलेक्ट्रेट सभागार में उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं जनपद के थोक उर्वरक व्यवसाईयों के साथ बैठक में सख्त दी गई हिदायत। बैठक का मुख्य बिंदु कृषकों को निर्धारित मूल्य पर बिना टैगिंग के रासायनिक उर्वरक को उपलब्ध कराना एवं जमाखोरी तथा कालाबाजारी रोक लगाना था। बैठक में कुल 32 लोगों ने प्रतिभाग किया।
जनपद के 14 थोक विक्रेता तथा 13 कंपनी प्रतिनिधि थे,अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी कंपनियों को बड़े ही कठोर शब्दों में हिदायत दी गई,कि वह रासायनिक उर्वरकों के साथ किसी भी तरह की टैगिंग ना करें,यदि टैगिंग की सूचना प्राप्त होगी तो संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उन्हें जनपद से ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा। इसी प्रकार थोक विक्रेताओं को भी हिदायत दी गई कि यदि खुदरा विक्रेता के स्तर पर ओवररेटिंग अथवा टैगिंग का मामला प्रकाश में आता है तो इसमें उनकी भी जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी एवं उनका लाइसेंस निरस्त किया जायेगा।
सभी व्यवसाईयों को अपने प्रतिष्ठान पर रेट बोर्ड एवं स्टाक बोर्ड प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा, नहीं तो उनका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
Jul 18 2025, 17:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
126.1k