जज्बे को सलाम! 80 वर्षीय बुजुर्ग रामनाथ प्रसाद ने बाढ़ के बीच निभाया कर दायित्व, कमर तक पानी में चलकर पहुंचे ITR भरने
जहानाबाद,जहां बाढ़ ने लोगों का जनजीवन ठप कर दिया है, वहीं जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड से एक प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है। 80 वर्षीय बुजुर्ग रामनाथ प्रसाद ने अपने कर्त्तव्यबोध और अनुशासन का ऐसा उदाहरण पेश किया, जिसने पूरे जिले का ध्यान खींचा है। बाढ़ के बावजूद वे कमर तक पानी में चलकर जहानाबाद के आयकर कार्यालय पहुंचे ताकि वे समय पर अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल कर सकें।
रामनाथ प्रसाद, जो एक सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, वर्षों से नियमित रूप से खुद ही अपना ITR दाखिल करते आ रहे हैं। इस वर्ष बाढ़ के कारण परिवार वालों ने उन्हें रोका, लेकिन वे अपने निर्णय पर अडिग रहे। उन्होंने कहा, “कर्तव्य में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। जब सरकार हमसे समय पर टैक्स भरने की अपेक्षा करती है, तो यह हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम समय पर अपना फर्ज निभाएं।”
इस अभूतपूर्व संकल्प के साथ रामनाथ बाबू बाढ़ग्रस्त गलियों से होते हुए किसी तरह बस स्टैंड तक पहुंचे और फिर स्थानीय साधनों से आयकर अधिवक्ता मनोज कुमार सिन्हा के पास होरिलगंज, जहानाबाद स्थित आवास पहुँचे, जहाँ उन्होंने अपनी ITR दाखिल की।
मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि, “जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया, तब हम चौंक गए। इतनी उम्र और इतना पानी, लेकिन उनके चेहरे पर फर्ज निभाने का संतोष साफ झलक रहा था।”
रामनाथ बाबू का यह जज्बा अब पूरे जहानाबाद में चर्चा का विषय बन गया है। जहां एक ओर लोग मौसम और आपदा का बहाना बनाकर जिम्मेदारियों से बचते हैं, वहीं रामनाथ बाबू ने यह सिखाया कि नागरिक कर्तव्य किसी भी परिस्थिति में प्राथमिकता होनी चाहिए।
उनकी इस मिसाल को "कर्तव्यनिष्ठ नागरिकता की जीवंत तस्वीर" कहा जा रहा है, और आम जनमानस इसे प्रेरणास्रोत के रूप में देख रहा है।




जहानाबाद, बिहार सरकार द्वारा 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक बिजली निःशुल्क देने के निर्णय का जदयू बिहार के राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य निरंजन केशव प्रिंस ने जोरदार स्वागत किया है। उन्होंने इस निर्णय को ऐतिहासिक, जनहितैषी और दूरदर्शी बताया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस साहसिक एवं संवेदनशील फैसले के लिए धन्यवाद व बधाई दी।
जहानाबाद तलवारबाजी संघ की टीम पटना के लिए रवाना हुई, जहां 18 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में वह हिस्सा लेगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर तीनों वर्गों में किया जा रहा है।
जहानाबाद, नगर फीडर संख्या-01 से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं को आज रात अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति से वंचित रहना पड़ेगा। विद्युत उपकेंद्र, जहानाबाद से प्राप्त सूचना के अनुसार, यह शटडाउन 15 जुलाई (मंगलवार) की रात 10:00 बजे से लेकर मध्यरात्रि 12:30 बजे तक प्रभावी रहेगा।
प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए देवनंदन प्रसाद यादव
जहानाबाद, जिले में इंडस्ट्रियल फीडर निर्माण कार्य के चलते 33 के.वी. काको फीडर एवं 11 के.वी. 4 नंबर फीडर (शहरी क्षेत्र) की विद्युत आपूर्ति रविवार, दिनांक 13 जुलाई 2025 को सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक अस्थायी रूप से स्थगित रहेगी।
जहानाबाद शहर के उत्तरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में प्रथम आंतरिक परीक्षा (फर्स्ट इंटर्नल एग्जाम) के परिणाम के साथ अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। परीक्षा में विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करने पर विद्यालय प्रशासन एवं अभिभावकों में हर्ष का माहौल रहा।
जहानाबाद वाणावर श्रावणी मेला, 2025 के उद्घाटन समारोह को लेकर मीडिया के कुछ माध्यमों में प्रोटोकॉल उल्लंघन से जुड़ी खबरों पर जिला प्रशासन जहानाबाद ने कड़ा ऐतराज जताया है। प्रशासन ने इन खबरों को पूरी तरह से तथ्यहीन, भ्रामक और निराधार बताया है।
Jul 18 2025, 16:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
31.0k